MG Hector के Super ट्रिम की बिक्री कंपनी ने की बंद, अब Shine ट्रिम होगा इसका मिड-स्पेक वैरिएंट

MG Motor India की MG Hector SUV भारतीय बाजार की एक लोकप्रिय एसयूवी है। लेकिन अब कंपनी ने इसके लाइअप में अपडेट किया है और इसके सेकेंड-टू-बेस Super ट्रिम की बिक्री को बंद कर दिया है। कंपनी इस वैरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में बेच रही है।

MG Hector के Super ट्रिम की बिक्री कंपनी ने की बंद, अब Shine ट्रिम होगा इसका मिड-स्पेक वैरिएंट

MG Hector SUV के Super ट्रिम के बंद हो जाने के बाद अब यह SUV सिर्फ चार ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिनमें Style, Shine, Smart और Sharp शामिल हैं। Super ट्रिम के बंद होने का एक कारण नए मिड-स्पेक Shine का हाल ही में पेश किया माना जा रहा है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

MG Hector के Super ट्रिम की बिक्री कंपनी ने की बंद, अब Shine ट्रिम होगा इसका मिड-स्पेक वैरिएंट

बता दें कि Super ट्रिम को भी कंपनी ने 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किया था, हालांकि कंपनी ने इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया था। वहीं दूसरी ओर Shine ट्रिम में सीवीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का विकल्प नहीं मिलता है।

MG Hector के Super ट्रिम की बिक्री कंपनी ने की बंद, अब Shine ट्रिम होगा इसका मिड-स्पेक वैरिएंट

Hector SUV का Shine ट्रिम की कीमत Super ट्रिम से 30,000 रुपये से 50,000 रुपये तक ज्यादा है। हालांकि इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें स्मार्ट-की, कीलेस एंट्री, क्रोम-फिनिश्ड डोर हैंडल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग और ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

MG Hector के Super ट्रिम की बिक्री कंपनी ने की बंद, अब Shine ट्रिम होगा इसका मिड-स्पेक वैरिएंट

Hector के Super ट्रिम के बंद होने के बाद, पेट्रोल और डीजल लाइनअप में बेस-स्पेक वैरिएंट Style से Shine को खरीदने के लिए अब खरीदारों को क्रमशः 1 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। इसके अलावा अगर आप माइल्ड-हाइब्रिड वाला वैरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो आपको Smart ट्रिम खरीदना होगा।

MG Hector के Super ट्रिम की बिक्री कंपनी ने की बंद, अब Shine ट्रिम होगा इसका मिड-स्पेक वैरिएंट

माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ अब Smart ट्रिम एंट्री-लेवल वैरिएंट हो गया है, जिसकी कीमत 16.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके मुकाबले माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम वाले Super वैरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। Super ट्रिम साल 2019 में भारत में Hector के लॉन्च होने के बाद पेश किया गया था।

MG Hector के Super ट्रिम की बिक्री कंपनी ने की बंद, अब Shine ट्रिम होगा इसका मिड-स्पेक वैरिएंट

गौरतलब है कि MG Hector के Super वैरिएंट को दो इंजन विकल्प 1.5-लीटर पेट्रोल (143 बीएचपी पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 बीएचपी पावर और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क) के साथ बेचा जा रहा था। इस एसयूवी के चुनिंदा वैरिएंट पर वैकल्पिक 6-स्पीड डीसीटी या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल इंजन मिलता है।

MG Hector के Super ट्रिम की बिक्री कंपनी ने की बंद, अब Shine ट्रिम होगा इसका मिड-स्पेक वैरिएंट

Hector के Super ट्रिम के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री और एलईडी लाइटिंग मिलती थीं। सेफ्टी के नजरिये से इस ट्रिम में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलता था।

MG Hector के Super ट्रिम की बिक्री कंपनी ने की बंद, अब Shine ट्रिम होगा इसका मिड-स्पेक वैरिएंट

MG Motor India अपनी Hector SUV को मौजूदा समय में 13.50 लाख रुपये से 19.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है। बाजार यह कार Tata Harrier, Jeep Compass, Mahindra XUV700, Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun के हायर वैरिएंट से मुकाबला करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg hector super trim discontinued details
Story first published: Friday, September 24, 2021, 18:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X