एमजी हेक्टर ‘शाइन’ 12 अगस्त को होगी लाॅन्च, मिड ट्रीम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

एमजी मोटर इंडिया आगामी 12 अगस्त को हेक्टर एसयूवी के नए 'शाइन' वैरिएंट को लॉन्च करने वाली है। इसे हेक्टर के मिड-लेवल वेरिएंट के तौर पर पेश किया जाएगा। बता दें कि टाटा मोटर्स ने भी हैरियर और सफारी के एक्सटी+ वेरिएंट को लॉन्च किया है जिसके मुकाबले में हेक्टर शाइन को लाया जा रहा है। इसके अलावा यह किया सेल्टोस और महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित XUV700 एसयूवी को भी टक्कर देगी।

एमजी हेक्टर ‘शाइन’ 12 अगस्त को होगी लाॅन्च, मिड ट्रीम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

मौजूदा समय में एमजी हेक्टर स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरिएंट में उपलब्ध है। नया शाइन ट्रिम सुपर और स्मार्ट ट्रिम्स के बीच स्थित होने की उम्मीद है। नया मॉडल सुपर वेरिएंट की तुलना में अधिक फीचर लोडेड होने का दावा किया जा रहा है। गौरतलब है कि हैक्टर शाइन को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।

एमजी हेक्टर ‘शाइन’ 12 अगस्त को होगी लाॅन्च, मिड ट्रीम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी संभावना है कि कंपनी शाइन ट्रिम को केवल डीजल इंजन में ही पेश करे। डीजल हेक्टर 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। अन्य इंजन विकल्पों में 143bhp, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक शामिल हैं। नियमित पेट्रोल इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

एमजी हेक्टर ‘शाइन’ 12 अगस्त को होगी लाॅन्च, मिड ट्रीम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, इस नए ट्रिम में सिंगल पेन सनरूफ दिया जा सकता है, वहीं टॉप ट्रिम शार्प में डुअल पेन सनरूफ मिलता है। हेक्टर शाइन के बार में सभी जानकारियां लॉन्च के दौरान साझा की जाएंगी।

एमजी हेक्टर ‘शाइन’ 12 अगस्त को होगी लाॅन्च, मिड ट्रीम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

एमजी मोटर्स ने बढ़ाई कीमत

एमजी मोटर्स ने भारत में हेक्टर रेंज की कीमत में इजाफा किया है। इस साल यह कंपनी की तीसरी कीमत वृद्धि है, इसके पहले कंपनी ने जनवरी और अप्रैल में कीमतें बढ़ाई थीं। अगस्त की कीमत वृद्धि के बाद हेक्टर 40,000 रुपये तक महंगी हो गई है। अब हेक्टर पेट्रोल की शुरूआती कीमत 13.50 लाख रुपये हेक्टर डीजल की शुरूआती कीमत 14.99 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

एमजी हेक्टर ‘शाइन’ 12 अगस्त को होगी लाॅन्च, मिड ट्रीम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

एमजी जेडएस पेट्रोल भी होगी लॉन्च

MG Motors इस साल देश में ZS EV पर आधारित एक नई मिड-साइज SUV भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि नई मध्यम आकार की SUV में Jio-द्वारा संचलित इंटरनेट सुविधाएं मिलेंगी। माना जा रहा है कि इसे एमजी एस्टोर कहा जाएगा, नई एसयूवी हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और जल्द ही लॉन्च होने वाली वीडब्ल्यू टाइगन को टक्कर देगी। इसे सिर्फ पेट्रोल वर्जन में पेश किया जाएगा।

एमजी हेक्टर ‘शाइन’ 12 अगस्त को होगी लाॅन्च, मिड ट्रीम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

एमजी ग्लोस्टर 7-सीटर वर्जन हुआ लॉन्च

एमजी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्लोस्टर के 7-सीटर वेरिएंट को भी लॉन्च किया है। एमजी इससे पहले हेक्टर को 6/7 सीटर वर्जन में पेश कर चुकी है। एमजी की योजनाओं से साफ है कि कंपनी एसयूवी सेगमेंट में अलग-अलग सीट विकल्पों में कारों को पेश कर प्रतिद्वंदियों को चुनौती देने की तैयारी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg hector shine variant to launch on 12th august features details
Story first published: Tuesday, August 10, 2021, 20:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X