MG Hector Plus 7-Seater: एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर डीलरशिप पर आई नजर, यह हुआ खुलासा

कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर अपनी मौजूदा एमजी हेक्टर प्लस के 7-सीटर वैरिएंट को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। जनवरी 2021 में इसकी शुरूआत के बाद आगामी एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर वैरिएंट को कंपनी ने डीलरों के स्टॉकयार्ड तक पहुंचना शुरू कर दिया है।

MG Hector Plus 7-Seater: एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर डीलरशिप पर आई नजर, यह हुआ खुलासा

हाल ही में इस नई 7-सीटर एमपीवी को एक डीलरशिप पर देखा गया है और इसका एक वॉकअराउंड वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को यूट्यूब के एक चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसमें इसके बारे में बताया गया है।

MG Hector Plus 7-Seater: एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर डीलरशिप पर आई नजर, यह हुआ खुलासा

इसके अगले हिस्से की बात करें तो नई हेक्टर प्लस में रिडिजाइन की गई नई डिजाइन की अपडेट ग्रिल को लगाया गया है, जिसमें डायमंड स्टड टाइप पैटर्न दिया गया है। इस पैटर्न के चलते इस कार को एक नया लुक मिलता है।

MG Hector Plus 7-Seater: एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर डीलरशिप पर आई नजर, यह हुआ खुलासा

निचले हिस्से में बम्पर को लगाया गया है, जिसमें हेडलाइट यूनिट्स को लगाया गया है। बता दें कि इसी तरह की डिजाइन मौजूदा जनरेशन की हेक्टर में देखने को मिलती है। साइड प्रोफाइल से भी यह कार शानदार लगती है।

MG Hector Plus 7-Seater: एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर डीलरशिप पर आई नजर, यह हुआ खुलासा

कंपनी ने इस कार में 18-इंच के 5-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया है, जो इस एसयूवी को एक शानदार लुक प्रदान करते हैं। रियर प्रोफाइल में कंपनी ने टेल लैम्प्स के बीच ग्लोस ब्लैक स्ट्रिप का इस्तेमाल किया है।

MG Hector Plus 7-Seater: एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर डीलरशिप पर आई नजर, यह हुआ खुलासा

आपको बता दें कि रियर सेक्शन में नई एमजी हेक्टर प्लस में मौजूदा हेक्टर प्लस के मुकाबले सिर्फ यही बदला किया गया है। नए हेक्टर के अंदर नए डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है।

MG Hector Plus 7-Seater: एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर डीलरशिप पर आई नजर, यह हुआ खुलासा

आपको बता दें कि हल्के रंगों के इस्तेमाल से इसके केबिन को एक अच्छा अनुभव मिलता है। इस वैरिएंट का सबसे मुख्य आकर्षण यह है कि एमजी मोटर ने नई हेक्टर प्लस 7-सीटर में दूसरी पंक्ति में बेंच सीट का इस्तेमाल किया है।

इस नई एमजी हेक्टर प्लस में अब सात लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। कंपनी ने इस नए फीचर के अलावा इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और नई लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया है।

MG Hector Plus 7-Seater: एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर डीलरशिप पर आई नजर, यह हुआ खुलासा

इंजन के लिहाज से एमजी हेक्टर प्लस को दो इंजन विकल्प में लाया जा सकता है जिसमें पेट्रोल व डीजल शामिल है। इसमें पहला 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन हो सकता है।

MG Hector Plus 7-Seater: एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर डीलरशिप पर आई नजर, यह हुआ खुलासा

जहां इसका पहला 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 143 बीएचपी की पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसका 2.0 लीटर डीजल 170 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Image Courtesy: Bhaage ARebel

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector Plus 7-Seater Spotted At Dealership Yard Ahead Of Its Launch Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X