MG Hector Petrol To Launch In CVT Gearbox: एमजी हेक्टर पेट्रोल होगी सीवीटी गियरबाॅक्स में लाॅन्च, जानें

एमजी मोटर हेक्टर एसयूवी को अब एक नए अपडेट के साथ 11 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया है कि 5-सीटर हेक्टर पेट्रोल मॉडल को सीवीटी गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा। इस मॉडल की कीमत का खुलासा लॉन्च इवेंट के दौरान किया जाएगा। यह मॉडल पिछले महीने लॉन्च हुए नए हेक्टर पर आधारित होगी।

MG Hector Petrol To Launch In CVT Gearbox: एमजी हेक्टर पेट्रोल होगी सीवीटी गियरबाॅक्स में लाॅन्च, जानें

बताया जाता है कि हेक्टर सीवीटी हेक्टर डीसीटी मॉडल से कुछ सस्ती हो सकती है। सीवीटी गियरबॉक्स को दो टॉप वैरिएंट में उपलब्ध किया जाएगा। दोनों मॉडलों में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा। अब 5-सीटर हेक्टर मैनुअल और डीसीटी गियरबॉक्स के साथ सीवीटी गियरबॉक्स में बेची जाएगी।

MG Hector Petrol To Launch In CVT Gearbox: एमजी हेक्टर पेट्रोल होगी सीवीटी गियरबाॅक्स में लाॅन्च, जानें

गियरबॉक्स के अलावा कार के सभी फीचर्स नए मॉडल के अनुसार ही रहने वाले हैं। सीवीटी गियरबॉक्स वाली हेक्टर एसयूवी अधिक सिटी फ्रेंडली होने वाली है। इस गियरबॉक्स में कार को सिटी ट्रैफिक में चलाना आसान होगा। हेक्टर सीवीटी के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा लॉन्च के दौरान किया जाएगा।

MG Hector Petrol To Launch In CVT Gearbox: एमजी हेक्टर पेट्रोल होगी सीवीटी गियरबाॅक्स में लाॅन्च, जानें

बता दें कि एमजी मोटर ने हेक्टर फेसलिफ्ट और हेक्टर 7-सीटर को पिछले महीने ही लॉन्च किया है। भारत में एमजी हेक्टर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है। नई एमजी हेक्टर को कई नए फीचर्स के साथ लाया गया है। कार में डुअल टोन इंटीरियर, वायरलेस चार्जिंग, अपडेटेड आई-स्मार्ट कनेक्टिविटी आदि फीचर दिए गए हैं।

MG Hector Petrol To Launch In CVT Gearbox: एमजी हेक्टर पेट्रोल होगी सीवीटी गियरबाॅक्स में लाॅन्च, जानें

कार में सबसे बाद रूप में हिंगलिश कमांड फीचर दिया गया है। अब नई एमजी हेक्टर इंग्लिश कमांड के साथ हिंदी में भी वॉइस कमांड रिसीव कर सकती है। नए एमजी हेक्टर 5-सीटर और 7-सीटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

MG Hector Petrol To Launch In CVT Gearbox: एमजी हेक्टर पेट्रोल होगी सीवीटी गियरबाॅक्स में लाॅन्च, जानें

बता दें कि कंपनी ने 8 फरवरी को भारत में नई जेडएस ईवी को लॉन्च किया है। नई जेडएस एसयूवी को 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इस कार में फीचर्स को अपडेट करने के साथ रेंज में भी इजाफा किया गया है। नई एमजी जेडएस ईवी सिंगल चार्ज पर 409 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। कंपनी इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी को भारत में ही बनाने पर विचार कर रही है।

MG Hector Petrol To Launch In CVT Gearbox: एमजी हेक्टर पेट्रोल होगी सीवीटी गियरबाॅक्स में लाॅन्च, जानें

कंपनी ने जनवरी में 3,602 कारों की बिक्री की है जिससे बिक्री में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एमजी के अनुसार हेक्टर एसयूवी और ग्लोस्टर की बेहतर बुकिंग चल रही है। मौजूदा समय में एमजी हेक्टर के लिए 2 महीने और ग्लोस्टर के लिए 3-4 महीनों का इंतजार करना पड़ रहा है।

MG Hector Petrol To Launch In CVT Gearbox: एमजी हेक्टर पेट्रोल होगी सीवीटी गियरबाॅक्स में लाॅन्च, जानें

एमजी ने बताया कि गुजरात के हलोल प्लांट को 11 दिनों तक मेंटेनेंस के लिए बंद रखा गया था जिसके वजह से कारों की सप्लाई प्रभावित हुई है। एमडी जेडएस इलेक्ट्रिक की बुकिंग भी बेहतर चल रही है। कंपनी नए शहरों में एमडी जेडएस इलेक्ट्रिक को लाॅन्च करने की योजना तैयार कर रही है।

MG Hector Petrol To Launch In CVT Gearbox: एमजी हेक्टर पेट्रोल होगी सीवीटी गियरबाॅक्स में लाॅन्च, जानें

एमजी का वाहन निर्माण में 96 वर्षों का इतिहास रहा है। कंपनी की स्थापना यूनाइटेड किंगडम में 1924 में की गई थी। कंपनी की कारें ब्रिटिश रॉयल परिवार की पसंदीदा रही हैं। भारत में एमजी गुजरात के हलोल में कारों का निर्माण करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector to launch in cvt gearbox on 11 february features details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 9, 2021, 20:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X