2021 MG Hector Gets Climate Control: एमजी हेक्टर को मिला क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर, जानें कैसे चलेगा

एमजी हेक्टर को कई आई-स्मार्ट फीचर्स के साथ लाया गया है और अब इसमें क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी जोड़ दिया गया है, इसे एप्पल वाच व एंड्राइड व आईओएस एप्प के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसे में एमजी हेक्टर में तापमान को कही से भी सेट किया जा सकता है और कार के भीतर रहने की जरूरत नहीं है।\

2021 MG Hector Gets Climate Control: एमजी हेक्टर को मिला क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर, एप्पल वाच से किया जा सकेगा ऑपरेट

एमजी हेक्टर के 2021 मॉडल के साथ अपग्रेडेड आई-स्मार्ट लाया गया था जिसमें हिंगलिश वौइस् कमांड दिया गया था। हेक्टर में इंजन सेट अलार्म व क्रिटिकल टायर प्रेशर के लिए इन-कार वौइस् अलर्ट दिया गया है। यह एसयूवी 35+ हिंगलिश कमांड के साथ आता है।

2021 MG Hector Gets Climate Control: एमजी हेक्टर को मिला क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर, एप्पल वाच से किया जा सकेगा ऑपरेट

इसकी मदद से कार के कई फंक्शन को चलाया जा सकता है। अब हेक्टर मॉडल में 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आता है, इसमें एप्पल वाच की मदद से आई-स्मार्ट एप्प, गाना एप्प से वौइस् सर्च, वाई-फाई कनेक्टिविटी, वेदर फॉरकास्ट आदि दिया गया है।

2021 MG Hector Gets Climate Control: एमजी हेक्टर को मिला क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर, एप्पल वाच से किया जा सकेगा ऑपरेट

एमजी देश की पहली इंटरनेट कार थी जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर शामिल है। इसमें 25+ सेफ्टी व सेक्युरिटी फीचर के साथ आता है, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर वाइपर व वाशर व रियर डिफोगर शामिल है।

2021 MG Hector Gets Climate Control: एमजी हेक्टर को मिला क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर, एप्पल वाच से किया जा सकेगा ऑपरेट

एमजी हेक्टर कंपनी की सबसे लोकप्रिय मॉडल है और हेक्टर रेंज को लाये जाने के बाद इसकी बिक्री और भी बेहतर हो गयी है। वैसे तो कंपनी औसतन हर महीने 4000 - 4500 कारों की बिक्री कर रही है लेकिन फिर भी आपको 3 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है।

2021 MG Hector Gets Climate Control: एमजी हेक्टर को मिला क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर, एप्पल वाच से किया जा सकेगा ऑपरेट

बता दें कि एमजी मोटर्स ने हाल ही में अपने गुजरात प्लांट में 50,000 हेक्टर का उत्पादन पूरा कर लिया है। एमजी हेक्टर के इस यूनिट का निर्माण केवल प्लांट की महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया है। वर्त्तमान में हेक्टर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है।

2021 MG Hector Gets Climate Control: एमजी हेक्टर को मिला क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर, एप्पल वाच से किया जा सकेगा ऑपरेट

इस मॉडल को अभी तक 5, 6 और 7 सीट वैरिएंट में लाया जा चुका है। एमजी मोटर इंडिया अपने वाहन का उत्पादन गुजरात के हलोल स्थित प्लांट में करती है। इस प्लांट में 33 प्रतिशत महिल कर्मचारी हैं जिसे आगे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक किया जाना है।

2021 MG Hector Gets Climate Control: एमजी हेक्टर को मिला क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर, एप्पल वाच से किया जा सकेगा ऑपरेट

कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट लाइन में एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस, जेडएस ईवी और ग्लोस्टर के साथ कारोबार कर रही है। एमजी हेक्टर प्लस की मांग काफी अधिक चल रही है। इस कार के लिए ग्राहकों को वेटिंग पीरियड दिया जाने लगा है। कंपनी का कहना है कि वह वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए उत्पादन में तेजी लाने पर ध्यान दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 MG Hector Gets Climate Control Via Apple Watch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X