MG Hector Facelift New Feature: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा यह मजेदार फीचर, जानें

एमजी मोटर इंडिया आने वाली 7 जनवरी, 2021 को अपनी लोकप्रिय एसयूवी एमजी हेक्टर के फेसलिफ्ट वैरिएंट को लॉन्च करने वाली है। लेकिन इसकी लॉन्च के पहले ही इस नई हेक्टर के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है, जोकि इसका एक महत्वपूर्ण फीचर अपडेट है।

MG Hector Facelift New Feature: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा यह मजेदार फीचर, जानें

हाल ही में एक कार को लेकर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट 'हिंग्लिश' (हिन्दी+इंग्निश) में कमांड लेते हुए दिखाया गया है। माना जा रहा है कि यह इस कार का एक खास फीचर है।

MG Hector Facelift New Feature: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा यह मजेदार फीचर, जानें

कार वाले की एक रिपोर्ट की माने तो इस नए फीचर की मदद से एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को 35 से ज्यादा कमांड हिंग्लिश में दी जा सकती है और यह कार इसी भाषा में प्रतिक्रिया देने में सक्षम होगी जो कार फ़ंक्शन को कंट्रोल करते हैं।

MG Hector Facelift New Feature: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा यह मजेदार फीचर, जानें

इन कमांड्स की बात करें तो इनमें से कुछ "एफएम चलाओ", "सनरूफ बंद कर दो" और "तापमान कम कर दो" जैसे कमांड शामिल होंगे। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलने वाला यह नया फीचर ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है।

MG Hector Facelift New Feature: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा यह मजेदार फीचर, जानें

आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी की लॉन्च डेट के साथ इसकी एक टीजर इमेज भी जारी की थी, जिसमें इसके फ्रंट फेसिया का खुलासा हुआ है। इस कार को कई नए कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया जा रहा है।

MG Hector Facelift New Feature: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा यह मजेदार फीचर, जानें

नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को नए स्टाइल, बड़े अलॉय व्हील, नए डुअल टोन इंटीरियर और कई नए उपकरण के साथ पेश किया जाएगा। हाल ही में इसे एक डीलरशिप में देखा गया है, जिसमें इस कार में लगे नए ग्रिल का खुलास हुआ है।

MG Hector Facelift New Feature: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा यह मजेदार फीचर, जानें

जानकारी के अनुसार इस कार में पुराने मॉडल के मुकाबले 18-इंच के नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं। पुराने मॉडल के आल ब्लैक थीम के बदले इसमें नया डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है जो कि केबिन के एम्बिएन्स को बेहतर करता है।

MG Hector Facelift New Feature: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा यह मजेदार फीचर, जानें

इसके अलावा इस कार में ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 10.4-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर्ड टेलगेट, रियर एसी वेंट्स, डुअल पेन सनरूफ, पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

MG Hector Facelift New Feature: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा यह मजेदार फीचर, जानें

इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी पॉवर व 250 एनएम का टार्क प्रदान करता है, वहीं डीजल इंजन 168 बीएचपी पॉवर व 350 एनएम का टार्क प्रदान करता है।

MG Hector Facelift New Feature: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में मिलेगा यह मजेदार फीचर, जानें

इसके अलावा पेट्रोल इंजन में माइल्ड हाइब्रिड सेटअप भी दिया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया जाएगा, इसके साथ ही 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector Facelift To Get New Hinglish Voice Command Feature Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X