MG Hector Beats Tata Harrier: एमजी हेक्टर ने हैरियर और सफारी को पछाड़ा, एक महीने में बिके इतने यूनिट्स

कोरोना महामारी से लम्बे समय से प्रभावित ऑटोमोबाइल सेक्टर अब धीमी गति से वापसी कर रहा है। पिछले कुछ महीनों में पैसेंजर कारों की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अधिकतर वाहन कंपनियों की मार्च 2021 की बिक्री में पिछले महीने से सुधार आया है। इसी क्रम में एमजी मोटर की बिक्री में भी बढ़त देखी गई है। स्पोर्ट यूटिलिटी सेग्मेंट में मोरिस गैराजेज (MG Motors) की मशहूर मॉडल एमजी हेक्टर (MG Hector) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी टाटा सफारी और हैरियर को भी बिक्री में पछाड़ दिया है।

MG Hector Beats Tata Harrier: एमजी हेक्टर ने हैरियर और सफारी को पछाड़ा, एक महीने में बिके इतने यूनिट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी सेगमेंट में बीते मार्च में हुंडई क्रेटा 12,640 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बनी है। लेकिन एमजी हेक्टर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और बिक्री के मामले में इसके दोनों वेरिएंट्स (हेक्टर और हेक्टर प्लस) ने पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में कुल 237% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

MOST READ: टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर हुई अब पहले से महंगी, जानें नई कीमतMOST READ: टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर हुई अब पहले से महंगी, जानें नई कीमत

MG Hector Beats Tata Harrier: एमजी हेक्टर ने हैरियर और सफारी को पछाड़ा, एक महीने में बिके इतने यूनिट्स

टाटा हैरियर ने भी बीते मार्च महीने में बिक्री में तकरीबन 12.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। मार्च महीने में इस एसयूवी के कुल 2,284 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो कि फरवरी महीने में 2,030 यूनिट्स थी। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई टाटा सफारी ने भी फरवरी के मुकाबले मार्च महीने में 25.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 2,148 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि फरवरी महीने में महज 1,707 यूनिट्स थें।

MG Hector Beats Tata Harrier: एमजी हेक्टर ने हैरियर और सफारी को पछाड़ा, एक महीने में बिके इतने यूनिट्स

टाटा हैरियर और सफारी, दोनों की संयुक्त बिक्री पर गौर करें तो ये (2,148 + 2,284) कुल 4,432 यूनिट्स होते हैं। वहीं एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की जो कि 6 सीटर और 7 सीटर वर्जन में बाजार में उपलब्ध हैं, इसके कुल 4,720 यूनिट्स की बिक्री की गई है। इससे ये साफ है कि हेक्टर ने मार्च महीने में टाटा की इन दोनों एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है।

MOST READ: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खासMOST READ: किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या है इसमें खास

MG Hector Beats Tata Harrier: एमजी हेक्टर ने हैरियर और सफारी को पछाड़ा, एक महीने में बिके इतने यूनिट्स

बता दें कि, एमजी मोटर ने बीते 1 अप्रैल से अपनी इस मशहूर एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इसके 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपये से लेकर 19.43 लाख रुपये के बीच है। वहीं 7 सीटर मॉडल हेक्टर प्लस की कीमत 17.50 लाख रुपये से लेकर 19.61 लाख रुपये के बीच है। वहीं टाटा हैरियर की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये तक है और सफारी की कीमत 14.70 लाख रुपये से लेकर 21.46 लाख रुपये के बीच है।

MG Hector Beats Tata Harrier: एमजी हेक्टर ने हैरियर और सफारी को पछाड़ा, एक महीने में बिके इतने यूनिट्स

कंपनी ने अपने हलोल, गुजरात प्लांट में हेक्टर के 50,000 यूनिट्स का उत्पादन पूरा कर लिया है। कंपनी इस प्लांट में प्रतिवर्ष 80,000 यूनिट्स के निर्माण की क्षमता रखती है। इस प्लांट में 2,500 कर्मचारी काम करते हैं। एमजी मोटर को भारत में लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

MG Hector Beats Tata Harrier: एमजी हेक्टर ने हैरियर और सफारी को पछाड़ा, एक महीने में बिके इतने यूनिट्स

कंपनी ने जुलाई 2019 में एमजी ने हेक्टर एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था, जो काफी हिट साबित हो रही है। कंपनी ने हेक्टर एसयूवी को मल्टीपल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जिससे यह कार ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल हुई। कंपनी भारत में आने के बाद 21 महीनों में हेक्टर के 50,000 यूनिट की बिक्री कर ली है।

MG Hector Beats Tata Harrier: एमजी हेक्टर ने हैरियर और सफारी को पछाड़ा, एक महीने में बिके इतने यूनिट्स

कंपनी ने 2021 की शुरुआत में हेक्टर के 7-सीटर वैरिएंट को लॉन्च कर इस सेगमेंट में एक प्रतिस्पर्धी कंपनी बन गई। एमजी ने प्रीमियम सेगमेंट में ग्लॉस्टर एसयूवी को भी लॉन्च जो टोयोटा लैंडक्रूजर और फोर्ड एंडेवर जैसे बड़ी कारों को टक्कर दे रही है।

MG Hector Beats Tata Harrier: एमजी हेक्टर ने हैरियर और सफारी को पछाड़ा, एक महीने में बिके इतने यूनिट्स

फिलहाल, कंपनी ने हेक्टर और ग्लोस्टर की टेस्टिंग को जारी रखा है। हाल ही में कंपनी के हलोल (गुजरात) प्लांट के पास हेक्टर और ग्लोस्टर को टेस्टिंग मोड में देखा गया है। इससे पता चलता है कि कंपनी अब इन कारों को अपडेट कर रही है और जल्द ही इसको लेकर कुछ नया खुलासा करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector beats Tata Harrier and Safari in March sales details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X