एमजी ग्लोस्टर सेवी ट्रिम का 7-सीटर वैरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने अपनी लग्जरी एसयूवी एमजी ग्लोस्टर एसयूवी को बीते अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फुल-साइज एसयूवी को काफी पसंद किया है और इस कार को 6/7-सीटर वैरिएंट में उतारा गया था। लेकिन इसके सेवी वैरिएंट को सिर्फ 6-सीटर वैरिएंट में उतारा गया था।

एमजी ग्लोस्टर सेवी ट्रिम का 7-सीटर वैरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

लेकिन अब जहां सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी एमपीवी के 7-सीटर वर्जन को लॉन्च कर रही हैं। एमजी ग्लोस्टर को कंपनी 4 वैरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी में बेची रही है। जहां ग्लोस्टर सेवी टॉप-वेरिएंट है और इसे 6-सीटर कन्फिगरेशन के साथ आता है।

एमजी ग्लोस्टर सेवी ट्रिम का 7-सीटर वैरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

अब एमजी मोटर अपनी इस एसयूवी का एक नया किफायती 7-सीटर सेवी वैरिएंट पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे 9 अगस्त को लॉन्च किया जाना है। एमजी ग्लोस्टर सेवी वैरिएंट का नया 7-सीटर वैरिएंट इसके 6-सीटर वैरिएंट के नीचे उतारा जाएगा।

एमजी ग्लोस्टर सेवी ट्रिम का 7-सीटर वैरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

मौजूदा समय में ग्लोस्टर सेवी के 6-सीटर वैरिएं को 36.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है और माना जा रहा है कि ग्लोस्टर सेवी के आगामी 7-सीटर वैरिएंट को इस वैरिएंट से करीब 30,000 से 40,000 रुपये कम कीमत उतारा जा सकता है।

एमजी ग्लोस्टर सेवी ट्रिम का 7-सीटर वैरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

दिलचस्प बात यह है कि ग्लोस्टर शार्प वैरिएंट के 6 और 7-सीटर दोनों की कीमत बिल्कुल 35.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। चूंकि यह सेवी एक टॉप-स्पेक वैरिएंट है, जिसके चलते इस वैरिएंट में भरपूर फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

एमजी ग्लोस्टर सेवी ट्रिम का 7-सीटर वैरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

इसके अलावा 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, 12-स्पीकर स्टीरियो सिस्टम, एक पैनोरामिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो-लेवलिंग एलईडी हेडलैम्प्स, एक 360-डिग्री कैमरा और एक 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी जाएगी।

एमजी ग्लोस्टर सेवी ट्रिम का 7-सीटर वैरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

एमजी ग्लोस्टर के यूनीक सेलिंग प्वाइंट लेवल 1 एडीएएस फीचर्स हैं, जिसमें लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ड्राइवर फटीग रिमाइंडर सिस्टम और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

एमजी ग्लोस्टर सेवी ट्रिम का 7-सीटर वैरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

एमजी ग्लोस्टर के इंजन की बात करें तो इसके 7-सीटर सेवी वैरिएंट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है, जो दो ट्यून स्टेट में पेश किया जाता है, जिसमें टर्बो और ट्विन-टर्बो शामिल है।

एमजी ग्लोस्टर सेवी ट्रिम का 7-सीटर वैरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

इसका ट्विन-टर्बो इंजन 215 बीएचपी की पावर और 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाता है। यह सात टेरेन मोड से भी लैस है जो इको, ऑटो, स्पोर्ट, सैंड, मड, स्नो और रॉक हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg gloster savvy 7 seater variant set to launch soon details
Story first published: Saturday, August 7, 2021, 16:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X