एमजी ग्लोस्टर 7-सीटर का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 37.28 लाख रुपये

एमजी ग्लोस्टर के 7 सीटर वर्जन में सेवी वैरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है, इसे 37.28 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। इसके साथ ही एमजी ग्लोस्टर के टॉप वैरिएंट को 6 सीटर व 7 सीटर दोनों में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की यह प्रीमियम लग्जरी एसयूवी है।

MG Gloster Savvy: एमजी ग्लोस्टर 7-सीटर का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 37.28 लाख रुपये

एमजी मोटर ने इस बार ग्राहकों को ग्लोस्टर एसयूवी के दोनों में से किसी भी सीटिंग विकल्प दिया है, दोनों की ही कीमत समान रखी गयी है। ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ग्लोस्टर सेवी वैरिएंट को अब 7 सीटर विकल्प में भी उपलब्ध कराया गया है।लग्जरी एसयूवी एमजी ग्लोस्टर एसयूवी को बीते अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था।

MG Gloster Savvy: एमजी ग्लोस्टर 7-सीटर का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 37.28 लाख रुपये

इसके पहल सिर्फ शार्प वैरिएंट को दोनों में उपलब्ध कराया गया था। सेवी वैरिएंट, 6 सीट विकल्प में स्टैंडर्ड रूप से उपलब्ध थी। बतातें चले कि 6 सीटर मॉडल में स्टैंडर्ड रूप से मध्य पंक्ति में कैप्टन सीट दी गयी है।

MG Gloster Savvy: एमजी ग्लोस्टर 7-सीटर का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 37.28 लाख रुपये

वहीं 7 सीटर में मध्य पंक्ति में बेंच सीट्स दी गयी है ताकि 3 यात्री आसानी से एक साथ बैठ जाए। यह इस बड़ी एसयूवी की उपयोगिता को और भी बढ़ा देता है। 7 सीटर में मध्य पंक्ति में फोल्ड की जा सकने वाले आर्मरेस्ट दी गयी है जो आसानी से फोल्ड की जा सकती है।

MG Gloster Savvy: एमजी ग्लोस्टर 7-सीटर का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 37.28 लाख रुपये

इंजन व गियरबॉक्स

एमजी ग्लोस्टरएसयूवी सेवी वैरिएंट में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है जो कि 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें पावर सभी पहियों पर भेजी जाती है। इस एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफ्रेंशिअल दिया गया है।

यह इंजन 4000 आरपीएम पर 215 बीएचपी का पावर व 2400 आरपीएम पर 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड, ईको, स्पोर्ट, ऑटो दिए गए हैं।

MG Gloster Savvy: एमजी ग्लोस्टर 7-सीटर का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 37.28 लाख रुपये

एमजी ग्लोस्टर के आकार की बात करें तो इसकी इसकी लंबाई 5005 मिमी, चौड़ाई 1932 मिमी व ऊंचाई 1875 मिमी रखी गयी है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2950 मिमी रखा गया है।

MG Gloster Savvy: एमजी ग्लोस्टर 7-सीटर का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 37.28 लाख रुपये

एमजी ग्लॉस्टर में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इसके तहत एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्टेंस सिस्टम, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक एमरजेंसी ब्रेकिंग आदि दिया गया है।

MG Gloster Savvy: एमजी ग्लोस्टर 7-सीटर का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 37.28 लाख रुपये

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी ग्लोस्टर के नए सेवी वैरिएंट को ग्राहकों की मांग पर 7 सीटर में भी उपलब्ध करा दिया गया है, कंपनी इस तरह से ग्राहकों की मांग का ध्यान रख रही है। समान कीमत रखे जाने से इसकी बिक्री आने वाले महीनों में और भी बेहतर हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg gloster savvy 7 seater variant launched price 37 28 lakh features engine details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X