MG Cyberster Electric Sports Car: एमजी ला रही है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, 800 किमी होगी रेंज

एमजी मोटर 31 मार्च को इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार एमजी साइबरस्टर को पेश करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी जारी कर ऑटोमोबाइल जगह में हलचल मचा दी है। कंपनी ने इस कार के प्रोटोटाइप स्केच की कुछ तस्वीरें जारी की है। बता दें कि एमजी मोटर का इतिहास बेहतरीन स्पोर्ट्स कारों को बनाने का रहा है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में भी दमदार परफॉर्मेंस दिया जा रहा है।

MG Cyberster Electric Sports Car: एमजी ला रही है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, 800 किमी होगी रेंज

बताते चलें कि एमजी साइबरस्ट एक पॉवरफुल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होने वाली है जिसमे पॉवर के लिए लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार को स्पोर्ट्स चेसिस पर बनाया गया है। कंपनी का दावा करती है कि यह कार फुल चार्ज पर 800 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके साथ ही यह दुनिया से सबसे तेज एक्सेलरेशन वाली कार होगी।

MG Cyberster Electric Sports Car: एमजी ला रही है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, 800 किमी होगी रेंज

एमजी साइबरस्टर केवल 3 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति प्राप्त कर सकती है। इस कार के अंदर एक मॉडर्न स्पोर्ट्स कार का केबिन मिलेगा जिसमे कई तरह के परफॉर्मेंस बूस्टर फीचर्स दिए जाएंगे।

MG Cyberster Electric Sports Car: एमजी ला रही है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, 800 किमी होगी रेंज

हवा के अवरोध को कम करने के लिए कार की ऊंचाई कम रखी गई है और बॉडी पैनल को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। कार में शार्प अलॉय व्हील और सुरक्षा के लिए सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम दिया गया है। बताया जाता है कि यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार 300 बीएचपी का पॉवर जनरेट कर सकती है। 31 मार्च को इस कार को ग्लोबल मंच पर पेश किया जाएगा।

MG Cyberster Electric Sports Car: एमजी ला रही है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, 800 किमी होगी रेंज

एमजी मोटर को भारत में लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने जुलाई 2019 में एमजी ने हेक्टर एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था, जो काफी हिट साबित हुई। कंपनी ने हेक्टर एसयूवी को मल्टीपल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जिससे यह कार ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल हुई।

MG Cyberster Electric Sports Car: एमजी ला रही है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, 800 किमी होगी रेंज

कंपनी ने 2021 की शुरुआत में हेक्टर के 7-सीटर वैरिएंट को लॉन्च कर इस सेगमेंट में एक प्रतिस्पर्धी कंपनी बन गई। एमजी ने प्रीमियम सेगमेंट में ग्लॉस्टर एसयूवी को भी लॉन्च जो टोयोटा लैंडक्रूजर और फोर्ड एंडेवर जैसे बड़ी कारों को टक्कर दे रही है।

MG Cyberster Electric Sports Car: एमजी ला रही है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, 800 किमी होगी रेंज

फिलहाल, कंपनी ने हेक्टर और ग्लोस्टर की टेस्टिंग को जारी रखा है। हाल ही में कंपनी के हलोल (गुजरात) प्लांट के पास हेक्टर और ग्लॉस्टर को टेस्टिंग मोड में देखा गया है। इससे पता चलता है कि कंपनी अब इन कारों को अपडेट कर रही है और जल्द ही इसको लेकर कुछ नया खुलासा करेगी।

MG Cyberster Electric Sports Car: एमजी ला रही है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, 800 किमी होगी रेंज

फिलहाल, कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट लाइन में एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस (7-सीटर), जेडएस ईवी और ग्लोस्टर के साथ कारोबार कर रही है। एमजी हेक्टर प्लस की मांग काफी अधिक चल रही है। इस कार के लिए ग्राहकों को लंबा वेटिंग पीरियड दिया जाने लगा है। कंपनी का कहना है कि वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए उत्पादन में तेजी लाने पर ध्यान दिया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Cyberster electric sports car to be unveiled on 31st March range features details. Read in HIndi.
Story first published: Saturday, March 27, 2021, 17:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X