MG Cyberster Electric Car Concept: एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट की नई तस्वीरें हुई जारी, देखें

एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट को 31 मार्च को ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था और अब कंपनी इसकी नई तस्वीरें जारी कर दी है। एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट के नए तस्वीरों में इसके डिजाईन, इंटीरियर, फीचर्स को बेहतर तरीके से देखा जा सकता है।

MG Cyberster Electric Car Concept: एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट की नई तस्वीरें हुई जारी, देखें कैसी होगी

एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट को जेन जी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिस वजह से यह दुनिया की पहली सुपरकार है जिसमें गेमिंग कॉकपिट दिया गया है। इसे एमजी मोटर की ग्लोबल डिजाईन टीम ने तैयार किया है, यह एमजीबी रोडस्टर की क्लासिक कन्वर्टिबल के आकार को आगे बढ़ाती है।

MG Cyberster Electric Car Concept: एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट की नई तस्वीरें हुई जारी, देखें कैसी होगी

एमजी साइबरस्टर सिंगल चार्ज पर 800 किमी का सफ़र तय कर सकती है, इस कांसेप्ट कार में प्योर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर व 5 जी कनेक्शन क्षमता दी गयी है। यह कार सिर्फ 3 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त करने में सक्षम है।

MG Cyberster Electric Car Concept: एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट की नई तस्वीरें हुई जारी, देखें कैसी होगी

एमजी साइबरस्टर के रियर डिजाईन में कमबैक स्टाइलिंग दी गयी है। इसका फ़्लैट टेल इसके रियर स्पोइलर को बेहतर करता है व बेहतर एयरोडायनामिक परफोर्मेंस प्रदान करने में मदद करता है। इसमें एलईडी टेललाइट, सामने एमजी का क्लासिक राउंड हेडलाइट व स्लिम ग्रिल डिजाईन दिया गया है।

MG Cyberster Electric Car Concept: एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट की नई तस्वीरें हुई जारी, देखें कैसी होगी

इसके मैजिक आई इंटरएक्टिव हेडलाइट, सामने ग्रिल से बिल्कुल अलग है जो कि अलग फ्रंट फेस देते हैं, साथ ही कार को और भी एयरोडायनामिक बनाते हैं। साइड की बात करें तो एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट लेजर बेल्ट लोगों का ध्यान खींचते हैं। यह एलईडी लाइट स्ट्रिप पूरे साइड हिस्से में दिया गया है।

MG Cyberster Electric Car Concept: एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट की नई तस्वीरें हुई जारी, देखें कैसी होगी

इस कार के हाई परफोर्मेंस व्हील्स सेंट्रल लॉकिंग मेकेनिज्म व रोटेटिंग स्पोक के साथ आते हैं, जो कि आमतौर पर हाई परफोर्मेंस मॉडल्स में देखें जा सकते हैं। इसमें पॉवर के लिए लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसमें कई तरह के परफॉर्मेंस बूस्टर फीचर्स दिए जाएंगे।

MG Cyberster Electric Car Concept: एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट की नई तस्वीरें हुई जारी, देखें कैसी होगी

एमजी साइबरस्टर कंपनी की भविष्य की स्पोर्ट्स कारों की एक झलक भर है, कंपनी इस सेगमेंट में अभी अपना हाथ आजमा रही है। एमजी मोटर साइबरस्टर कांसेप्ट की अभी तक सिर्फ सीमित जानकारी साझा की गयी है, कंपनी आने वाले समय में और भी खुलासा कर सकती है।

MG Cyberster Electric Car Concept: एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट की नई तस्वीरें हुई जारी, देखें कैसी होगी

एमजी साइबरस्टर के प्रोडक्शन मॉडल को कब देखा जाएगा, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। बात करें भारतीय बाजार की तो एमजी मोटर लगातार नई तकनीक व फीचर्स वाली कार लेकर आ रही है जो कि पहली बार भारतीय बाजार में देखनें को मिले हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Cyberster Electric Car Concept New Images Released. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 10, 2021, 10:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X