MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का उत्पादन होगा शुरू, सीमित संख्या में होगी उपलब्ध

हाल ही में एमजी मोटर (MG Motor) ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर (MG Cyberster) का खुलासा किया था। अब कंपनी बहुत जल्द इस कार का उत्पादन शुरू करने वाली है। MG ने इस कार का उत्पादन शुरू करने के लिए Crowdfunding के जरिये लोगों से सुझाव मांगा था। इस कार के लिए कंपनी ने 5,000 से ज्यादा कस्टमर बना लिए और अब इसका उत्पादन केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए करेगी।

MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का उत्पादन जल्द होगा शुरू, सीमित संख्या में होगी उपलब्ध

कंपनी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि Cyberster इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन काफी कम संख्या में किया जाएगा और सिर्फ उन लोगों को बेची जाएगी जो इसे बुक कराना चाहते हैं। कंपनी ने बताया कि ये कार केवल राइट हैंड ड्राइव में उपलब्ध होगी। हालांकि, अभी कंपनी ने निर्माण से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का उत्पादन जल्द होगा शुरू, सीमित संख्या में होगी उपलब्ध

MG Cyberster को चीन के शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया था, जहां इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार ने दुनिया भर के कार प्रेमियों और डिजाइनर्स का ध्यान आकर्षित किया। कंपनी इस कार को अपनी डिजाइन और इंजीनियरिंग क्षमताओं का नमूना मानती है।

MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का उत्पादन जल्द होगा शुरू, सीमित संख्या में होगी उपलब्ध

बताते चलें कि एमजी साइबरस्ट एक पॉवरफुल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होगी जिसमे पॉवर के लिए लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार को स्पोर्ट्स फ्रेम पर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार फुल चार्ज पर 800 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके साथ ही ये दुनिया से सबसे तेज एक्सेलरेशन वाली कार होगी।

MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का उत्पादन जल्द होगा शुरू, सीमित संख्या में होगी उपलब्ध

एमजी साइबरस्टर केवल 3 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति प्राप्त कर सकती है। इस कार के अंदर एक मॉडर्न स्पोर्ट्स कार का केबिन मिलेगा जिसमे कई तरह के परफॉर्मेंस बूस्टर फीचर्स दिए जाएंगे।

MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का उत्पादन जल्द होगा शुरू, सीमित संख्या में होगी उपलब्ध

हवा के अवरोध को कम करने के लिए कार की ऊंचाई कम रखी गई है और बॉडी पैनल को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। कार में शार्प अलॉय व्हील और सुरक्षा के लिए सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम दिया गया है। कार का इलेक्ट्रिक मोटर 300 बीएचपी का पॉवर जनरेट कर सकता है।

MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का उत्पादन जल्द होगा शुरू, सीमित संख्या में होगी उपलब्ध

एमजी मोटर को भारत में लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने जुलाई 2019 में एमजी ने हेक्टर एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था, जो काफी हिट साबित हुई। कंपनी ने हेक्टर एसयूवी को मल्टीपल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जिससे यह कार ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल हुई।

MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का उत्पादन जल्द होगा शुरू, सीमित संख्या में होगी उपलब्ध

कंपनी ने 2021 की शुरुआत में हेक्टर के 7-सीटर वैरिएंट को लॉन्च कर इस सेगमेंट में एक प्रतिस्पर्धी कंपनी बन गई। एमजी ने प्रीमियम सेगमेंट में ग्लॉस्टर एसयूवी को भी लॉन्च जो टोयोटा लैंडक्रूजर और फोर्ड एंडेवर जैसे बड़ी कारों को टक्कर दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Cyberster concept to enter production will be available in limited numbers details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 16:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X