MG Car Price Hike: एमजी मोटर की कार कीमत वृद्धि की जानकारी आई सामने, जानें अब कितनी हुई कीमतें

एमजी मोटर ने अपने कारों की कीमत में वृद्धि कर दिया है। हेक्टर एसयूवी की कीमत जनवरी में फिर फरवरी में और अब फिर से अप्रैल में बढ़ाई गयी है, हेक्टर की कीमत में 43,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। एमजी मोटर ने कीमत वृद्धि का कारण रा मटेरियल व ट्रांसपोर्टेशन के खर्च को बताया है।

MG Car Price Hike: एमजी मोटर की कार कीमत वृद्धि की जानकारी आई सामने, जानें अब कितनी हुई कीमतें

एमजी हेक्टर 5 सीटर मॉडल के स्टाइल वैरिएंट की कीमत 13.18 लाख रुपये हो गयी है जो कि 12.90 लाख रुपये थी। एमजी हेक्टर पेट्रोल सीवीटी की कीमत 18.1 लाख रुपये से बढ़कर 18.43 लाख रुपये हो गयी है, वहीं डीजल मॉडल की कीमत 14.21 लाख रुपये से बढ़कर 14.59 लाख रुपये हो गयी है।

MG Car Price Hike: एमजी मोटर की कार कीमत वृद्धि की जानकारी आई सामने, जानें अब कितनी हुई कीमतें

हेक्टर डीजल शार्प मॉडल की कीमत अब 18.43 लाख रुपये से बढ़कर 18.86 लाख रुपये हो गयी है, इसमें 43,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। बात करें हेक्टर प्लस 6 सीटर की बात करें तो यह 17.22 लाख रुपये से बढ़कर 17.50 लाख रुपये हो गयी है।

2021 MG Hector
Variant Price
Style MT Petrol ₹13.18 Lakh
Super MT Petrol ₹14.17 Lakh
Super MT Petrol Hybrid ₹14.78 Lakh
Smart MT Petrol Hybrid ₹16.04 Lakh
Smart Petrol DCT ₹16.80 Lakh
Smart Petrol CVT ₹16.85 Lakh
Sharp Petrol DCT ₹18.93 Lakh
Sharp Petrol CVT ₹18.43 Lakh
Style Diesel ₹14.59 Lakh
Super Diesel ₹15.69 Lakh
Smart Diesel ₹17.40 Lakh
Sharp Diesel ₹18.86 Lakh

MOST READ: टाटा मोटर्स सीवी सेगमेंट के लिए लेकर आई नई टर्बोट्रान इंजन: हर बूँद में बचत!

MG Car Price Hike: एमजी मोटर की कार कीमत वृद्धि की जानकारी आई सामने, जानें अब कितनी हुई कीमतें

हेक्टर प्लस 6 सीटर पेट्रोल टॉप मॉडल की कीमत 19.18 लाख रुपये हो गयी है। वहीं डीजल सुपर की कीमत 16.38 लाख रुपये हो गयी है, वहीं टॉप मॉडल शार्प की कीमत 19.61 लाख रुपये हो गयी है। पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 28,000 व डीजल मॉडल की कीमत 38,000 रुपये हो गयी है।

2021 MG Hector Plus 6-Seater
Variant Price
Smart Petrol DCT ₹17.50 Lakh
Smart Petrol CVT ₹17.50 Lakh
Sharp MT Petrol Hybrid ₹18.13 Lakh
Sharp Petrol CVT ₹19.18 Lakh
Sharp Petrol DCT ₹19.18 Lakh
Super Diesel ₹16.38 Lakh
Smart Diesel ₹18.10 Lakh
Sharp Diesel ₹19.61 Lakh
MG Car Price Hike: एमजी मोटर की कार कीमत वृद्धि की जानकारी आई सामने, जानें अब कितनी हुई कीमतें

हेक्टर प्लस 7 सीटर पेट्रोल की कीमत 13.63 लाख रुपये हो गयी है और डीजल की कीमत 15.04 लाख रुपये हो गयी है। हेक्टर 7 सीटर डीजल टॉप मॉडल की कीमत 18।81 लाख रुपये हो गयी है, इसकी कीमत में 38,000 रुपये की वृद्धि की गयी है।

2021 MG Hector Plus 7-Seater
Variant Price
Style MT Petrol ₹13.63 Lakh
Super MT Petrol Hybrid ₹15.13 Lakh
Style MT Diesel ₹15.04 Lakh
Super MT Diesel ₹16.14 Lakh
Smart MT Diesel ₹18.00 Lakh
Select MT Diesel ₹18.81 Lakh

MOST READ: एमजी मोटर ने मार्च में बेची 5,528 कारें, अब तक की सबसे अधिक बिक्री

MG Car Price Hike: एमजी मोटर की कार कीमत वृद्धि की जानकारी आई सामने, जानें अब कितनी हुई कीमतें

यह तीसरी बार है कि कंपनी ने हेक्टर की कीमत में वृद्धि की है। दिसंबर 2020 के मुकाबले हेक्टर के डीजल वैरिएंट की कीमत में 98,000 रुपये व पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 84,000 रुपये की वृद्धि की जा चुकी है।

MG Car Price Hike: एमजी मोटर की कार कीमत वृद्धि की जानकारी आई सामने, जानें अब कितनी हुई कीमतें

इसके बावजूद कंपनी की बिक्री में कोई बड़ा अंतर नहीं आया है और मार्च में कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक बिक्री की है। कंपनी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि मार्च 2021 में 5,528 यूनिट कारों की रिटेल बिक्री की गई है। एमजी की कारों में सबसे हेक्टर और जेडएस ईवी को सबसे अधिक बेचा गया है।

MG Car Price Hike: एमजी मोटर की कार कीमत वृद्धि की जानकारी आई सामने, जानें अब कितनी हुई कीमतें

पिछले साल इसी महीने कंपनी ने केवल 1,518 कारें बेची थीं। कंपनी की कारों को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी की कारों पर 2 - 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Car Price Hike Upto 43k. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 2, 2021, 18:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X