ऐआई तकनीक से लैस एमजी एस्टर कल होगी पेश, क्रेटा और सेल्टोस से होगा मुकाबला

एमजी मोटर इंडिया भारत में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस संचालित अपनी नई एसयूवी एमजी एस्टर (MG Astor) को 18 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। एमजी एस्टर को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। एमजी एस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारी जाएगी जहां इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कारों से हो सकता है।

ऐआई तकनीक से लैस एमजी एस्टर कल होगी पेश, क्रेटा और सेल्टोस से होगा मुकाबला

यह भारतीय बाजार में एमजी मोटर का चौथा मॉडल होगा। हालांकि एमजी एस्टर कंपनी की पहली कार होगी जिसमें जियो के एलओटी सॉल्यूशन द्वारा सक्षम आईटी सिस्टम को पेश किया जा रहा है। रिलायंस जियो रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए ई-सिम और एलओटी टेक्नोलॉजी प्रदान करेगा। यह एसयूवी सॉफ्टवेयर मशीन लर्निंग, ब्लॉकचैन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित कई तकनीक को पेश करेगी।

ऐआई तकनीक से लैस एमजी एस्टर कल होगी पेश, क्रेटा और सेल्टोस से होगा मुकाबला

एमजी ने 'एस्टर' नाम से फरवरी में ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी एमजी जेड एस पेट्रोल मॉडल को 'एस्टर' के नाम से लॉन्च कर सकती है। एमजी जेडएस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जा रहा है। भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध जेडएस इलेक्ट्रिक इसके पेट्रोल वर्जन जेडएस के प्री फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड है।

ऐआई तकनीक से लैस एमजी एस्टर कल होगी पेश, क्रेटा और सेल्टोस से होगा मुकाबला

इस अपकमिंग पेट्रोल एसयूवी में पतला बंपर, हनीकॉम्ब ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलैंप, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और कुछ छोटे मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, एयर प्योरिफायर और एलईडी हेडलैंप्स नजर आएंगे।

ऐआई तकनीक से लैस एमजी एस्टर कल होगी पेश, क्रेटा और सेल्टोस से होगा मुकाबला

हाल ही में इसे एडीएएस एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और ये टेक्नोलॉजी एमजी ग्लोस्टर में भी दी गई है। यदि एमजी एस्टर में एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाती है तो इसके साथ इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोनॉमस इमरजैंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

ऐआई तकनीक से लैस एमजी एस्टर कल होगी पेश, क्रेटा और सेल्टोस से होगा मुकाबला

इसके अलावा इस अपकमिंग एसयूवी में केवल एक ही इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है जो कि 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल होगा। ये इंजन 163 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध होगा।

ऐआई तकनीक से लैस एमजी एस्टर कल होगी पेश, क्रेटा और सेल्टोस से होगा मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि एमजी एस्टर को प्रतिद्वंदी प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। इसका मतलब ये है कि यह एसयूवी 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च की जा सकती हैं। इस कीमत पर इसका मुकाबला किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor with artificial intelligence technology to debut on 17th august details
Story first published: Tuesday, August 17, 2021, 19:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X