MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

एमजी की बहुप्रतीक्षित एसयूवी एमजी एस्टर (MG Astor) को आज लॉन्च कर दिया गया है। यह एसयूवी भारत में 9.78 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है। अपने सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के चलते एमजी एस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेहद खास है। यह भारतीय बाजार की पहली एसयूवी है जिसमें AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी में एक AI असिस्टेंट दिया गया है जो यात्रियों को हर तरह की जानकारी प्रदान करता है।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

एमजी एस्टर के लॉन्च के बाद भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट और भी प्रतिस्पर्धी हो गया है। भारत में एमजी एस्टर का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा से होगा। यह एसयूवी हाल ही में लॉन्च की गई स्कोडा कुशाक को भी टक्कर देगी। इसके अलावा एमजी एस्टर, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से भी मुकाबला करेगी। हम आपको बताएंगे एमजी एस्टर कि वो 10 खास बातें जो इस एसयूवी को सबसे अलग बनाती है। आइये जानते हैं।

1. इंजन

एमजी एस्टर को दो पेट्रोल इंजन विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी का पॉवर व 220 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरी तरफ, इसका पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी का पॉवर व 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध किया गया है।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

वहीं एमजी एस्टर का 1.3-लीटर टर्बो इंजन, हुंडई क्रेटा के 1.4 लीटर, किया सेल्टोस के 1.4-लीटर, रेनॉल्ट डस्टर के 1.3-लीटर, कुशाक और टाइगुन के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को टक्कर देगा।

Specs MG Astor Volkswagen Taigun Kia Seltos
Engine 1.5L Petrol / 1.3L Turbo Petrol 1.0L Turbo Petrol/1.5L Turbo Petrol 1.5L Petrol / 1.4L turbo petrol
Power 110bhp / 140bhp 115bhp / 150bhp 115bhp / 148bhp
Torque 144Nm / 220Nm 178Nm / 250Nm 144Nm / 250Nm
Gearbox 6MT & 8-speed CVT (1.5L) / 6-speed AT (1.3L) 6MT / 6-AT (1.0L ) 6MT / 7DSG (1.5L Turbo Petrol) 6MT / CVT(1.5L Petrol) / 6iMT (1.5L petrol) /7 DCT (1.4L Turbo Petrol)
MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

2. डिजाइन

एस्टर एसयूवी का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जा रही MG ZS एसयूवी के जैसा है। हालांकि, इसे फ्रेश लुक देने के लिए डिजाइन में कुछ मामूली बदलाव के साथ पेश किया गया है। एमजी एस्टर में कंपनी का सिग्नेचर हेक्सागोनल 'सेलेस्टियल' फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो बहुत ही स्टाइलिश दीखता है। इस एसयूवी में पतला बंपर, शार्प एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

3. इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो, केबिन के अंदर डैशबोर्ड और डोर पैनल में सॉफ्ट टच मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। केबिन में भरपूर फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एयर प्योरिफायर और ब्रश्ड एल्युमीनियम एक्सेंट शामिल हैं।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

4. रंग विकल्प

नई एमजी एस्टर एसयूवी को कंपनी ने 5 रंग विकल्प में पेश किया है। इसमें स्पाइस्ड ऑरेंज, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज रेड, कैंडी व्हाइट और स्टाररी ब्लैक जैसे रंगों में कार को आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

5. डायमेंशन

Dimensions MG Astor Volkswagen Taigun Kia Seltos
Length 4323mm 4221mm 4315mm
Width 1809mm 1760mm 1800mm
Height 1653mm 1612mm 1790mm
Wheelbase 2580mm 2651mm 2610mm
MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

6. AI असिस्टेंट

एमजी एस्टर का पर्सनल AI असिस्टेंट काफी खास है। यह एक छोटा रोबोट है जिसे केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर लगाया गया है। इस रोबोट पर एक छोटा स्क्रीन दिया गया है जो रोबोट के एक्सप्रेशन को दिखाता है। यह आवाज के जरिए ड्राइवर को पहचानता है और वॉइस कमांड पर काम करता है।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

यह एआई सिस्टम विकिपीडिया के आधार पर दुनियाभर की जानकारियां और खबरें उपलब्ध कराता है, साथ में करके अंदर बैठे लोगों का मनोरंजन भी करता है। एमजी एस्टर की इस एआई सिस्टम को अमेरिका की स्टार डिजाइन (Star Design) ने तैयार किया है जो कि एआई से जुड़े प्रोडक्ट बनाने के लिए मशहूर है।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

7. ऑटोनोमस ड्राइविंग लेवल-2 (ADAS )

कंपनी ने एमजी एस्टर में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस (ADAS) तकनीक का भी इस्तेमाल किया है। एडीएएस सिस्टम एक राडार तकनीक है जो सड़क पर आने वाले खतरों से ड्राइवर को अलर्ट करता है। एमजी इस तकनीक का इस्तेमाल ग्लोस्टर एसयूवी में भी कर रही है।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

इसके अलावा कंपनी ने एस्टर में ऑटोनोमस लेवल-2 तकनीक का भी उपयोग किया है जो अभी तक भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में मौजूद किसी भी दूसरे कार में उपलब्ध नहीं है। यह एक एडवांस ऑटोमैटिक (स्वचालित) तकनीक है जो ड्राइव करते समय कार को स्वतः नियंत्रित करती है।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

8. कम्फर्ट फीचर्स

एमजी एस्टर को कई हाई एन्ड कम्फर्ट फीचर्स से ले किया गया है। इसमें तीन इलेक्ट्रॉनिक पॉवर स्टीयरिंग मोड- नार्मल, अर्बन और डायनामिक के साथ पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर, स्मार्ट एंट्री, पुश बटन इंजन स्टार्ट / स्टॉप, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर 60:40 स्प्लिट सीट, ऑटोमैटिक हेडलैंप, पीएम 2.5 फिल्टर, ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट और 5 यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 1 पावर आउटलेट दिए गए हैं।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

9. सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स में भी एमजी एस्टर कहीं से भी पीछे नहीं है। एस्टर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल), एचडीसी (हिल डिसेंट कंट्रोल), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा ISOFIX चाइल्ड एंकर और सभी चार पहियों पर 4 डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

अन्य सेफ्टी फीचर्स में एसयूवी में ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डिफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा-हाई स्टील केज बॉडी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

MG Astor कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से है लैस, 10 पाॅइंट्स में जानें क्यों खास है ये एसयूवी

10. कीमत

एमजी एस्टर को कुल चार ट्रिम- Style, Super, Smart और Sharp में लाया गया है। कीमत की बात करें तो एंट्री लेवल Style स्ट्रीम की कीमत 9.78 लाख रुपये रखी गई है। वहीं सुपर 11.28-12.68 लाख रुपये, Smart 12.98-15.88 लाख रुपये और टॉप एन्ड ट्रिम Sharp को 13.98-16.78 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor top 10 features engine specifications rivals details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X