MG Astor एसयूवी में गाने व वीडियो चलाने के लिए मिलेगा JioSaavn ऐप

MG Astor कंपनी की नई एसयूवी होने वाली है जिसे ग्लोबल स्तर पर 15 सितंबर को पेश किया जाना है। खबर है कि MG Astor एसयूवी में गाने सुनने, वीडियो के लिए JioSaavn ऐप दिया जाएगा, यह इसके 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में पहले से दिया जाएगा, यह आई-स्मार्ट हब की मदद से संचालित होगी।

MG Astor एसयूवी में गाने व वीडियो चलाने के लिए मिलेगा JioSaavn ऐप

MG Astor ब्रांड की पहली कार होने वाली है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के साथ लाया जाएगा, इसकी मदद से कार में पर्सनल असिस्टेंट सिस्टम दिया जाएगा जो आपकी वौइस् कमांड को सुनकर कई तरह के काम करेगी जैसे कि म्यूजिक चलाना, फोन कॉल उठाना आदि।

MG Astor एसयूवी में गाने व वीडियो चलाने के लिए मिलेगा JioSaavn ऐप

बतातें चले कि इस एसयूवी में पर्सनल असिस्टेंट के लिए पैरालम्पिक खिलाड़ी व खेल रत्न विजेता दीपा मलिक की आवाज का उपयोग किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी थी। कंपनी इसमें Apple CarPlay और Android Auto भी स्टैंडर्ड तौर पर देने वाली है, यह एसयूवी के सभी वैरिएंट में मिलने वाला है।

MG Astor एसयूवी में गाने व वीडियो चलाने के लिए मिलेगा JioSaavn ऐप

MG Astor को Autonomous Level-2 सिस्टम के साथ लाया जाएगा। इस एसयूवी में रिलायंस जियो ने रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए साझेदारी की है, इसके लिए ई-सिम और एलओटी टेक्नोलॉजी दिया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए स्क्रीन पर रोबोट दिखाया जाएगा।

MG Astor एसयूवी में गाने व वीडियो चलाने के लिए मिलेगा JioSaavn ऐप

इसके Autonomous Level-2 के तहत Adaptive Cruise Control, Lane Keep Assist, Forward Collision Warning, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपारचर वार्निंग व स्पीड असिस्ट दिया जाएगा। यह कार की ड्राइव को बेहतर और सुरक्षित बनाने का काम करते हैं।

MG Astor एसयूवी में गाने व वीडियो चलाने के लिए मिलेगा JioSaavn ऐप

MG Astor में आई-स्मार्ट हब के तहत पार्किंग असिस्ट दिया जाएगा, जो कि देश की चुनिंदा शहरों में पार्किंग की जगह ढूँढने का काम करेगा। MG Astor SUV को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में लाया जाएगा, यह 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है।

MG Astor एसयूवी में गाने व वीडियो चलाने के लिए मिलेगा JioSaavn ऐप

इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और साथ ही मैन्युअल का भी विकल्प दिया जा सकता है। MG Motor नई Astor एसयूवी को कई अलग-अलग इलाकों में टेस्ट कर रही है। बता दें कि Astor एक पेट्रोल एसयूवी होने वाली है, जो कि MG ZS EV की फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है।

MG Astor एसयूवी में गाने व वीडियो चलाने के लिए मिलेगा JioSaavn ऐप

कंपनी की यह चौथी एसयूवी होने वाली है जिसे मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट में लाया जाएगा। MG Astor देश की सबसे आधुनिक तकनीक वाली कार हो सकती है, कंपनी 15 सिंतबर को इसके फीचर्स व उपकरणों की विस्तार से जानकारी दे सकती है।

MG Astor एसयूवी में गाने व वीडियो चलाने के लिए मिलेगा JioSaavn ऐप

ड्राइवस्पार्क के विचार

MG Astor के माध्यम से ब्रांड ऑटो जगत में अपनी आधुनिकता को दिखाने वाली है, जिस वजह से इस एसयूवी में एक से बढ़कर एक तकनीक लायी जा रही है। त्योहारी सीजन में इसे लॉन्च किया जाना है, तब देखना होगा कि इन फीचर्स को ग्राहक पसंद करते है या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor to get jiosaavn app for music streaming details
Story first published: Monday, September 13, 2021, 12:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X