MG Astor SUV के हर वैरिएंट में है फीचर्स की भरमार, लिस्ट देखकर आप किसे करेंगे पसंद?

कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV MG Astor को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार को 9.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शरुआती कीमत के साथ बाजार में पेश किया गया है। कंपनी ने इस कार को कुल चार ट्रिम लेवल- Style, Super, Smart और Sharp में उतारा है। इस कार के बेस ट्रिम Style से ही कंपनी बेहतरीन फीचर्स दे रही है।

MG Astor SUV के हर वैरिएंट में है फीचर्स की भरमार, लिस्ट देखकर आप किसे करेंगे पसंद?

यह भारत में MG Motor की सबसे आधुनिक SUV है, साथ ही देश की पहली SUV है, जिसमें पर्सनल आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट का फीचर दिया गया है। MG Astor भारत में कंपनी की चौथी कार है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि MG Astor के किस वैरिएंट में कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं।

MG Astor SUV के हर वैरिएंट में है फीचर्स की भरमार, लिस्ट देखकर आप किसे करेंगे पसंद?

1. MG Astor Style वैरिएंट

यह MG Astor का बेस वैरिएंट है, लेकिन इसके बाद भी इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।

  • 3 स्टीयरिंग मोड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग व्हील
  • डोर ट्रिम, आर्मरेस्ट, सेंट्रल कंसोल और डैशबोर्ड पर स्टिचिंग डीटेल के साथ प्रीमियम लेदर लेयरिंग
  • हिल डिसेंट कंट्रोल
  • फुल LED हॉकआई हैडलैंप
  • MG Astor SUV के हर वैरिएंट में है फीचर्स की भरमार, लिस्ट देखकर आप किसे करेंगे पसंद?
    • LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स
    • पीएम 2.5 फिल्टर के साथ ऑटो एसी
    • रियर डिफ्यूजर और फॉग लैंप
    • रिमोट की-लेस एंट्री और फोल्डेबल चाभी
    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
    • 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • MG Astor SUV के हर वैरिएंट में है फीचर्स की भरमार, लिस्ट देखकर आप किसे करेंगे पसंद?

      2. MG Astor Super वैरिएंट

      यह MG Astor का सेकेंड बेस वैरिएंट और इसमें Style वैरिएंट के सभी फीचर्स के अलावा कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।

      • 17-इंच के सिल्वर अलॉय व्हील्स
      • रिवर्स पार्किंग कैमरा
      • LED टेल लैंप्स
      • सैटिन सिल्वर फिनिश रूफरेल
      • कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप
      • MG Astor SUV के हर वैरिएंट में है फीचर्स की भरमार, लिस्ट देखकर आप किसे करेंगे पसंद?
        • ऑटोहोल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
        • LED इंडीकेटर लैंप
        • 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
        • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले से साथ स्पीकर व 4 ट्वीटर
        • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
        • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
        • फुल LED हॉकआई हैडलैंप
        • LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स
        • MG Astor SUV के हर वैरिएंट में है फीचर्स की भरमार, लिस्ट देखकर आप किसे करेंगे पसंद?

          3. MG Astor Smart वैरिएंट

          यह MG Astor का सेकेंड टॉप-स्पेक वैरिएंट है, इसमें Super वैरिएंट के फीचर्स के साथ अन्य अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं।

          • पर्सनल AI असिस्टेंट
          • ब्लूटूथ तकनीक के साथ डिजिटल कार चाभी
          • हीटेड ORVM
          • 80 से ज्यादा फीचर्स के साथ iSmart
          • 7-इंच का फुल डिजिटल क्लस्टर
          • स्मार्ट एंट्री के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप
          • साइड एयरबैग्स
          • परफोर्टेड लेदर सीट अपहोल्स्ट्री
          • MG Astor SUV के हर वैरिएंट में है फीचर्स की भरमार, लिस्ट देखकर आप किसे करेंगे पसंद?
            • क्रूज कंट्रोल
            • ऑटो हेडलैंप
            • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
            • स्पीड असिस्ट सिस्टम मैन्युअल मोड
            • आउटसाइड मिरर पावर फोल्डेबल
            • ब्रिट डायनामिक एक्सटीरियर स्पोर्टी ब्लैक थीम
            • ब्लैक इंटीरियर थीम
            • MG Astor SUV के हर वैरिएंट में है फीचर्स की भरमार, लिस्ट देखकर आप किसे करेंगे पसंद?

              4. MG Astor Sharp वैरिएंट

              यह इस कार का टॉप-स्पेक वैरिएंट है, जोकि पूरी तरह से फीचर लोडेड है।

              • पर्सनल AI असिस्टेंट
              • डुअल पैन पैनोरामिक सनरूफ
              • रियर ड्राइव असिस्ट
              • रेड ब्रेक कैपिलर्स - फ्रंट और रियर
              • 17-इंच के टर्बाइन प्रेरित अलॉय व्हील
              • MG Astor SUV के हर वैरिएंट में है फीचर्स की भरमार, लिस्ट देखकर आप किसे करेंगे पसंद?
                • 17-इंच के डुअल-टोल मशीन कट अलॉय व्हील
                • कर्टेन एयरबैग्स
                • 360 अराउंट कैमरा
                • 6-वे पावर ए़डजस्टेबल ड्राइवर सीट
                • रेन सेंसिंग वाइपर
                • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD)
                • लेन चेंज असिस्ट (LCA)
                • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA)

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor suv variant wise list style super smart and sharp details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X