नई MG Astor को जल्द मिलेगा नया Savvy वैरिएंट, दिया जाएगा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर

कार निर्माता कंपनी MG Motor India ने हाल ही में अपनी सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV MG Astor को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस कार को 9.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इस कार को कुल चार ट्रिम लेवल Style, Super, Smart और Sharp में उतारा गया है। लेकिन अब इसके बारे में कुछ और जानकारी सामने आ रही है।

नई MG Astor को जल्द मिलेगा नया Savvy वैरिएंट, दिया जाएगा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर

ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी नई MG Astor के नए ट्रिम- Savvy को भी बाजार में उतारेगी। इस वैरिएंट को जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा और यह इस का टॉप-स्पेक वैरिएंट होगा। कंपनी इस वैरिएंट में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का इस्तेमाल करेगी। माना जा रहा है कि जल्द ही इस नए वैरिएंट की कीमत का खुलासा होगा।

नई MG Astor को जल्द मिलेगा नया Savvy वैरिएंट, दिया जाएगा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर

नई MG Astor में मिलने वाले ADAS की बात करें तो इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्टेंस, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट, फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग, और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे। MG Astor अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इन फीचर्स के साथ आने वाली पहली कार है।

नई MG Astor को जल्द मिलेगा नया Savvy वैरिएंट, दिया जाएगा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर

आपको बता दें कि मौजूदा समय में नई MG Astor SUV के टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आपको बता दें कि MG Astor की बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली है, लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो आप कंपनी की वेबसाइट पर जा कर इसे प्री-रिजर्व कर सकते है।

नई MG Astor को जल्द मिलेगा नया Savvy वैरिएंट, दिया जाएगा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर

इस एसयूवी को रिजर्व कराने वालों को इसकी डिलीवरी नवंबर व दिसंबर में मिलने वाली है। अभी जारी की गयी कीमत 2021 में डिलीवर होने यूनिट्स के लिए ही लागू है, अगले साल से इसकी कीमत में इजाफा किया जाएगा। जानकारी सामने आई है कि पहले बैच में इस एसयूवी की 3000 यूनिट डिलीवर की जा सकती है।

नई MG Astor को जल्द मिलेगा नया Savvy वैरिएंट, दिया जाएगा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर

MG Astor के डिजाईन की बात करें तो इसके सामने हिस्से में कंपनी का ग्रिल व एलईडी हेडलाइट दिया गया है। इसके नीचे फोग लाइट को रखा गया है, साथ ही बम्पर पर लाइन दिए गये है जो इसे दमदार लुक देते हैं। इसमें 5 स्पोक वाले Alloy Wheel दिया गया जो कि आकर्षक लगते हैं, इसके साथ ही ORVM पर इंडिकेटर को देखा जा सकता है।

नई MG Astor को जल्द मिलेगा नया Savvy वैरिएंट, दिया जाएगा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर

MG Astor को तीन इंटीरियर रंग विकल्प में लाया जाएगा, साथ ही ड्राईवर सीट को 6 तरीके से एडजस्ट किया जा सकेगा। इसमें तीन पॉवर स्टीयरिंग मोड नार्मल, अर्बन व डायनामिक दिया जाएगा। इसमें 10।1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पीएम 2.5 फ़िल्टर दिया गया है।

नई MG Astor को जल्द मिलेगा नया Savvy वैरिएंट, दिया जाएगा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर

MG Astor को दो इंजन 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल व 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में उतारा गया है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी और 220 एनएम टार्क देता है, जिसके साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं दूसरा इंजन 108 बीएचपी पॉवर और 144 एनएम टार्क प्रदान करता है और इसके साथ 6 स्पीड मैन्युअल व 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor suv to get new savvy variant with advanced driver assistance details
Story first published: Tuesday, October 12, 2021, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X