MG Astor First Look Review - आधुनिक फीचर्स की दुकान है यह एसयूवी! डिजाईन, फीचर्स, इंजन

एमजी मोटर ने हाल ही में नई एस्टर को पेश किया था। MG Astor को इस्के३ लॉन्च के पहले पेश किया गया था, यह कंपनी की भारतीय बाजार में एक मिड साइज़ एसयूवी होने वाली है। एस्टर कंपनी की सबसे आधुनिक तकनीक वाली एसयूवी है जिसमें स्तर 2 का ADAS व पर्सनल एआई असिस्टेंस दिया गया है।

नई एमजी एस्टर को देखनें के लिए हमें एमजी मोटर के डीलरशिप बुलाया गया था और इसे देखनें के बाद एस्टर को जिन फीचर्स के साथ लाया जा रहा है उन्होंने हमें खूब प्रभावित किया।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

एक्सटीरियर व डिजाईन

नई एमजी एस्टर को एमजी जेडएस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसे पांच रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। सामने हिस्से में पतले एलईडी हेडलाइट क्लस्टर दिए गये हैं जिसे एमजी हॉक आई एलईडी हेडलाइट नाम से बुलाती है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

इस कार के मुख्य आकर्षण में से एक इसका ग्रिल है जो बेहतर अच्छा लगता है। कार में सामने फ्रंट पार्किंग कैमरा दिया गया है जो 360 डिग्री कैमरा फंक्शन का एक हिस्सा है। इसके साथ ही IRVM के पीछे हिस्से में कैमरा दिया गया है। इस एसयूवी में कई सेफ्टी फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक्टिव ब्रेक असिस्ट आदि दिया गया है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

इसके बम्पर पर हैलोजन बल्ब वाले फोग लाइट दिए गये हैं, यह फोग लाइट कॉर्नरिंग लाइट का भी काम करते हैं। फोग लाइट के हाउसिंग को ग्लॉस ब्लैक रंग में रखा गया है। बाहर में बहुत सारा क्रोम नहीं दिया गया है, ग्रिल के आसपास ब्रशड अल्युमिनियम दिया गया है जिसे साइड में भी देखा जा सकता है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

एमजी एस्टर में आकर्षक पांच स्पोक वाले डुअल टोन 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये हैं। इन्हें 215/55 आकार के कांटिनेंटल टायर में लपेटा गया है, साथ ही इसके स्पोर्टीनेस को बढ़ावा देने के लिए इस कार के चारों पहियों पर रेड कैलीपर्स दिए गये हैं।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

इसके साइड हिस्से में सामान्य लाइन दिए गये हैं जो कि सामने हिस्से से टेललाइट तक जाते हैं। इसमें काले ORVM दिए गये हैं जिसे दोनों तरफ कैमरा दिया गया है। हालांकि इसमें दिए गये इंडिकेटर में हैलोजन बल्ब का उपयोग किया गया है, जो हमें लगता है कि एलईडी सेटअप होना चाहिए था।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

पीछे हिस्से में आकर्षक एलईडी टेल लाइट दिया गया है। इसके अलावा एमजी लोगो के नीचे एस्टर की बेजिंग दिया गया है। बूट लिड के दोनों तरफ ADAS व ZS का बैज दिया गया है। जैसे ही इस एसयूवी के बूट खोलने के लिए लिवर खुलता है बड़ा एमजी लोगो दुगुना हो जाता है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

इसके बूट स्पेस की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है, हालांकि हमारा अनुमान है कि जेडएस ईवी की तरह इसमें भी 470 लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है और यह काफी बड़ा है। इसमें फेक डुअल एग्जॉस्ट के आसपास क्रोम एक्सेंट देखनें को मिलते हैं। एस्टर में रिवर्स पार्किंग कैमरा, एक्टिव गाइडलाइन के साथ दिया गया है जो टाइट जगहों पर पार्किंग को आसान बना देता है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

इंटीरियर

जैसे ही आप इंटीरियर में घुसते है और बड़ा केबिन आपका स्वागत करता है। इसका बड़ा पैनारोमिक सनरूफ केबिन को और बड़ा दिखाने में मदद करता है। एस्टर के इंटीरियर को डुअल टोन (ब्लैक व रेड) रंग में रखा गया है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

डैशबोर्ड के मध्य में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो दिया गया है, इसका टच की प्रतिक्रिया बेहद शानदार है। हालांकि रिवर्स या 360 डिग्री कैमरे की इमेज क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है लेकिन यह बेहतर हो सकती थी।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

दूसरा स्क्रीन 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो वाहन के बारें में ढेर सारी जानकारी प्रदान करता है। इसका स्टीयरिंग फ्लैट बॉटम है और दोनों तरफ कई कंट्रोल बटन दिए गये हैं जो स्क्रीन को संचालित करने में मदद करता है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

तीसरा स्क्रीन इंटीरियर का हाईलाइट है जो कि एआई असिस्टेंस स्क्रीन है और यह बोट के साथ आता है, यह इंसानों जैसे एक्सप्रेशन देता है और यह डैशबोर्ड के डिस्प्ले में दिखता है। एआई वौइस् असिस्टेंस के लिए पद्म श्री, खेल रत्न विजेता व पैरालम्पिक मेडल विजेता, डॉ। दीपा मलिक की आवाज ली गयी है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

एआई असिस्टेंस में कई फीचर्स जैसे विकिपीडिया जानकारी, चिट-चैट व जोक फंक्शन, न्यूज पढ़ना, नेविगेशन प्ले, म्यूजिक, सलेक्ट इन-कार वार्निंग, क्रिटिकल इन-कार वार्निंग दिया गया है और सबसे ख़ास बात यह है कि यह हिंगलिश भी समझता है। इसके अलावा कंपनी इसमें डिजिटल चाबी भी उपलब्ध करा रही है जो ब्लूटूथ तकनीक के साथ आती है। यह एमजी एस्टर के ग्राहकों को बिना कोई फिजिकल चाबी के उस तक जाने में मदद करेगा। इसे आपके फोन पर आईस्मार्ट ऐप से किया जा सकता है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

एस्टर में सीट बेहद आरामदेह कगते है लेकिन सिर्फ मैन्युअल तरीके से एडजस्ट किये जा सकते हैं। ड्राइवर की साइड पर सीट में हाईट को एडजस्ट करने की सुविधा दी गयी है। यह टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट के साथ मिलकर ड्राईवर को सही ड्राइविंग पोजीशन ढूँढने में मदद करता है। इसकी पीछे की सीट भी आरामदेह लगती है और बीच में कपहोलर के साथ आर्मरेस्ट दिया गया है। यहां एसी वेंट्स व 2 यूएसबी चार्जिंग सॉकेट (कार में कुल 5 चार्जिंग सॉकेट) पीछे दिया गया है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

इंजन व गियरबॉक्स

एस्टर को दो पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसमें पहला 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन व दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी का पॉवर व 220 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

दूसरी तरफ, इसका पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी का पॉवर व 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल व 8 स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

सेफ्टी फीचर्स

एस्टर कंपनी की दूसरी मॉडल होने वाली है जिसमें ADAS फीचर दिया जाएगा। हालांकि यह नई एसयूवी स्तर 2 के ADAS के साथ आती है, इसका मतलब यह है कि ड्राईवर की मदद के लिए इसमें अधिक फीचर्स दिए गये हैं। इसमें Adaptive Cruise Control (ACC), Forward Collision Warning (FCW), Automatic Emergency Braking (AEB), AEB for pedestrian obstruction, Lane Keep Assist (LKA), Lane Departure Warning (LDW) and Lane Departure Prevention (LDP) आदि शामिल है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

इसमें स्पीड असिस्ट सिस्टम, वार्निंग मोड, इंटेलीजेंट मोड, स्पीड असिस्ट सिस्टम, मैन्युअल मोड रियर ड्राइव असिस्ट, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट रियर ड्राइव असिस्ट, लेन चेंज अलर्ट व ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन दिया गया है।

इसके स्तर-2 ADAS के अलावा, कंपनी एस्टर में 27 स्टैण्डर्ड फीचर्स दिए गये हैं। इनमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल डिटेक्शन कंट्रोल दिया गया है।

MG Astor First Look Review: एमजी एस्टर रिव्यू फीचर्स, इंजन, सेफ्टी, इंजन, स्टाइल आदि जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी एस्टर निश्चित तौर पर सबसे आधुनिक मिड साइज़ एसयूवी है जो कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। स्तर-2 ADAS के साथ यह सबसे सुरक्षित कारों में से एक होने वाली है। एक बार लॉन्च होने के बाद एस्टर भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, जीप कम्पास आदि को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor suv review design interior features engine details
Story first published: Sunday, September 19, 2021, 8:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X