MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

MG Motor ने हाल ही में अपनी नई मिड-साइज SUV MG Astor का खुलासा किया है। यह कार MG Motor के लाइनअप में सबसे सस्ती कार होने वाली है। MG Astor में कंपनी ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर एड्स सिस्टम का इस्तेमाल करने वाली है। इस कार में Autonomous Level 2 फीचर्स दिए जाएंगे, जिसमें 14 ADAS फीचर्स शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इन फीचर्स के बारे में।

MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

1. Lane Function

Lane Function में तीन अलग-अलग फंक्शन दिए जाते हैं। इनमें Lane Keep Assist, Lane Departure Warning और Lane Departure Prevention शामिल हैं। Lane Keep Assist एक कैमरे की मदद से काम करता है, जो कार के सामने लगा होता है। यह लेन मार्किंग की निगरानी करता है और कार को लेन में रखने में मदद करता है।

MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

Lane Departure Warning कार के लेन से बाहर निकलने पर ड्राइवर को चेतावनी देती है। और आखिर में Lane Departure Prevention का काम आता है, जो Lane Departure Warning के साथ काम करती है। इसलिए वॉर्निंग के बाद, सिस्टम ब्रेक लगाता है ताकि वाहन वापस अपनी लेन पर चला जाए।

MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

2. Rear Drive Assist

Rear Drive Assist फंक्शन यह पता लगाता है कि कार के पिछले हिस्से में क्या हो रहा है। इसमें Blind Spot Detection, Lane Change Assist और Rear Cross Traffic Alert जैसे फीचर्स होते हैं। Blind Spot Detection सिस्टम उन वाहनों का पता लगाता है जो ड्राइवर के ब्लाइंड स्पॉट में आते हैं।

MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

वहीं Lane Change Assist System आपके द्वारा लेन बदलते समय तेज गति से आने वाले वाहनों का पता लगाता है। इसके अलावा Rear Cross Traffic Alert कार को रिवर्स करते समय चालक को आने वाले वाहनों के बारे में सचेत करता है।

MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

3. Adaptive Cruise Control

कार के Adaptive Cruise Control को Regular Cruise Control का एक एडवांस वर्जन माना जा सकता है, जो मौजूदा समय में कार कंपनियां अपनी कारों में दे रही हैं। सिस्टम आपके सामने वाले वाहन की रफ्तार की निगरानी करता है और फिर आपके सामने जाने वाले वाहन की गति के आधार पर तेज और धीमा हो जाता है।

MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

4. Forward Collision Prevention

Forward Collision Prevention तीन ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ आता है, जिसमें Front Collision Warning, Automatic Emergency Braking और Pedestrian & Two-wheeler Detection फीचर्स शामिल हैं। ये सभी एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं। Front Collision Warning सिस्टम यह पता लगाता है कि आपकी कार आपके सामने वाले वाहन से टकराने वाला है या नहीं और ड्राइवर को अलर्ट करता है।

MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

इसके बाद Automatic Emergency Braking का काम होता है और अगर ड्राइवर कार को नहीं रोकता है तो यह ऑटोमेटिक रूप से ब्रेक लगा देता है। अंत Pedestrian & Two-wheeler Detection है, जिसमें कार दोपहिया और पैदल चलने वालों का पता लगा सकता है और अगर सिस्टम को यह लगता है कि कार उन्हें टक्कर मारने वाली है तो यह अपने आप सी ब्रेक लगा सकता है।

MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

5. Speed Assist System

Speed Assist System स्पीड लिमिट का पालन करने में मदद करता है। इसमें तीन फीचर्स होते हैं, जिनमें Speed Warning, Intelligent Speed Limit और Manual Speed Limit शामिल हैं। Speed Warning सिस्टम स्पीड लिमिट के संकेतों का पता लगाता है और कार की स्पीड लिमिट से ऊपर जाने पर चालक को सचेत करता है।

MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

Intelligent Speed Limit में कार की स्पीड को स्पीड लिमिट तक स्वचालित रूप से कम कर देता है। Manual Speed Limit में ड्राइवर स्पीड लिमिट को मैन्युअल रूप से सेट कर सकता है।

MG Astor में मिलने वाले हैं Autonomous Level-2 फीचर्स, होते हैं ये 14 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

6. Intelligent Headlamp Control

Intelligent Headlamp Control आने वाले ट्रैफिक और पर्यावरण स्थितियों का पता लगाकर हाई बीम को सक्रिय और निष्क्रिय करता है। यह सुनिश्चित करता है कि सामने से आने वाले ड्राइवर को आपके वाहन के हाई बीम से देखने में कोई समस्या न हो।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor suv autonomous level 2 will have 14 advance safety system explain details
Story first published: Saturday, September 25, 2021, 11:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X