MG Astor को पहाड़ों में किया जा रहा टेस्ट, जानें कैसा होगा लुक और डिजाईन

MG Astor को लगातार टेस्ट किया जा रहा है, अब इस एसयूवी को पहाड़ों में टेस्ट करते देखा गया है। MG Motor लगातार Astor एसयूवी को कई इलाकों में टेस्ट कर रही है। Astor एक पेट्रोल एसयूवी होने वाली है जिस पर जेडएस ईवी को भी तैयार किया गया है, सामने आये तस्वीरों में इसके सामने, साइड व पीछे हिस्से को देखा जा सकता है और इसके लुक की जानकारी सामने आयी है।

MG Astor को पहाड़ों में किया जा रहा टेस्ट, जानें कैसा होगा लुक और डिजाईन

बात करें MG Astor के सामने हिस्से की तो MG के लोगो को ढका गया है लेकिन इसके ग्रिल व हेडलाइट को देखा जा सकता है, इसमें एलईडी यूनिट का उपयोग किया गया है। इसके नीचे फोग लाइट को रखा गया है, साथ ही बम्पर पर लाइन दिए गये है जो इसे दमदार लुक देते हैं।

MG Astor को पहाड़ों में किया जा रहा टेस्ट, जानें कैसा होगा लुक और डिजाईन

साइड में इसके 5 स्पोक वाले Alloy Wheel को देखा जा सकता है जो कि बेहद आकर्षक लगता है, इसके साथ ही ORVM पर इंडिकेटर को देखा जा सकता है। MG Astor के डोर हैंडल व रूफ रेल को देखा जा सकता है। Astor में साइड में पीछे हिस्से में फ्यूल डालने की जगह दी गयी है, इसे भी ढका गया है।

MG Astor को पहाड़ों में किया जा रहा टेस्ट, जानें कैसा होगा लुक और डिजाईन

पीछे हिस्से में MG Astor इसके टेललाइट व मध्य में एमजी के लोगो को देखा जा सकता है। ऊपरी हिस्से में स्टॉप लाइट व नीचे स्किड प्लेट को देखा जा सकता है। इसका अधिकतर हिस्सा कांसेप्ट मॉडल जैसा ही रखा जाना है, हाल ही में हमनें इसे टेस्ट करते फिर से देखा था और तब इंटीरियर की झलक आपको दिखाई थी।

MG Astor को पहाड़ों में किया जा रहा टेस्ट, जानें कैसा होगा लुक और डिजाईन

कैसा होगा इंटीरियर?

MG Astor के इंटीरियर की बात करें तो अंदर में बेहद simple डिजाईन दिया ग्याचा है, इसके दोनों किनारों पर गोलाकार एसी वेंट्स को रखा गया है। इसके डैशबोर्ड को बेहद सामान्य डिजाईन दिया गया है और मध्य में infotainment system को रखा गया है और उसके नीचे गियरबॉक्स को रखा गया है।

MG Astor को पहाड़ों में किया जा रहा टेस्ट, जानें कैसा होगा लुक और डिजाईन

हाल ही में कंपनी ने इसके फीचर्स का खुलासा किया था। इस एसयूवी में रिलायंस जियो ने रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए ई-सिम और एलओटी टेक्नोलॉजी दिया जाएगा। साथ ही पर्सनल AI असिस्टेंट भी दिया जाएगा, जिसे केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर लगाया गया है। इस रोबोट पर एक छोटा स्क्रीन दिया गया है जो रोबोट के एक्सप्रेशन को दिखाता है।

MG Astor को पहाड़ों में किया जा रहा टेस्ट, जानें कैसा होगा लुक और डिजाईन

यह आवाज के जरिए ड्राइवर को पहचानता है और वॉइस कमांड पर काम करता है। MG Astor में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस (ADAS) तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा, इसमें ऑटोनोमस लेवल-2 तकनीक का उपयोग किया है जो अभी तक भारतीय बाजार में मौजूद किसी अन्य कार में उपलब्ध नहीं है।

MG Astor को पहाड़ों में किया जा रहा टेस्ट, जानें कैसा होगा लुक और डिजाईन

MG Astor SUV को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में लाया जाएगा, यह 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और साथ ही मैन्युअल का भी विकल्प दिया जा सकता है। आने वाले दिनों में इसका भी खुलासा किया जाएगा।

MG Astor को पहाड़ों में किया जा रहा टेस्ट, जानें कैसा होगा लुक और डिजाईन

ड्राइवस्पार्क के विचार

MG Astor कंपनी की चौथी व पहली सिर्फ पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी होने वाली है जिसे मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट में उतारा जाएगा। ऐसे में कंपनी MG Astor में किसी भी तरह किस कसर नहीं छोड़ना चाहती है, जिस वजह से लगातार टेस्ट करके बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor spied testing design features engine details
Story first published: Monday, September 6, 2021, 9:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X