MG Astor भारत में 9.78 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन

MG Astor को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस एसयूवी को 9.78 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। MG Astor की बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली है लेकिन आज से आप इसे प्री रिजर्व कर सकते है। इसे कुल चार ट्रिम Style, Super, Smart और Sharp में लाया गया है।

MG Astor भारत में 9।78 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन

इस एसयूवी को रिजर्व कराने वालों को इसकी डिलीवरी नवंबर व दिसंबर में मिलने वाली है। अभी जारी की गयी कीमत 2021 में डिलीवरी होने वाहनों के लिए ही लागू है, अगले साल से इसकी कीमत में इजाफा किया जाएगा। खबर है कि पहले बैच में इस एसयूवी की 3000 यूनिट डिलीवर की जा सकती है।

MG Astor डिजाईन

MG Astor डिजाईन

MG Astor के डिजाईन की बात करें तो इसके सामने हिस्से में कंपनी का ग्रिल व एलईडी हेडलाइट दिया गया है। इसके नीचे फोग लाइट को रखा गया है, साथ ही बम्पर पर लाइन दिए गये है जो इसे दमदार लुक देते हैं। इसमें 5 स्पोक वाले Alloy Wheel दिया गया जो कि आकर्षक लगते हैं, इसके साथ ही ORVM पर इंडिकेटर को देखा जा सकता है।

Style Super Smart Sharp
VTi-Tech MT ₹9,78,000 ₹11,28,000 ₹12,98,000 ₹13,95,000
VTi-Tech CVT ₹12,68,000 ₹14,18,000 ₹14,98,000
220 Turbo AT ₹15,88,000 ₹16,78,000

इस कार के मुख्य आकर्षण में से एक इसका ग्रिल है जो बेहतर अच्छा लगता है। कार में सामने फ्रंट पार्किंग कैमरा दिया गया है जो 360 डिग्री कैमरा फंक्शन का एक हिस्सा है। इसके साथ ही IRVM के पीछे हिस्से में कैमरा दिया गया है।

MG Astor इंटीरियर व फीचर्स

MG Astor इंटीरियर व फीचर्स

MG Astor को तीन इंटीरियर रंग विकल्प में लाया जाएगा, साथ ही ड्राईवर सीट को 6 तरीके से एडजस्ट किया जा सकेगा। इसमें तीन पॉवर स्टीयरिंग मोड नार्मल, अर्बन व डायनामिक दिया जाएगा। इसमें 10।1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पीएम 2।5 फ़िल्टर दिया गया है।

MG Astor भारत में 9।78 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन

MG Astor ब्रांड की पहली कार है जिसे 14 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के साथ लाया गया इसकी मदद से कार में पर्सनल असिस्टेंट सिस्टम दिया जाएगा जो आपकी वौइस् कमांड को सुनकर कई तरह के काम करेगी जैसे कि म्यूजिक चलाना, फोन कॉल उठाना आदि। बतातें चले कि इस एसयूवी में पर्सनल असिस्टेंट के लिए पैरालम्पिक खिलाड़ी व खेल रत्न विजेता दीपा मलिक की आवाज का उपयोग किया जाएगा।

MG Astor इंजन

MG Astor इंजन

MG Astor का पहला इंजन 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन व दूसरा 1.5 लीटर नैचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होने वाला है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पॉवर और 220 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

वहीं दूसरी ओर इसका नैचुरली पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी की पॉवर और 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल व 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है।

MG Astor सेफ्टी

MG Astor सेफ्टी

इसमें सेफ्टी के लिए 27 स्टैण्डर्ड फीचर्स दिए गये हैं जिसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, रियर ड्राइव असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स आदि शामिल है। MG Astor को Autonomous Level-2 सिस्टम के साथ लाया गया है। इस एसयूवी में रिलायंस जियो ने रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए साझेदारी की है, इसके लिए ई-सिम और एलओटी टेक्नोलॉजी दिया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए स्क्रीन पर रोबोट दिखाया जाएगा।

MG Astor भारत में 9।78 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें वैरिएंट, फीचर्स, इंजन

इसके Autonomous Level-2 के तहत Adaptive Cruise Control, Lane Keep Assist, Forward Collision Warning, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपारचर वार्निंग व स्पीड असिस्ट दिया जाएगा। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली डिजिटल की दी गयी है। MG Astor में आई-स्मार्ट हब के तहत पार्किंग असिस्ट दिया जाएगा, जो कि देश की चुनिंदा शहरों में पार्किंग की जगह ढूँढने का काम करेगा।

MG Astor आकार व वारंटी

MG Astor आकार व वारंटी

इसके आकार की बात करें तो यह इसकी लंबाई 4323 मिमी, चौड़ाई 1809 मिमी, ऊंचाई 1650 मिमी रखी गयी है। इस एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी, 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस व 3 साल की लेबर फ्री सर्विस दी जा रही है, हालांकि ग्राहक इसे 5 साल के लिए 1 साल या 1 लाख किलोमीटर के भीतर एक्सटेंड करा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor launched price rs 9 78 lakh features engine variant details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X