MG Astor की डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन हुआ बाधित

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में चल रही सेमीकंडक्टर चिप की कमी से एमजी एस्टर की डिलीवरी प्रभावित हो रही है। एमजी मोटर ने सूचित किया है कि उसके सभी आपूर्तिकर्ता सेमीकंडक्टर की कमी का सामना कर रहे हैं और इसलिए कारों के उत्पादन के साथ-साथ उनकी डिलीवरी भी प्रभावित हुई है। एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने एमजी एस्टर की बुकिंग और डिलीवरी की तारीखों पर कंपनी की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की है।

MG Astor की डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन हुआ बाधित

उन्होंने बताया कि अनिश्चित आपूर्ति के कारण वर्तमान स्थिति अभूतपूर्व है और ब्रांड के घटक आपूर्तिकर्ता अपनी योजनाओं में बदलाव कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने इस साल 5,000 यूनिट की डिलीवरी का वादा किया है, लेकिन अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो डिलीवरी को अगले साल के लिए पुनर्निर्धारित किया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि पहले बैच में बुकिंग कराने वाले ग्राहकों की कार लॉन्च कीमत पर ही बेची जाएगी।

MG Astor की डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन हुआ बाधित

बता दें कि भारत में एमजी मोटर्स की नई एसयूवी, एमजी एस्टर (MG Astor) को इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। यह एसयूवी 9.78 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर उतारी गई है। एमजी एस्टर को नौ वेरिएंट और पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध किया गया है। भारत में यह एमजी मोटर का पांचवां मॉडल है।

MG Astor की डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन हुआ बाधित

एमजी एस्टर, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस है। इसे पेट्रोल इंजन विकल्प में पेश किया गया है। इसमें पहला 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी का पॉवर व 220 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं दूसरी तरफ, इसका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी का पॉवर व 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है।

MG Astor की डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन हुआ बाधित

एमजी एस्टर का पर्सनल एआई असिस्टेंट काफी खास है। यह एक छोटा रोबोट है जिसे केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर लगाया गया है। इस रोबोट पर एक छोटा स्क्रीन दिया गया है जो रोबोट के एक्सप्रेशन को दर्शाता है। यह आवाज के जरिए ड्राइवर को पहचानता है और वॉइस कमांड पर काम करता है।

MG Astor की डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन हुआ बाधित

यह एआई सिस्टम विकिपीडिया के आधार पर दुनियाभर की जानकारियां और खबरें उपलब्ध कराता है, साथ में कार के अंदर बैठे लोगों का मनोरंजन भी करता है। एमजी एस्टर की इस एआई (AI) सिस्टम को अमेरिका की स्टार डिजाइन (Star Design) ने तैयार किया है जो कि एआई से जुड़े प्रोडक्ट बनाने के लिए मशहूर है।

MG Astor की डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन हुआ बाधित

कंपनी ने एमजी एस्टर में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस (ADAS) तकनीक का भी इस्तेमाल किया है। एडीएएस सिस्टम एक राडार तकनीक है जो सड़क पर आने वाले खतरों से ड्राइवर को अलर्ट करता है। एमजी इस तकनीक का इस्तेमाल ग्लोस्टर एसयूवी में भी कर रही है।

MG Astor की डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन हुआ बाधित

इसके अलावा कंपनी ने एस्टर में ऑटोनोमस लेवल-2 तकनीक का भी उपयोग किया है जो अभी तक भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में मौजूद किसी भी दूसरी कार में उपलब्ध नहीं है। यह एक एडवांस ऑटोमैटिक (स्वचालित) तकनीक है जो ड्राइव करते समय कार को स्वतः नियंत्रित करती है।

MG Astor की डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन हुआ बाधित

सेफ्टी फीचर्स में भी एमजी एस्टर कहीं से भी पीछे नहीं है। एस्टर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल), एचडीसी (हिल डिसेंट कंट्रोल), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

MG Astor की डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते उत्पादन हुआ बाधित

इसके अलावा एसयूवी में ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डिफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा-हाई स्टील केज बॉडी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor delivery to delay due to chip crisis details
Story first published: Monday, November 22, 2021, 11:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X