अब MG Astor SUV बनेगी और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, कंपनी ने लॉन्च की एक्सेसरीज की रेंज

नई MG Astor कार निर्माता कंपनी MG Motor का सबसे लेटेस्ट उत्पाद है, जिसे कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस सब-4-मीटर SUV को 9.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है, जबकि इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इस कार को कुच पांच ट्रिम विकल्प में उतारा है।

अब MG Astor SUV बनेगी और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, कंपनी ने लॉन्च की एक्सेसरीज की रेंज

इन ट्रिम्स में Style, Super, Smart, Sharp और Savvy शामिल हैं। वैसे तो नई MG Astor पहले से ही काफी बोल्ड और स्टाइलिश बनाई गई है, लेकिन अब आप इसे और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इस कार के लिए अपनी आधिकारिक एक्सेसरीज की लिस्ट पेश कर दी है।

अब MG Astor SUV बनेगी और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, कंपनी ने लॉन्च की एक्सेसरीज की रेंज

कंपनी ने MG Astor के लिए कुल 70 एक्सेसरीज को पेश किया है, जिससे आप अपनी MG Astor को और भी ज्यादा बेहतर और आकर्षक बना सकते हैं। अन्य एक्सेसरीज की लिस्ट पर नजर डालने से पहले हम बता दें कि कंपनी ने कुछ आवश्यक एक्सेसरीज पेश की हैं। इनमें मड फ्लैप, कार कवर, 3डी फ्लोर मैट और टचस्क्रीन के लिए स्क्रीनगार्ड शामिल है।

अब MG Astor SUV बनेगी और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, कंपनी ने लॉन्च की एक्सेसरीज की रेंज

एक्सटीरियर एक्सेसरीज

Accessories Price
Mudflaps Rs 499
Black bumper corner protector Rs 1,099
Chrome bumper corner protector Rs 1,299
Chrome outside door handle Rs 1,749
Front fog lamp chrome garnish Rs 1,299
Rear fog lamp chrome garnish Rs 1,350
Headlamp chrome garnish Rs 1,749
ORVM chrome garnish Rs 899
Tail lamp chrome garnish Rs 1,599
Tailgate chrome garnish Rs 1,499
Wheel arch chrome garnish Rs 3,999
Front lower chrome surround Rs 1,199
Black body side moulding Rs 2,399
Chrome body side moulding Rs 2,999
Chrome door visor Rs 2,799
Door visor Rs 2,299
Boot sill guard Rs 1,599
Door sill guard Rs 1,659
Black tail lamp connector Rs 1,299
Chrome tail lamp connector Rs 1,799
Car cover Rs 1,980 to Rs 4,299
Spoiler extension Rs 3,099
Rear bull bar Rs 3,999
Door edge guard Rs 1,799
Hood scoop Rs 3,799
Side scoop Rs 3,399
Illuminated wheel hub Rs 5,999
Chrome/Black hood lettering Rs 1,374
Fuel lid garnish Rs 1,849
Sidestep board Rs 16,140
Paint protection coating Rs 5,685
Exhaust finisher Rs 2,499
Puddle lamps Rs 3,999
360-degree camera Rs 13,909
Body graphics Rs 2,399
Bicycle carrier Rs 6,762
Chrome cleaning kit Rs 375
Car care kit Rs 599
Tyre inflator Rs 3,228
Jumper cable Rs 2,062
Emergency car kit Rs 5,018
अब MG Astor SUV बनेगी और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, कंपनी ने लॉन्च की एक्सेसरीज की रेंज

इसके डिजाइन की बात करें तो MG Astor में कंपनी का सिग्नेचर हेक्सागोनल 'सेलेस्टियल' फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो बहुत ही स्टाइलिश दीखता है। इस SUV में पतला बंपर, शार्प एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

अब MG Astor SUV बनेगी और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, कंपनी ने लॉन्च की एक्सेसरीज की रेंज

इंटीरियर की बात करें तो, केबिन के अंदर डैशबोर्ड और डोर पैनल में सॉफ्ट टच मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। केबिन में भरपूर फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।

अब MG Astor SUV बनेगी और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, कंपनी ने लॉन्च की एक्सेसरीज की रेंज

इसके अलावा इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एयर प्योरिफायर और ब्रश्ड एल्युमीनियम एक्सेंट शामिल हैं। नई MG Astor SUV को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसमें स्पाइस्ड ऑरेंज, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज रेड, कैंडी व्हाइट और स्टाररी ब्लैक जैसे रंगों में कार को आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

अब MG Astor SUV बनेगी और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, कंपनी ने लॉन्च की एक्सेसरीज की रेंज

एमजी एस्टर को दो पेट्रोल इंजन विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी का पॉवर व 220 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

अब MG Astor SUV बनेगी और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, कंपनी ने लॉन्च की एक्सेसरीज की रेंज

दूसरी तरफ, इसका 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी का पॉवर व 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor accessories range launched details
Story first published: Friday, October 29, 2021, 10:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X