Mercedes S-Class Maestro Edition Launched: मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस स्पेशल एडिशन को 1.51 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया जा रहा है। मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन अतिरिक्त फीचर्स, बेहतर इंटीरियर, नए रंग विकल्प व मर्सिडीज मी कनेक्ट तकनीक के साथ लाया गया है।

Mercedes S-Class Maestro Edition Launched: मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन में पैनारोमिक सनरूफ के साथ मैजिक स्काई कंट्रोल, फ्रंट सीट के साथ मेमोरी पॅकेज के साथ दिया गया है। इसके इंटीरियर में नया हाई ग्लॉस ब्राउन युकैलीपटस वुड ट्रिम दिया गया है, वहीं इसे एन्थ्रासाईट ब्लू रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Mercedes S-Class Maestro Edition Launched: मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

इसके साथ ही मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन को मर्सिडीज मी कनेक्ट भी दिया गया है, इसके नए एडिशन को लाया गया है। फोन में मर्सिडीज मी एप्प की मदद से वान की लोकेशन को ट्रैक, रिमोट लॉक व अनलॉक, विंडो सनरूफ ओपन, दूसरे यूजर्स के लिए स्पीड अलर्ट सेट कर सकते हैं।

Mercedes S-Class Maestro Edition Launched: मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

इसके साथ ही कई अन्य कनेक्ट सर्विस का मजा लिया जा सकता है। कार में दिया गया 'मी' बटन कस्टमर असिस्टेंस सेंटर से आसान कनेक्शन उपलब्ध कराता है जिसे किसी भी क्वेरी, ब्रेकडाउन व ऑन-रोड असिस्टेंस के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Mercedes S-Class Maestro Edition Launched: मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

इसके साथ ही अलेक्सा होम इंटीग्रेशन, गूगल होम इंटीग्रेशन व पार्किंग लोकेशन का विकल्प दिया गया है। पार्किंग सॉल्यूशन के फीचर्स की बात करें तो नेविगेशन सिस्टम, इसमें पब्लिक पार्किंग स्पेस शामिल है, ग्राहक एप्प से पार्किंग सलेक्ट कर सकते हैं।

Mercedes S-Class Maestro Edition Launched: मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

इस कार में मल्टीबीम एलईडी हेडलैंप, अल्ट्रा रेंज हाई बीम के साथ दिया गया है, साथ ही बर्मिस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर सीट, मेमोरी फंक्शन के साथ, रियर सीट कम्फर्ट पैकेज, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम दिया गया है।

Mercedes S-Class Maestro Edition Launched: मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

इसके साथ ही रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, सन प्रोटेक्शन पैकेज, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन पैकेज, एप्पल कारप्ले व गूगल एंड्राइड ऑटो के साथ दिया गया है। यह कार सिर्फ 6 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है।

Mercedes S-Class Maestro Edition Launched: मर्सिडीज एस-क्लास मैस्ट्रो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.51 करोड़ रुपये

यह कार 250 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकता है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार ईक्यू के 6 नए मॉडलों को 2022 के अंत तक उतारने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes S-Class Maestro Edition Launched In India, Price Rs. 1.51 Crore. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 5, 2021, 18:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X