Mercedes EQA Electric Unveiled: मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, देती है 426 किमी का रेंज

मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक को पेश कर दिया गया है, यह कंपनी की ईक्यू ब्रांड तहत के नई मॉडल है। मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक कंपनी की जीएलए क्रॉसओवर पर आधारित है। यह इस मॉडल की ही बॉडी का उपयोग करती है लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी किये गये हैं।

Mercedes EQA Electric Unveiled: मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, सिंगक चार्ज पर देती है 426 किमी का रेंज

मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक को यूरोप में अगले साल उतारा जाना है, इसके पहले इस ब्रांड के तहत ईक्यूसी को लाया जाना है। इस इलेक्ट्रिक कार में ग्लोसी फ्रंट दिया गया है, साथ ही फुल एलईडी हेडलाइट दिया गया है। पीछे हिस्से में रैपअराउंड टेल लाइट व एलईडी लाइट बार दिया गया है।

Mercedes EQA Electric Unveiled: मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, सिंगक चार्ज पर देती है 426 किमी का रेंज

मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक के इंटीरियर की बात करें तो यह जीएलए की ही केबिन की तरह लगता है। इस डैशबोर्ड में डुअल डिस्प्ले, एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए व एक एमबक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दिया गया है।

Mercedes EQA Electric Unveiled: मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, सिंगक चार्ज पर देती है 426 किमी का रेंज

इसनें नाईट पॅकेज के साथ दो डिजाईन पॅकेज इलेक्ट्रिक आर्ट व एएमजी लाइन का विकल्प दिया गया है। एडिशन मॉडल 1 में लेदर व 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गये हैं। इसमें सामने में एसिंक्रोनस मोटर दिया गया है, जो कि 188 बीएचपी का पॉवर व 375 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Mercedes EQA Electric Unveiled: मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, सिंगक चार्ज पर देती है 426 किमी का रेंज

मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक में 66.5 kWh डबल डेकर लिह्तियम आयन बैटरी लगाई गयी है, कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 426 किमी का रेंज प्रदान करता है, आने वाले समय इसके एक नए वैरिएंट को लाया जाएगा जो करीब 500 किमी का रेंज प्रदान करेगा।

Mercedes EQA Electric Unveiled: मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, सिंगक चार्ज पर देती है 426 किमी का रेंज

यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 8.9 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। एक 100kW के डीसी चार्जर की मदद से इस इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ 30 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

Mercedes EQA Electric Unveiled: मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, सिंगक चार्ज पर देती है 426 किमी का रेंज

वहीं 11kW एसी चार्जर से 6 घंटे में पूर्ण चार्ज किया जा सकता है। कंपनी लगातार अपने इलेक्ट्रिक कारों की संख्या को बढ़ा रही है और आने वाले समय में ईक्यू ब्रांड के तहत कई और नए मॉडल लाने वाली है, जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

Mercedes EQA Electric Unveiled: मर्सिडीज ईक्यूए इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, सिंगक चार्ज पर देती है 426 किमी का रेंज

वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में ईक्यूसी की बिक्री करती है और हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी पहली बैच भारत में पूरी तरह से बिक गयी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत में भी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों को पसंद किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes EQA Electric Unveiled, It Offers Range Of 426 KMs. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 21, 2021, 12:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X