Mercedes Benz MBUX Display Unit: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान के लिए 56-इंच के बड़े डिस्प्ले स्क्रीन का खुलासा किया है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम को 'एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन' कहा जा रहा है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एक कर्व डिस्प्ले पर बनाया गया है। हाइपरस्क्रीन इतना बड़ा है कि यह डैशबोर्ड को ढक लेगा। यह डिस्प्ले कार के दोनों तरह के 'ए' पिलर तक फैला हुआ है।

Mercedes Benz MBUX Display Unit: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन को तीन भाग- इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंटरटेनमेंट स्क्रीन, में बांटा गया है। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें ओएलईडी स्क्रीन लगाया गया है। इस स्क्रीन में रिफ्लेक्शन को कम करने के लिए तीन लेयर की कोटिंग की गई है। यह स्क्रीन एक सिंगल पैनल में है और इसके दोनों कोनों में ऐसी वेंट दिए गए हैं।

Mercedes Benz MBUX Display Unit: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

कार के केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग ऑन रखने पर यह डिस्प्ले यूनिट फ्लोटिंग स्क्रीन का अनुभव कराती है। बताया जाता है कि इस डिस्प्ले यूनिट में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसे चालक के वॉइस कमांड से नियंत्रित किया जा सकेगा।

Mercedes Benz MBUX Display Unit: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

एमबीयूएक्स स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जा रहा है जिससे यह काफी सुरक्षित हो जाएगी। कंपनी दावा करती है कि एमबीयूएक्स डिस्प्ले सिस्टम का कंप्यूटिंग स्पीड काफी तेज होगा जिससे इसे नियंत्रित करना आसान होगा।

इस डिस्प्ले यूनिट में 8-कोर सीपीयू का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके साथ 24 जीबी का रैम दिया जाएगा। इस कॉम्बिनेशन में इस डिस्प्ले की प्रोसेसिंग स्पीड वाकई में काफी तेज होने वाली है।

Mercedes Benz MBUX Display Unit: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

एमबीयूएक्स सिस्टम में 46.6 जीबी प्रति सेकंड की स्पीड से डाटा एक्सेस किया जा सकेगा। इस डिस्प्ले में नेविगेशन, मैसेज, एंटरटेनमेंट, कनेक्टिविटी, एनर्जी मैनेजमेंट समेत कई कंट्रोल्स देखने को मिलेंगे। यह डिस्प्ले जीरो लेयर कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसमे फ्लूइड प्रोटेक्टेड यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है। कंपनी बताती है कि यह डिस्प्ले ड्राइवर का ध्यान कम भटकाएगा।

Mercedes Benz MBUX Display Unit: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

जानकारी के अनुसार मर्सिडीज-बेंज एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन का इस्तेमाल अपने आने वाले इलेक्ट्रिक सेडान 'ईक्यूएस' में कर सकती है। कंपनी ने यूट्यूब में साझा की गई टीजर वीडियो में इसकी जानकारी दी है। इस कार को 2021 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

Mercedes Benz MBUX Display Unit: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

मर्सिडीज ने पिछले साल खुलासा किया था कि कंपनी 2022 के अंत तक ईक्यू के 6 नए मॉडलों को लॉन्च करेगी। कंपनी ईक्यू ब्रांड के तहत ईक्यूए, ईक्यूबी, ईक्यूई और ईक्यूएस फ्लैगशिप सेडान को लाने वाली है। यही नहीं, कंपनी 2025 तक 25 नए प्लग-इन हाइब्रिड मॉडलों को भी लाने वाली है। इन कारों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के हिसाब से लॉन्च किया जाएगा।

Mercedes Benz MBUX Display Unit: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस सेडान कंपनी के एस-क्लास सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा और इसे ईक्यू सीरीज की यह पहली प्रीमियम सेडान होगी। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस का निर्माण जर्मनी के स्प्रिंगफील्ड के प्लांट में किया जाएगा और इसे 2021 के अंतिम महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

Mercedes Benz MBUX Display Unit: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

इसके बाद मर्सिडीज-बेंज जीएलए आधारित इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जो जर्मनी में रैस्टैट प्लांट और चीन में बीजिंग प्लांट में बनाई जाएगी। इसके अलावा ईक्यूबी का भी निर्माण बीजिंग और हंगरी प्लांट में किया जाएगा।

Mercedes Benz MBUX Display Unit: मर्सिडीज-बेंज ने किया एमबीयूएक्स डिस्प्ले यूनिट का खुलासा, जानें

आखिरी मॉडल ईक्यूई होगी, जिसे 2021 के अंत में बेचने की उम्मीद है। मर्सिडीज ईक्यूई ई-क्लास सेडान पर आधारित होगी और इसे जर्मनी में ब्रेमेन प्लांट में बनाया जाएगा जबकि बीजिंग में भी इसका निर्माण किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz unveils MBUX hyperscreen features details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X