Mercedes-Benz Maybach S580: मर्सिडीज-बेंज की यह शानदार लिमोसिन भारत में बनेगी, जानें

मर्सिडीज-बेंज भारत में इस साल मेबैक एस 580 लिमोसिन को लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने खुलासा किया है कि इस कार को पूणे के चाकन स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। इस प्लांट में कंपनी मेबैक लिमोसिन के नॉक्ड डाउन यूनिट को असेम्बल करेगी। मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस 580 डब्ल्यू223 एस-क्लास सेडान पर आधारित है। इस लिमोसिन की लंबाई 5.5 मीटर है।

Mercedes-Benz Maybach S580: मर्सिडीज-बेंज की यह शानदार लिमोसिन भारत में बनेगी, जानें

मेबैक एस580 लिमोसिन डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ क्रोम फिनिशिंग की गई है, इसमें बड़ा क्रोम ग्रिल भी देखने को मिलेगा। इस कार में बड़े दरवाजे लगाए गए हैं जिन्हे ऑटोमेटिक कंट्रोल भी किया जा सकता है। डोरमैन फीचर की सहायता से ड्राइवर कार के अंदर बैठे ही दरवाजा खोल व बंद कर सकता है।

Mercedes-Benz Maybach S580: मर्सिडीज-बेंज की यह शानदार लिमोसिन भारत में बनेगी, जानें

इस कार में लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं जिनमे एडजस्टिबल बकेट सीट, सीट के साथ लेग रेस्ट, एग्जीक्यूटिव रियर सीट, वुड ट्रिम, ट्रे टेबल, शैंपेन कूलर, एलसीडी डिस्प्ले, फुल लेंथ सेंटर कंसोल आदि शामिल है।

Mercedes-Benz Maybach S580: मर्सिडीज-बेंज की यह शानदार लिमोसिन भारत में बनेगी, जानें

मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस 580 में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन के साथ 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 496 बीएचपी पॉवर और 700 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। कार में 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ स्टैंडर्ड रियर एक्सेल स्टीयरिंग दिया गया है।

Mercedes-Benz Maybach S580: मर्सिडीज-बेंज की यह शानदार लिमोसिन भारत में बनेगी, जानें

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने साल 2020 की बिक्री के आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। पिछले साल मर्सिडीज-बेंज ने 42.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,893 कारों की बिक्री की है। वहीं, 2019 में कंपनी ने 13,786 यूनिट कारों की बिक्री की थी। बिक्री के आंकड़ों की अनुसार, पिछले साल कारों की बिक्री 2019 के मुकाबले लगभग आधी हुई है।

Mercedes-Benz Maybach S580: मर्सिडीज-बेंज की यह शानदार लिमोसिन भारत में बनेगी, जानें

मर्सिडीज ने बताया है कि इस साल कोरोना महामारी के के कारण बिक्री प्रभावित हुई है। पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण 3 महीनों तक कारों की बिक्री पूरी तरह बंद रही थी। लॉकडाउन हटने के बाद भी कुछ महीनों तक बिक्री सामान्य बढ़ोतरी ही हुई थी। हालांकि, कंपनी का कहना है कि साल के अंतिम तीन महीनों में कंपनी ने अच्छी बढ़त हासिल की है।

Mercedes-Benz Maybach S580: मर्सिडीज-बेंज की यह शानदार लिमोसिन भारत में बनेगी, जानें

कंपनी ने उम्मीद जताई है कि अगले वित्तीय वर्ष से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सुधार होगा जिससे लोगों की क्रय क्षमता मजबूत होगी और ग्राहक महंगी कारों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगें।

Mercedes-Benz Maybach S580: मर्सिडीज-बेंज की यह शानदार लिमोसिन भारत में बनेगी, जानें

मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान के लिए 56-इंच के बड़े डिस्प्ले स्क्रीन का खुलासा किया है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम को 'एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन' कहा जा रहा है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एक कर्व्ड डिस्प्ले पर बनाया गया है।

Mercedes-Benz Maybach S580: मर्सिडीज-बेंज की यह शानदार लिमोसिन भारत में बनेगी, जानें

जानकारी के अनुसार मर्सिडीज-बेंज एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन का इस्तेमाल अपने आने वाले इलेक्ट्रिक सेडान 'ईक्यूएस' में कर सकती है। मर्सिडीज ने पिछले साल खुलासा किया था कि कंपनी 2022 के अंत तक ईक्यू के 6 नए मॉडलों को लॉन्च करेगी।

Mercedes-Benz Maybach S580: मर्सिडीज-बेंज की यह शानदार लिमोसिन भारत में बनेगी, जानें

कंपनी ईक्यू ब्रांड के तहत ईक्यूए, ईक्यूबी, ईक्यूई और ईक्यूएस फ्लैगशिप सेडान को लाने वाली है। यही नहीं, कंपनी 2025 तक 25 नए प्लग-इन हाइब्रिड मॉडलों को भी लाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz to produce Maybach S580 limousine in India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X