Mercedes-Benz Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज इस साल लाॅन्च करेगी 7 नए मेड-इन-इंडिया एएमजी माॅडल्स

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भारत में इस साल ई-क्लास फेसलिफ्ट और ए-क्लास लिमोजीन को लॉन्च कर चुकी है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि इस साल मर्सिडीज-बेंज भारत में 7 नए एएमजी मॉडलों को लॉन्च कर सकती है। यही नहीं कंपनी इन कारों को स्थानीय रूप से तैयार करने में भी ध्यान दे रही है। मर्सिडीज-बेंज पुणे के चाकन प्लांट में एएमजी जीएलसी 43 कूपे और एएमजी ए35 सेडान का निर्माण कर रही है।

Mercedes-Benz Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज इस साल लाॅन्च करेगी 7 नए मेड-इन-इंडिया एएमजी माॅडल्स

इसी प्लांट में कंपनी अन्य एएमजी मॉडलों का भी निर्माण करने वाली है। एएमजी लाइनअप में अगली कार नेक्स्ट जनरेशन जीएलए और सी-क्लास हो सकती है। इन दोनों मॉडलों का उत्पादन भारत में ही किया जाएगा। हाल ही में मर्सिडीज-बेंज भारत के लिए स्थानीयकरण की नीति पर काम कर रही है।

Mercedes-Benz Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज इस साल लाॅन्च करेगी 7 नए मेड-इन-इंडिया एएमजी माॅडल्स

कंपनी का मानना है कि इससे कारों का निर्माण देश में होने से लागत में कमी आएगी, साथ ही कीमत को नियंत्रित रखने में भी मदद मिलेगी। मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोजीन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह कार 39.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है।

Mercedes-Benz Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज इस साल लाॅन्च करेगी 7 नए मेड-इन-इंडिया एएमजी माॅडल्स

मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास को तीन वैरिएंट, ए 200, ए 200डी, और मेड इन इंडिया ए 35 एएमजी में लाया गया है। ए-क्लास भारत में असेम्बल होने वाली कंपनी की दूसरी एएमजी कार है। ए-क्लास सेडान का डिजाइन ए-क्लास हैचबैक से लिया गया है। ए-क्लास को भारत में 2020 के मध्य में ही लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते कार के लॉन्च को टाल दिया गया था।

Mercedes-Benz Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज इस साल लाॅन्च करेगी 7 नए मेड-इन-इंडिया एएमजी माॅडल्स

कार के इंटीरियर में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में कंपनी का नया डुअल स्क्रीन एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में क्लाइमेट कंट्रोल वॉइस कमांड, पार्क असिस्ट, ब्रेक असिस्ट समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

Mercedes-Benz Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज इस साल लाॅन्च करेगी 7 नए मेड-इन-इंडिया एएमजी माॅडल्स

बताया जाता है कि ए-क्लास लिमोजीन के भारतीय मॉडल को तीन इंजन वैरिएंट में पेश किया जाएगा। ए 200 में 1.4 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 161 बीएचपी पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

Mercedes-Benz Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज इस साल लाॅन्च करेगी 7 नए मेड-इन-इंडिया एएमजी माॅडल्स

ए 200डी एक डीजल वैरिएंट है जिसमे 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 147 बीएचपी पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इस रेंज में सबसे पॉवरफुल इंजन ए 35 एएमजी में दिया गया है। इस वैरिएंट में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 302 बीएचपी पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Mercedes-Benz Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज इस साल लाॅन्च करेगी 7 नए मेड-इन-इंडिया एएमजी माॅडल्स

पेट्रोल इंजन वैरिएंट के साथ 7-स्पीड डीसीटी जबकि डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। मर्सिडीज-बेंज ए 35 एएमजी एक परफॉर्मेंस सेडान है जो 0-100 किलोमीटर की रफ्तार केवल 4.8 सेकंड में पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रतिघंटा है। लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में इस कार की सभी यूनिट की बुकिंग कर ली गई।

Mercedes-Benz Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज इस साल लाॅन्च करेगी 7 नए मेड-इन-इंडिया एएमजी माॅडल्स

बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ने 5 करोड़ कारों का निर्माण पूरा कर लिया है। मर्सिडीज-बेंज ने एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी पिछले 75 सालो से कार निर्माण कर रही है। कंपनी वैश्विक उत्पादन नेटवर्क में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर आक्रामक तरीके से ध्यान केंद्रित कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz to launch seven new AMG cars in 2021. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 27, 2021, 10:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X