Mercedes Car Launches Plan: मर्सिडीज भारत में 2021 में 15 कारों को करेगी लॉन्च, जानें पूरी योजना

मर्सिडीज बेंज ने कोरोना महामारी के बावजूद पिछले साल भारतीय बाजार में 10 मॉडलों को लॉन्च किया था लेकिन यह साल कंपनी के लिए और भी व्यस्त होने वाला है। मर्सिडीज बेंज भारतीय बाजार में 2021 में 15 मॉडलों को लॉन्च करने वाली है, इसमें फेसलिफ्ट, जनरेशन अपडेट व नए मॉडल भी शामिल है।

Mercedes Car Launches Plan: मर्सिडीज भारत में 2021 में 15 कारों को करेगी लॉन्च, जानें पूरी योजना

मर्सिडीज बेंज ने पिछले साल कोरोना के आने से पहले ऑटो एक्सपो 2020 में कई नए मॉडलों को पेश किया गया था, जिसमें से कुछ मॉडलों को उतारा गया था लेकिन कुछ को अभी भी लाये जाने बाकी है। कोरोना महामारी की वजह से कंपनी इन मॉडलों को लॉन्च नहीं कर पायी है।

Mercedes Car Launches Plan: मर्सिडीज भारत में 2021 में 15 कारों को करेगी लॉन्च, जानें पूरी योजना

इसमें सबसे पहले कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल ए-क्लास लिमोजिन है जिसे स्टैण्डर्ड व एएमजी दोनों अवतार में लाया जाना है। इसे भारत में ही असेम्बल किया जाना है और स्टैण्डर्ड से पहले एएमजी वैरिएंट को पहले लाया जाना जा सकता है।

Mercedes Car Launches Plan: मर्सिडीज भारत में 2021 में 15 कारों को करेगी लॉन्च, जानें पूरी योजना

नई जनरेशन मर्सिडीज जीएलए एसयूवी को भी ऑटो एक्सपो में पेश किया था और इसे इस साल लाया जाना है। यह पहले से लम्बी और चौड़ी होने वाली है, साथ ही इसके केबिन में बड़े बदलाव देखनें को मिल सकते हैं, इसे पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में लाया जा सकता है।

Mercedes Car Launches Plan: मर्सिडीज भारत में 2021 में 15 कारों को करेगी लॉन्च, जानें पूरी योजना

मर्सिडीज एएमजी जीटी ब्लैक कंपनी की अगले साल एक स्पोर्ट्स कार होने वाली है जिसमें सभी तरफ कार्बन फाइबर, लो स्टांस व बड़ा रियर विंग दिया जाना है, इसके साथ ही ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए जाने हैं। इसमें 4.0 लीटर वी8 इंजन लगाया जाना है।

Mercedes Car Launches Plan: मर्सिडीज भारत में 2021 में 15 कारों को करेगी लॉन्च, जानें पूरी योजना

इसके अलावा अन्य मॉडलों की जानकारी कंपनी आने वाले समय में देने वाली है। हाल ही में कंपनी ने अपने कारों को महंगे होने की बात कही है, मर्सिडीज बेंज अपनी कारों की कीमतें 15 जनवरी 2021 से बढ़ाने वाली है, कंपनी की कारें 5 प्रतिशत तक महंगी होने वाली है।

Mercedes Car Launches Plan: मर्सिडीज भारत में 2021 में 15 कारों को करेगी लॉन्च, जानें पूरी योजना

इसमें कंपनी की सी-क्लास के लिए 2 लाख रुपये से लेकर एएमजी जीटी 63 एस 4 डोर कूपे के लिए 15 लाख रुपये तक है। कंपनी ने कीमत वृद्दि का कारण बढ़ते इनपुट कास्ट व यूरो के मुकाबले कमजोर होता रुपया है, जो कुल खर्च को प्रभावित कर रही है।

Mercedes Car Launches Plan: मर्सिडीज भारत में 2021 में 15 कारों को करेगी लॉन्च, जानें पूरी योजना

मर्सिडीज बेंज ने बताया कि कंपनी नये तकनीक व फीचर्स जैसे 'मर्सिडीज मी कनेक्ट' पर निवेश कर रही है, जो कि कुछ प्रोडक्ट में लाये जा चुके हैं। ऐसे में कंपनी 2021 के लिए पूरी तरह तैयारी लग रही है और अब देखना होगा कि कंपनी के लिए यह साल कैसा रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Car Launches Plan 2021: To Launch 15 Models This Year. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 13, 2021, 20:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X