मर्सिडीज-बेंज ने छह महीने में बेची 4,857 कारें, बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने साल 2021 की पहली छःमाही (जनवरी-जून) के बिक्री के आंकड़ों जारी किया है। कंपनी ने जनवरी-जून 2021 के दौरान छह महीनों में 4,857 कारों की बिक्री की है। यह पिछले साल समान अवधि की बिक्री से 65 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान लॉकडाउन लगने से कंपनी की बिक्री काफी कम हुई थी।

मर्सिडीज-बेंज ने छह महीने में बेची 4,857 कारें, बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी

मर्सिडीज-बेंज भारत में अपने कार मॉडलों को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने काफी आक्रामक तरीके से अपनी पोर्टफोलियो में नए मॉडलों को शामिल किया है। कंपनी भारत में 2021 तक 15 नए और अपडेटेड मॉडलों को लाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें अब तक 8 मॉडल लॉन्च कर दिए गए हैं।

मर्सिडीज-बेंज ने छह महीने में बेची 4,857 कारें, बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी

कंपनी ने हाल ही में नई ए-क्लास लिमोजीन, नई एस-क्लास और जीएलएस मेबैक को लॉन्च किया है। कंपनी की लिस्ट में अगली कार एएमजी ई 63 एस और एएमजी ई 53 परफॉर्मेंस होने वाली है जिसे अगले कुछ सप्ताह के भीतर भारत में लॉन्च किया जाएगा।

मर्सिडीज-बेंज ने छह महीने में बेची 4,857 कारें, बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी

भारत में नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास को 2.17 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। वहीं, नई मेबैक जीएलएस 600 को 2.43 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। भारत में कंपनी ने अपना नया रिटेल सेल्स मॉडल भी पेश किया है। इस नए मॉडल के साथ, कंपनी कारों की बिक्री के लिए सीधे ग्राहकों तक पहुंच बनाएगी।

मर्सिडीज-बेंज ने छह महीने में बेची 4,857 कारें, बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी

कंपनी ने बताया कि नए रिटेल मॉडल से एक 'ग्राहक केंद्रित ब्रांड' बनने का लक्ष्य बनाया गया है। इस व्यवसाय मॉडल के तहत, मर्सिडीज-बेंज इंडिया खुद कारों के पूरे स्टॉक को बनाए रखेगी। कारों को चुनिंदा नियुक्त फ्रैंचाइजी और पार्टनर्स के माध्यम से बेचा जाएगा। ग्राहक सीधे कंपनी से जुड़ सकेंगे जिससे नई कारों की ऑर्डर और डिलीवरी प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

मर्सिडीज-बेंज ने छह महीने में बेची 4,857 कारें, बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी

कंपनी ने बताया कि डायरेक्ट टू कस्टमर रिटेल सर्विस के तहत बेची जाने वाली कारों की कीमत पूरे भारत में एक होगी। नया खुदरा मॉडल केवल नई कारों की बिक्री के लिए लागू होगा। इस मॉडल में भी ग्राहकों को डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कार की बुकिंग करनी होगी।

मर्सिडीज-बेंज ने छह महीने में बेची 4,857 कारें, बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी

ग्राहक केंद्रित प्रयासों से अब ग्राहकों को कारों की ज्यादा बड़ी रेंज पेश की जाएगी। इसके अलावा देश के सभी राज्यों में एक कीमत पर कार उपलब्ध होगी, साथ ही आफ्टर सेल्स सर्विस में भी सुधार आएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz sold 4,857 units in 2021 first half. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 8, 2021, 15:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X