Mercedes Benz जल्द लाॅन्च करेगी मेड इन इंडिया S-Class सेडान, कीमत में हो सकती है कटौती

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भारत में स्थानीय रूप से असेम्बल की गई S-Class लग्जरी सेडान को 7 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। भारत में स्थानीय तौर पर असेम्बल की गई S-Class की कीमत मौजूदा मॉडल की कीमत से बहुत कम होने की संभावना है। मर्सिडीज-बेंज ने S-Class के मौजूदा मॉडल को भारत में 2.17 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया है। फिलहाल, नई मर्सिडीज-बेंज S-Class सीबीयू (CBU) रूट के जरिए भारत में लाई जा रही है।

Mercedes Benz जल्द लाॅन्च करेगी मेड इन इंडिया S-Class सेडान, कीमत में हो सकती है कटौती

बता दें कि भारत में Mercedes-Benz अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार EQC की भी बिक्री कर रही है। Mercedes-Benz EQC भारत में सीबीयू (कम्प्लीटली नाॅक्ड डाउन) रूट के माध्यम से लाया जा रहा है। फिलहाल, इसे 6 शहरों में बेचा जा रहा है, लेकिन बहुत जल्द कंपनी इसे 50 शहरों में उपलब्ध करेगी।

Mercedes Benz जल्द लाॅन्च करेगी मेड इन इंडिया S-Class सेडान, कीमत में हो सकती है कटौती

यह कार भारत में 1.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। भारत में इस एसयूवी के दूसरे बैच की बुकिंग मार्च से शुरू है, इसकी डिलीवरी सितंबर महीने में शुरू हो सकती है। इस कार में 80kWh (किलोवॉट घंटा) की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह कार 408 Bhp की पॉवर और 760 Nm का कंबाइंड पॉवर आउटपुट प्रदान करती है।

Mercedes Benz जल्द लाॅन्च करेगी मेड इन इंडिया S-Class सेडान, कीमत में हो सकती है कटौती

कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज होने पर 445 से 471 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। यह कार सिर्फ 5.1 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक को 180 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चलाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz s class to be assembled locally launch on 7th october details
Story first published: Friday, October 1, 2021, 20:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X