Mercedes Benz Partners For Parking Solutions: अब मर्सिडीज-बेंज की कार बताएगी कहां करनी है गाड़ी पार्क

मर्सिडीज-बेंज कार लगातार ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने अपनी कारों में पार्किंग स्पेस नेविगेशन की सुविधा प्रदान करने के भारतीय नेविगेशन फर्म 'गेट माय पार्किंग' से साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी देश के कुछ मेट्रो शहरों में अपने ग्राहकों को शहर में उपलब्ध पार्किंग स्पेस के बारे में जानकारी देगी। बता दें कि कंपनी इस तकनीक का इस्तेमाल अपनी सभी कारों में 2019 से कर रही है।

Mercedes Benz Partners For Parking Solutions: अब मर्सिडीज-बेंज की कार बताएगी कहां करनी है गाड़ी पार्क

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे अधिक ट्रैफिक वाले शहरों में कार चालकों को पार्किंग स्पेस का पता लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में मर्सिडीज-बेंज कारों में मिलने वाले पार्किंग नेविगेशन फीचर की मदद से आसानी से पार्किंग स्पेस का पता लगाया जा सकता है।

Mercedes Benz Partners For Parking Solutions: अब मर्सिडीज-बेंज की कार बताएगी कहां करनी है गाड़ी पार्क

भारत में कंपनी को पार्किंग स्पेस का डेटा 'गेट माय पार्किंग' प्रदान करेगी। यह कंपनी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे में मर्सिडीज-बेंज की कार चलने वालों को चुने गए इलाके में उपलब्ध पार्किंग स्पेस की सटीक जानकारी देगी। कंपनी उपलब्ध पार्किंग स्पेस की जानकारी रियल टाइम में देती है जिससे कार चालक को काफी जल्दी अपडेट मिल जाता है।

Mercedes Benz Partners For Parking Solutions: अब मर्सिडीज-बेंज की कार बताएगी कहां करनी है गाड़ी पार्क

इस फीचर को 2021 से आने वाले मर्सिडीज-बेंज के एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी दिया जाने वाला है। मर्सिडीज ने बताया है कि आने वाले कुछ महीनों में पार्किंग नेविगेशन की सुविधा 45 से अधिक शहरों में उपलब्ध की जाएगी।

Mercedes Benz Partners For Parking Solutions: अब मर्सिडीज-बेंज की कार बताएगी कहां करनी है गाड़ी पार्क

बता दें कि ग्लोबल लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने 50 मिलियन (5 करोड़) कार उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। मर्सिडीज-बेंज ने एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी पिछले 75 सालो से कार निर्माण कर रही है। फिलहाल कंपनी वैश्विक उत्पादन नेटवर्क में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर आक्रामक तरीके से ध्यान केंद्रित कर रही है।

Mercedes Benz Partners For Parking Solutions: अब मर्सिडीज-बेंज की कार बताएगी कहां करनी है गाड़ी पार्क

भारत में मर्सिडीज-बेंज की योजना को देखें तो कंपनी 2021 में 15 मॉडलों को लॉन्च करने वाली है, जिसमे फेसलिफ्ट, जनरेशन अपडेट व नए मॉडल भी शामिल हैं। वहीं इलेक्ट्रिक करों के लॉन्च की बात करें तो कंपनी ईक्यू ब्रांड के तहत ईक्यूए, ईक्यूबी, ईक्यूई और ईक्यूएस फ्लैगशिप सेडान को लाएगी।

Mercedes Benz Partners For Parking Solutions: अब मर्सिडीज-बेंज की कार बताएगी कहां करनी है गाड़ी पार्क

यही नहीं, कंपनी 2025 तक 25 नए प्लग-इन हाइब्रिड मॉडलों को भी लाने वाली है। कंपनी इन कारों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के हिसाब से लॉन्च करेगी।

Mercedes Benz Partners For Parking Solutions: अब मर्सिडीज-बेंज की कार बताएगी कहां करनी है गाड़ी पार्क

कंपनी ने ईक्यूए इलेक्ट्रिक कार का खुलासा भी कर दिया है। यह कार सिंगल चार्ज पर 426 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। भारत में कारों की कीमत को कम करने के लिए कंपनी स्थानीयकरण पर भी ध्यान दे रही है। इसके तहत कंपनी कुछ मॉडलों का निर्माण देश में ही करेगी।

Mercedes Benz Partners For Parking Solutions: अब मर्सिडीज-बेंज की कार बताएगी कहां करनी है गाड़ी पार्क

पिछले साल मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 7,893 कारों की बिक्री की है। 2019 के मुकाबले बिक्री 42.75 प्रतिशत कम हुई है। मर्सिडीज ने बताया है कि इस साल कोरोना महामारी के के कारण बिक्री प्रभावित हुई है। पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण 3 महीनों तक कारों की बिक्री पूरी तरह बंद रही थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz partners with get my parking for parking space navigation solution in cars. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 23, 2021, 12:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X