Mercedes ने भारतीय वेबसाइट में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को किया लिस्ट, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में जर्मनी के म्युनिख (Munich) में शाल रहे अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल शो (IAA) में अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों का खुलासा किया है। अब कंपनी ने इनमें से कुछ कारों को अपनी भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने EQE इलेक्ट्रिक सेडान और EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। हालांकि, इन तीनों कारों को कंपनी इतनी जल्दी भारत में लॉन्च नहीं करेगी।

Mercedes ने भारतीय वेबसाइट में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को किया लिस्ट, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

कंपनी ने खुलासा किया है कि भारत में नई इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च को लेकर उसकी अभी कोई योजना नहीं है। भारत में फिलहाल कुछ सालों तक कंपनी अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC की बिक्री करने वाली है। कंपनी ने संकेत दिया है कि 2023 के बाद भारत में नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बनाई जा सकती है। हालांकि, यह भी बाजार की मांग और इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है।

Mercedes ने भारतीय वेबसाइट में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को किया लिस्ट, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

जानकारों का मानना है कि कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों को प्रदर्शित किया है ताकि भारत में ग्राहकों को कंपनी के नए उत्पाद का पता चल सके। बताते चलें कि मर्सिडीज-बेंज EQE कंपनी की इलेक्ट्रिक सेडान है जिसे EVA2 यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Mercedes ने भारतीय वेबसाइट में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को किया लिस्ट, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

इसका डिजाइन मर्सिडीज EQ रेंज की कारों के जैसा है। सेडान डिजाइन में यह कार कूपे रूफ के साथ आती है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इस कार में अलॉय व्हील्स के साथ स्लिम व्हील आर्क और स्लिम रियर पैनल दिया गया है। स्पेस के मामले में यह कार मौजूदा जनरेशन की CLS के जैसी है।

Mercedes ने भारतीय वेबसाइट में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को किया लिस्ट, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

नई इलेक्ट्रिक कारों के इंटीरियर में शानदार फीचर्स और उपकरण दिए गए हैं। इन कारों में कंपनी का नया एमबीयूएक्स (MBUX) हाइपरस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ऑटोमैटिक फ्रंट डोर और रियर व्हील स्टीयरिंग जैसे नए फंक्शन्स भी दिए गए हैं।

Mercedes ने भारतीय वेबसाइट में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को किया लिस्ट, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

मर्सिडीज-बेंज EQB की बात करें तो, यह मर्सिडीज-बेंज GLB का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे शंघाई ऑटो शो 2021 में प्रदर्शित किया गया था। म्युनिख के ऑटो शो में प्रदर्शित किया गया EQB यूरोपियाई मॉडल है जिसे यूरोप और एशिया के बाजारों में बेचा जाएगा, जिनमें भारतीय बाजार भी शामिल हो सकता है।

Mercedes ने भारतीय वेबसाइट में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को किया लिस्ट, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

मर्सिडीज-बेंज EQB को GLB के जैसा ही डिजाइन दिया गया है। इसके फ्रंट में डुअल स्लॉट ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, एलईडी हेडलाइट और शार्प बंपर दिया गया है। कार में सभी लाइट एलईडी में दी गई हैं। इस मॉडल में भी कंपनी ने 10.3 इंच का एमबीयूएक्स (MBUX) डिस्प्ले दिया है। मर्सिडीज-बेंज GLB की तरह इसे भी 7-सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Mercedes ने भारतीय वेबसाइट में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को किया लिस्ट, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

पॉवर की बात करें तो, मर्सिडीज-बेंज EQE में 90 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह कार फुल चार्ज पर 660 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। इस कार के आगे और पीछे के एक्सेल में एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो एक साथ 215 kW पॉवर और 530 Nm टॉर्क जनरते करते हैं।

Mercedes ने भारतीय वेबसाइट में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को किया लिस्ट, क्या भारत में होगी लाॅन्च?

वहीं, दूसरी तरफ EQB एसयूवी में 66.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है। सिंगल चार्ज पर यह कार 419 किमी तक चलाई जा सकती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 288Bhp का पॉवर और 521Nm का पीक टॉर्क जनरते करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz listed eqe and eqb electric cars on indian website launch details
Story first published: Tuesday, September 14, 2021, 10:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X