मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई53 और ई63 एस हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज भारत में मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई53 और ई63 एस परफॉरमेंस सेडान को लॉन्च किया है। इन्हें 1.02 करोड़ रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इन कारों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई53 और ई63 एस हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू

मॉडल वैरिएंट और कीमत

  • ई53 4मैटिक प्लस प्रीमियम : 1.02 करोड़ रुपये
  • ई63 एस 4मैटिक प्लस प्रीमियम : 1.70 करोड़ रुपये
  • सभी कीमतें एक्स-शोरूम (भारत) के आधार पर लागू हैं

    मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई53 और ई63 एस हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू

    रंग विकल्प

    ई53

    मोजावे सिल्वर

    डिजायनो हायसिंथ रेड

    ई63 एस

    डिजायनो सेलेनाइट ग्रे

    मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई53 और ई63 एस हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू

    डिजाइन और फीचर्स

    एएमजी ई53 और ई63 एस नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास का स्पोर्टियर वर्जन है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इनका डिजाइन एस-क्लास से काफी अलग है। एएमजी ई53 का एक्सटीरियर डिजाइन काफी अग्रेसिव है। इसमें एएमजी की आइकोनिक स्टाइलिंग और डिजाइन पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। इसके कुछ डिजाइन और फीचर्स इस प्रकार हैं :

    • एयर इन्टेक वेंट्स के साथ फ्रंट एप्रन
    • एएमजी साइड सिल पैनल
    • रियर डिफ्यूजर के साथ एएमजी रियर एप्रन
    • एएमजी रेडियेटर ग्रिल
    • ग्लॉसी मर्सिडीज-बेंज लोगो
    • एएमजी बैज
    • 19-इंच अलॉय व्हील्स
    • मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई53 और ई63 एस हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू

      एएमजी ई63 एस की बात करें तो इसे भी स्पोर्टी डिजाइन में काफी अग्रेसिव दिखती है। कार में लगाए गए एएमजी बॉडी पैनल इसे एक शानदार लुक देते हैं। इस मॉडल में कई जगह एल्युमीनियम फिनिश दिया गया है। कार के साइड स्कर्ट, फ्रंट और रियर एप्रन में एल्युमीनियम फिनिश दिया गया है। इसके डिजाइन और फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं :

      • एएमजी लेटरिंग के साथ रेड रियर ब्रेक कैलिपर
      • ट्विन पाइप एग्जॉस्ट
      • 20-इंच अलॉय व्हील्स
      • हाई ग्लॉस ब्लैक एक्सटीरियर मिरर हाउसिंग
      • हाई ग्लॉस मर्सिडीज-बेंज लोगो
      • एएमजी बैज
      • मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई53 और ई63 एस हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू

        इंटीरियर और तकनीक

        दोनों कारें बहार से जितनी स्पोर्टी है, अंदर से उतनी शानदार और फीचर्स से भरपूर हैं। इन कारों में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो एक परफॉर्मेंस सेडान में होनी चाहिए। दोनों कारों के इंटीरियर के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं:

        • 12.3-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
        • 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले
        • वॉइस असिस्टेंस के साथ एमबीयूएक्स कनेक्टेड टेक्नोलॉजी
        • बरमेस्टर ऑडियो सिस्टम
        • एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
        • वायरलेस चार्जिंग
        • एएमजी स्पोर्ट्स सीट्स
        • मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रानिकली एडजस्टिबल सीटें
        • सेंटर कंसोल में एएमजी लेटरिंग
        • 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
        • मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई53 और ई63 एस हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू

          इंजन और ट्रांसमिशन

          एएमजी ई53 में 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 6,100 आरपीएम पर 429 बीएचपी का पॉवर और 5,800 आरपीएम पर 520 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। कार में 9-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

          वहीं, एएमजी ई63 एस की बात करें तो इसमें ज्यादा पॉवरफुल 4.0-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है जो 6,500 आरपीएम पर 603 बीएचपी का पॉवर और 4,500 आरपीएम पर 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार केवल 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

          मर्सिडीज-बेंज एएमजी ई53 और ई63 एस हुई लाॅन्च, कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू

          सेफ्टी फीचर्स

          दोनों कारों में भरपूर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इन कारों के दिए गए मुख्य सेफ्टी फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं:

          • एक्टिव बोनेट
          • एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट
          • अडाप्टिव ब्रेक सिस्टम
          • ब्लाइंड स्पोर्ट असिस्ट
          • प्री सेफ एंटीसिपेट्री सिस्टम
          • 8 एयर बैग
          • ट्रैक्शन कंट्रोल
          • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
          • 360-डिग्री पार्किंग कैमरा
          • आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz launches AMG E53 and E63 S launched in India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X