Mercedes Benz EQA Electric SUV के दो नए वैरिएंट्स को किया गया पेश, जानें क्या हैं फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz मर्सिडीज-बेंज ने जनवरी 2021 में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक Mercedes EQA को पेश किया था। अब कंपनी इस Electric SUV के दो नए वैरिएंट्स को शामिल किया है। बता दें कि ये दोनों ही वैरिएंट्स ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आते हैं।

Mercedes Benz EQA Electric SUV के दो नए वैरिएंट्स को किया गया पेश, जानें क्या हैं फीचर्स

नई Mercedes EQA 300 4MATIC 168 किलोवाट पावर के साथ आती है, वहीं Mercedes EQA 350 4MATIC 215 किलोवाट पावर के साथ आती है। नया EQA 300 वैरिएंट 400-426 किलोमीटर की रेंज देता है, वहीं EQA 350 वैरिएंट 409-432 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Mercedes Benz EQA Electric SUV के दो नए वैरिएंट्स को किया गया पेश, जानें क्या हैं फीचर्स

इन दोनों ही वैरिएंट्स को एक नए विकसित स्थायी रूप से एक्साइटेड सिंक्रोनस मोटर (पीएसएम) के साथ रियर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। मर्सिडीज का कहना है कि इन वैरिएंट्स में अतिरिक्त लाभ के तौर पर हाई पावर डेंसिटी, हाई एफिशिएंसी और हाई आउटपुट स्थिरता है।

Mercedes Benz EQA Electric SUV के दो नए वैरिएंट्स को किया गया पेश, जानें क्या हैं फीचर्स

इन 4मैटिक वैरिएंट्स में ड्राइविंग सिचुएशन के आधार पर फ्रंट और रियर एक्सल के बीच बिजली की मांग को समझदारी से 100 गुना प्रति सेकंड नियंत्रित किया जाता है। ईक्यूए 300 4मैटिक और ईक्यूए 350 4मैटिक के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स की एक व्यापक रेंज दी गई है।

Mercedes Benz EQA Electric SUV के दो नए वैरिएंट्स को किया गया पेश, जानें क्या हैं फीचर्स

इनमें एडेप्टिव हाईबीम असिस्ट के साथ एलईडी हाई परफॉर्मेंस हेडलैंप, इलेक्ट्रिक ओपनिंग और क्लोजिंग के साथ ईजी-पैक टेलगेट, 64-कलर्स के साथ एंबिएंट लाइटिंग, डबल कप होल्डर, 4-वे एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट के साथ लक्जरी सीट्स दी गई हैं।

Mercedes Benz EQA Electric SUV के दो नए वैरिएंट्स को किया गया पेश, जानें क्या हैं फीचर्स

इसके साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा बेहतर व्यू के लिए और लेदर में रैप किया हुआ एक मल्टीफंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है। इनके अलावा सहज संचालन के लिए एमबीयूएक्स (मर्सिडीज-बेंज यूजर एक्सपीरिएंस) इंफोटेनमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रिक इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ नेविगेशन भी दिया गया है।

Mercedes Benz EQA Electric SUV के दो नए वैरिएंट्स को किया गया पेश, जानें क्या हैं फीचर्स

एडवांस पैकेज स्टैंडर्ड स्पेसिफिकेशन में कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स की एक श्रृंखला को जोड़ता है, जबकि इसके इंटीरियर में दो 10.25-इंच के डिस्प्ले एक वाइडस्क्रीन कोकपिट बनाने के लिए लगाए गए हैं। एडवांस प्लस पैकेज क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और बेहतर गुणवत्ता वाले ऑडियो के साथ आता है।

Mercedes Benz EQA Electric SUV के दो नए वैरिएंट्स को किया गया पेश, जानें क्या हैं फीचर्स

जनवरी में पेश की Mercedes EQA की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 66.5 kWh डबल डेकर लिथियम आयन बैटरी लगाई गयी है, कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 426 किमी का रेंज प्रदान करती है, आने वाले समय इसके एक नए वैरिएंट को लाया जाएगा जो करीब 500 किमी का रेंज प्रदान करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz Introduced Two New Variants Of All-Electric EQA SUV Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 10, 2021, 17:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X