Mercedes-Benz India Q1 2021 Sales: मर्सिडीज बेंज ने 2021 के पहले तिमाही में बेचीं 3193 यूनिट कारें, जानें

मर्सिडीज बेंज ने 2021 के पहले तिमाही की बिक्री जानकारी साझा किया है, कंपनी ने इस दौरान 3193 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, पिछले साल के पहले तिमाही के मुकाबले 34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने पिछले तिमाही में 2386 यूनिट बेचीं गयी है।

Mercedes-Benz India Q1 2021 Sales: मर्सिडीज बेंज ने 2021 के पहले तिमाही में बेचीं 3193 यूनिट कारें, इस कार को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

कंपनी ने बताया कि ए-क्लास लिमोजिन, सी-क्लास, ई-क्लास सेडान व जीएलसी, जीएलई व जीएलएस एसयूवी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने जानकारी दी है कि जनवरी व फरवरी में बिक्री प्री-कोविड जैसी रही है जिस वजह से यह बढ़त दर्ज की गयी है।

Mercedes-Benz India Q1 2021 Sales: मर्सिडीज बेंज ने 2021 के पहले तिमाही में बेचीं 3193 यूनिट कारें, इस कार को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

मर्सिडीज बेंज के नये मॉडल ए-क्लास लिमोजिन को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और जिस वजह से अप्रैल व मई की डिलीवरी स्लॉट पहले ही पूरी हो चुकी है। इस दौरान ई-क्लास एलडब्ल्यूबी बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है और जीएलई सबसे अधिक एसयूवी रही है।

Mercedes-Benz India Q1 2021 Sales: मर्सिडीज बेंज ने 2021 के पहले तिमाही में बेचीं 3193 यूनिट कारें, इस कार को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

कंपनी की सी क्लास दूसरी बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है। कंपनी की कुल बिक्री में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी सेडान पोर्टफोलियो की रही है और उसके बाद एसयूवी सेगमेंट को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। नई कार बिक्री में 19 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग की हिस्सेदारी रही है।

Mercedes-Benz India Q1 2021 Sales: मर्सिडीज बेंज ने 2021 के पहले तिमाही में बेचीं 3193 यूनिट कारें, इस कार को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

कंपनी ने मार्च के मध्य में ई क्लास एफएल को लॉन्च किया गया है और इसे भी ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वर्तमान में कंपनी देश की पहले नंबर की लग्जरी कार बिक्री कंपनी है और इस परफोर्मेंस को दूसरी तिमाही में जारिउ रखना चाहती है।

Mercedes-Benz India Q1 2021 Sales: मर्सिडीज बेंज ने 2021 के पहले तिमाही में बेचीं 3193 यूनिट कारें, इस कार को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के साथ कंपनी ने अपने ऑपरेशन में भी तेजी ला दी है, हालांकि इस दौरान कर्मचारियों के सुरक्षा व स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने बड़ी घोषणा की है कि सभी कर्मचारियों को फ्री में वैक्सीन लगवाने वाली है।

Mercedes-Benz India Q1 2021 Sales: मर्सिडीज बेंज ने 2021 के पहले तिमाही में बेचीं 3193 यूनिट कारें, इस कार को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

सिर्फ कर्मचारी ही नहीं, उनके परिवार का भी फ्री में वैक्सीन लगवाने वाली है। इसके लिए कंपनी ने इसके लिए पुणे के अस्पताल के साथ साझेदारी की है। इस साल मर्सिडीज-बेंज भारत में 7 नए एएमजी मॉडलों को लॉन्च कर सकती है।

Mercedes-Benz India Q1 2021 Sales: मर्सिडीज बेंज ने 2021 के पहले तिमाही में बेचीं 3193 यूनिट कारें, इस कार को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

यही नहीं कंपनी इन कारों को स्थानीय रूप से तैयार करने में भी ध्यान दे रही है। मर्सिडीज-बेंज पुणे के चाकन प्लांट में एएमजी जीएलसी 43 कूपे और एएमजी ए35 सेडान का निर्माण कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India Q1 2021 Sales: sold 3193 new cars. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 16:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X