Mercedes EQT MPV: मर्सिडीज ईक्यूटी एमपीवी को जल्द ही किया जाएगा पेश, होगी एक फैमिली कार

मर्सिडीज बेंज लगातार कई नए कांसेप्ट मॉडल को पेश कर रही है, कंपनी अप्रैल में कई मॉडल को ला चुकी है। हाल ही में कंपनी ने ईक्यूएस सेडान व ईक्यूबी एसयूवी को पेश किया था और अब कंपनी ईक्यूटी कांसेप्ट मॉडल को पेश करने वाली है। मर्सिडीज ईक्यूटी एमपीवी एक फैमिली वैन होने वाली है जिसे 10 मई को पेश किया जाना है।

Mercedes EQT MPV: मर्सिडीज ईक्यूटी एमपीवी को जल्द ही किया जाएगा पेश, होगी एक फैमिली कार

मर्सिडीज बेंज लगातार कई इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश करने में लगी हुई है, कंपनी ईक्यू ब्रांड के तहत कई मॉडल को पहले भी ला चुकी है। जिसमें से एक मॉडल की बिक्री भारत में भी की जा रही है, इसके साथ ही दुनिया भर में इस ब्रांड के तहत कई मॉडल बेचे जा रहे हैं।

Mercedes EQT MPV: मर्सिडीज ईक्यूटी एमपीवी को जल्द ही किया जाएगा पेश, होगी एक फैमिली कार

मर्सिडीज बेंज सिर्फ किसी सेगमेंट में नहीं बल्कि सभी वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी सभी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मॉडल ला रही है ताकि टेस्ला सहित फॉक्सवैगन, फोर्ड व वॉल्वो जैसे कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में हैं।

Mercedes EQT MPV: मर्सिडीज ईक्यूटी एमपीवी को जल्द ही किया जाएगा पेश, होगी एक फैमिली कार

अब सेडान व एसयूवी के बाद कंपनी फैमिली वैन सेगमेंट में कदम रख रही है, इस वजह से मर्सिडीज बेंज ईक्यूटी को लाने जा रही है। मर्सिडीज ईक्यूटी, कंपनी की नई टी क्लास फैमिली की मॉडल होने वाली है, जिन्हें यूरोप में कई बार टेस्ट करते देखा जा चुका है।

Mercedes EQT MPV: मर्सिडीज ईक्यूटी एमपीवी को जल्द ही किया जाएगा पेश, होगी एक फैमिली कार

यह एक छोटी वैन होने वाली है, छोटे एक छोटे परिवार के लिए उपयुक्त होने वाली है। यह सिटी व हाईवे दोनों के लिए एक अच्छी विकल्प होने वाली है, माना जा रहा है कि इस वैन का कमर्शियल वर्जन भी लाया जा सकता है।

Mercedes EQT MPV: मर्सिडीज ईक्यूटी एमपीवी को जल्द ही किया जाएगा पेश, होगी एक फैमिली कार

हाल ही में इस ईक्यूटी कांसेप्ट के टीजर को जारी किया गया है और 10 मई को पेश किये जाने के बाद पता चलेगा कि इसका प्रोडक्शन वर्जन कैसा होने वाला है। इसके फीचर्स व क्षमता की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।

Mercedes EQT MPV: मर्सिडीज ईक्यूटी एमपीवी को जल्द ही किया जाएगा पेश, होगी एक फैमिली कार

वैसे तो इसके लॉन्च के बारें में जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन माना जा रहा है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन को इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। इसे अभी यूरोपीय बाजार तक ही सीमित रखा जाएगा।

Mercedes EQT MPV: मर्सिडीज ईक्यूटी एमपीवी को जल्द ही किया जाएगा पेश, होगी एक फैमिली कार

कंपनी ने हाल ही में लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान ईक्यूएस को पेश किया है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस को दो ट्रिम - ईक्यूएस 450 प्लस और ईक्यूएस 580 में उपलब्ध किया जाएगा। दोनों ट्रिम में 108.7 किलोवाट ऑवर की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes EQT MPV Concept To Be Unveiled On 10th May. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 12:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X