Mercedes EQS Listed On Indian Website: मर्सिडीज ईक्यूएस भारतीय वेबसाइट पर अपडेट, जल्द हो सकती है लॉन्च

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी नई मर्सिडीज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके चलते कार निर्माता कंपनी ने इस कार को अपनी भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है और साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार के नीचे 'कमिंग सून' भी लिखा है।

Mercedes EQS Listed On Indian Website: मर्सिडीज ईक्यूएस भारतीय वेबसाइट पर अपडेट, जल्द हो सकती है लॉन्च

हालांकि कंपनी ने इस कार की लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। आपको बता दें कि मर्सिडीज ईक्यूएस कंपनी के EVA यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली कार है, जिसे बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ उतारा जाएगा।

Mercedes EQS Listed On Indian Website: मर्सिडीज ईक्यूएस भारतीय वेबसाइट पर अपडेट, जल्द हो सकती है लॉन्च

इस कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें इंटीग्रटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प का इस्तेमाल किया है, जिसे एक पतली एलईडी पट्टी से जोड़ा गया है। वहीं पिछले हिस्से में एलईडी टेललाइट को भी एक एलईडी पट्टी द्वारा जोड़ा गया है।

Mercedes EQS Listed On Indian Website: मर्सिडीज ईक्यूएस भारतीय वेबसाइट पर अपडेट, जल्द हो सकती है लॉन्च

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें तीन डिजिटल डिस्प्ले के साथ पूरे डैशबोर्ड को नया डिजाइन दिया गया है, जिसमें कंपनी की लेटेस्ट हाइपरस्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इनमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और फ्रंट पैसेंजर के लिए तीसरा डिस्प्ले शामिल है।

Mercedes EQS Listed On Indian Website: मर्सिडीज ईक्यूएस भारतीय वेबसाइट पर अपडेट, जल्द हो सकती है लॉन्च

आपको बता दें कि वैश्विक बाजारों में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस को दो वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन दो वैरिएंट्स में ईक्यूएस 450+ और ईक्यूए 580 4मैटिक शामिल है। इस दोनों ही वैरिएंट में कंपनी 107.8 किलोवाट आवर की लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल करने वाली है।

Mercedes EQS Listed On Indian Website: मर्सिडीज ईक्यूएस भारतीय वेबसाइट पर अपडेट, जल्द हो सकती है लॉन्च

ईक्यूएस 450 प्लस बेस वैरिएंट है, इसमें में पिछले एक्सेल में इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यह कार 324 बीएचपी पॉवर और 550 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं ईक्यूएस 580 टॉप वैरिएंट है जिसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।

Mercedes EQS Listed On Indian Website: मर्सिडीज ईक्यूएस भारतीय वेबसाइट पर अपडेट, जल्द हो सकती है लॉन्च

इस मॉडल के दोनों एक्सेल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यह मॉडल 509 बीएचपी पॉवर और 828 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान सिंगल चार्ज पर अधिकतम 770 किमी (डब्ल्यूएलटीपी साइकिल) की रेंज प्रदान करती है।

Mercedes EQS Listed On Indian Website: मर्सिडीज ईक्यूएस भारतीय वेबसाइट पर अपडेट, जल्द हो सकती है लॉन्च

यह कार केवल 4.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और यह इलेक्ट्रिक कार 210 किमी/घंटा तक की अधिकतम रफ्तार हासिल कर सकती है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है जिससे यह हवा के दबाव को कम करती है और इससे रेंज में बढ़ोतरी होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz EQS Electric Sedan Listed On Indian Website Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 27, 2021, 14:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X