Mercedes Benz ने नई GLA एसयूवी को भारत में किया पेश, जानें इस एसयूवी के बारे में सब कुछ

दिग्गज कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने आज भारत में अपनी नई GLA एसयूवी रेंज को पेश किया है। कंपनी ने GLA रेंज के तहत GLA एसयूवी और AMG GLA 35 4M को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया है। बता दें कि कंपनी ने 35 सीरीज एसयूवी को पहली बार GLA रेंज के तहत लाया है। कंपनी ने बताया है कि नई AMG GLA 35 4M कंपनी की तीसरी AMG कार होगी जिसका निर्माण महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में किया जाएगा। आइये जानते हैं दोनों एसयूवी के बारे में सब कुछ...

Mercedes Benz ने नई GLA एसयूवी को भारत में किया पेश, जानें इस एसयूवी के बारे में सब कुछ

नई GLA एसयूवी

कंपनी ने नई GLA एसयूवी में ब्रांड के कोर डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है। इस एसयूवी में 2729 mm का व्हीलबेस दिया गया है साथ है अब 1037 mm का बड़ा हेडरूम भी मिलता है। कंपनी ने नई GLA के सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया है। इसमें Knee बैग के साथ 7 एयरबैग, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव बोनट, ESP, ABS-EBD, अटेंशन असिस्ट और ऑफ रोड स्पेशल पैकेज दिया गया है।

Mercedes Benz ने नई GLA एसयूवी को भारत में किया पेश, जानें इस एसयूवी के बारे में सब कुछ

इसके साथ ही कार के कनेक्टेड फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। इसमें न्यू जनरेशन NTG 6 कनेक्टेड फीचर का सपोर्ट दिया गया है जिससे कार अब OTA अपडेट भी रिसीव करेगी। अब इस एसयूवी में लाइव ट्रैफिक इन्फॉर्मेशन, रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नई GLA में अब अमेज़न अलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है।

Mercedes Benz ने नई GLA एसयूवी को भारत में किया पेश, जानें इस एसयूवी के बारे में सब कुछ

नई GLA में कंपनी ने MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कार में पैनारोमिक सनरूफ, 64 कलर एम्बिएंट लाइट, वुड / एल्युमीनियम इंटीरियर ट्रिम, 2 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, चारकोल EPA फिल्टर, वायरलेस चार्जिंग और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन जैसे कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स दिए हैं।

Mercedes Benz ने नई GLA एसयूवी को भारत में किया पेश, जानें इस एसयूवी के बारे में सब कुछ

बता दें कि नई GLA को अब कंपनी पेट्रोल, डीजल, डीजल 4 MATIC और AMG परफॉरमेंस इंजन ऑप्शन में उपलब्ध करेगी। कार में 18 और 19 इंच के अलॉय व्हील्स का विकल्प उपलब्ध होगा। GLA में 435 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है जिसे बढ़ाकर 1430 लीटर तक किया जा सकता है।

Mercedes Benz ने नई GLA एसयूवी को भारत में किया पेश, जानें इस एसयूवी के बारे में सब कुछ

Mercedes-AMG GLA 35 4MATIC SUV

AMG GLA 35 4MATIC करें तो कंपनी इसका निर्माण भारत में ही किया जाएगा। यह कंपनी की भारत में बनने वाली तीसरी AMG कार होगी। इस एसयूवी में अडाप्टिव सस्पेंशन, सुपरस्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, AMG स्पोर्ट्स पैकेज एक्सटेरियर, 12 स्पीकर, स्पोर्ट्स सीट, एक्टिव पार्क असिस्ट, मल्टी बीम हेडलैंप और 19 इंच के एलाय व्हील्स दिए जाएंगे।

Mercedes Benz ने नई GLA एसयूवी को भारत में किया पेश, जानें इस एसयूवी के बारे में सब कुछ

AMG GLA 35 4MATIC में 1991 cc इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 306 Bhp पॉवर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एसयूवी 0-100 kmph की रफ्तार केवल 5.1 सेकंड में हासिल कर सकती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Mercedes Benz ने नई GLA एसयूवी को भारत में किया पेश, जानें इस एसयूवी के बारे में सब कुछ

इस एसयूवी में AMG सीरीज का वर्टीकल फ्रंट ग्रिल मेश दिया गया है। इसका अलावा कार में लेटेस्ट तकनीक का मल्टी बीम एलईडी हेडलैंप, शार्प एलईडी टेललाइट और डुअल एग्जॉस्ट बैरल भी दिया गया है।

कंपनी ने बताया है कि दोनों एसयूवी को जल्द ही डीलरशिप पर उपलब्ध कर दिया जाएगा। कंपनी ने दोनों एसयूवी की कीमत के बारे में जानकारी साझा नहीं की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz debuts new GLA and AMG GLA 35 SUVs in India features, specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 25, 2021, 15:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X