Mercedes AMG GLE 63 S Coupe परफॉर्मेंस SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz लगातार भारतीय बाजार के लिए अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। अब Mercedes-Benz India ने भारत में अपनी Mercedes-Benz AMG GLE 63 S Coupe परफॉर्मेंस SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस SUV को 2.07 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

Mercedes AMG GLE 63 S Coupe परफॉर्मेंस SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Mercedes-Benz नई AMG GLE 63 S Coupe को एक बेहतरीन डिजाइन दिया है और यह देखने में काफी स्पोर्टी लगती है। इस कार में सामने की तरफ पैनामेरिकाना ग्रिल लगाई गई है, जो इसे एक रेगुलर GLE Coupe से पूरी तरह से अलग दिखने में मदद करती है।

Mercedes AMG GLE 63 S Coupe परफॉर्मेंस SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

नई AMG GLE 63 S Coupe में दिए गए अन्य एक्सटीरियर हाइलाइट्स की बात करें तो इस कार में क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स, 22-इंच के लाइट-अलॉय व्हील्स और एक स्पोर्ट्स बॉडी किट का इस्तेमाल किया गया है, जो इस कार को एक शानदार पर्सनैलिटी प्रदान करते हैं।

Mercedes AMG GLE 63 S Coupe परफॉर्मेंस SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके अलावा नई AMG GLE 63 S Coupe के इंटीरियर की बात करें तो इस कार के अंदर कंपनी नप्पा लेदर सीट्स का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसमें एक स्पोर्टी एएमजी स्टीयरिंग व्हील, कार्बन फाइबर ट्रिम, एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डुअल-स्क्रीन सेटअप और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।

Mercedes AMG GLE 63 S Coupe परफॉर्मेंस SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि Mercedes-AMG GLE 63 S Coupe को कंपनी की GLE 53 के ऊपर लॉन्च किया गया है। Mercedes GLE 53 भारतीय बाजार में पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है। नई Mercedes-AMG GLE 63 S Coupe में 4.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

Mercedes AMG GLE 63 S Coupe परफॉर्मेंस SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 603 बीएचपी की पावर और 2,500 से 4,500 आरपीएम के बीच 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बता दें कि इस इंजन के साथ 48V EQ बूस्ट हाइब्रिड सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है, जो आवश्यकता पड़ने पर 21 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क बढ़ा देता है।

Mercedes AMG GLE 63 S Coupe परफॉर्मेंस SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Mercedes-AMG GLE 63 S Coupe के इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि नई AMG GLE 63 S Coupe सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी / घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 280 किमी/घंटा है।

Mercedes AMG GLE 63 S Coupe परफॉर्मेंस SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

नई GLE 63 S Coupe में कंपनी ने कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ESP, डायनेमिक हैंडलिंग कंट्रोल सिस्टम और एएमजी इलेक्ट्रॉनिक रियर-एक्सल लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल के साथ एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन, एएमजी सिलेंडर मैनेजमेंट और एक्टिव राइड कंट्रोल दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes benz amg gle 63 s coupe performance suv launched at rs 2 07 cr details
Story first published: Monday, August 23, 2021, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X