Mercedes A-Class Limousine Review Video: मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन चलाने में है कैसी?

मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन कंपनी की नई मॉडल होने वाली है, इसे 25 मार्च को लॉन्च किया जाना है। उसके पहले हमनें ए-क्लास लिमोजिन के पेट्रोल व डीजल दोनों वैरिएंट को चलाया है और इसकी सभी जानकारी लेकर आये हैं, इसे एयरोडायनामिक डिजाईन, लग्जरी फीचर्स व कई ड्राइव मोड विकल्प के साथ लाया जा रहा है।

मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन

मर्सिडीज बेंज ए-क्लास को पेट्रोल व डीजल इंजन तथा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। हमनें इसके पेट्रोल व डीजल दोनों ही वैरिएंट को चलाया है। पेट्रोल वैरिएंट की बात करें तो इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 161 बीएचपी का पॉवर व 1620 - 4000 आरपीएम के बीच 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

इसमें 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है। बात करें डीजल वैरिएंट की तो इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट दिया गया है जो कि कंपनी की तरह से एक नई यूनिट है। यह 148 बीएचपी का पॉवर व 1400 - 3200 आरपीएम के बीच 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। इसमें 8 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स लगाया गया है।

यह कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल होने वाली है, जिसमें कई बेस्ट इन सेगमेंट चीजें दी गयी है। मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन दोनों ही मॉडल पेट्रोल व डीजल में सिंगल टॉप स्पेक ट्रिम में उपलब्ध है, इसके ए 35 एएमजी वैरिएंट को भी उतारा जाना है। यह सेडान चलाने में कैसी है, जाननें के लिए रिव्यू वीडियो देखें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes A-Class Limousine Review Video.
Story first published: Monday, March 1, 2021, 12:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X