Mercedes AMG A 45S हैचबैक भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी जानकारियां

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज भारत में अपनी परफॉर्मेंस हैचबैक कार मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस (Mercedes AMG A 45 S) को लॉन्च किया है। मर्सिडीज की यह पॉवरफुल कार भारतीय बाजार में 79.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। कंपनी का दावा है कि यह कार दुनिया की सबसे पॉवरफुल हैचबैक कार है जिसे 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन से पॉवर मिलती है। इस पॉवरफुल इंजन के साथ यह मर्सिडीज-एएमजी की सबसे स्पोर्टी परफॉर्मेंस वाली कारों में से एक है। भारत में इसे पूरी तरह निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में लाया जा रहा है।

Mercedes AMG A 45S हैचबैक भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी जानकारियां

Mercedes AMG A 45 S- डिजाइन

मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस में सामने पैनामेरिकाना ग्रिल, हुड पर शार्प लाइन, स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स, बड़ा एयर डैम, इंटीग्रेटेड स्प्लिटर, 18-इंच अलॉय व्हील्स, लो प्रोफाइल टायर, रियर डिफ्यूजर और क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता है जो कार के स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है। कार का इंटीरियर डिजाइन एक्सटीरियर डिजाइन के जैसा ही अग्रेसिव है। कार के अंदर बकेट-स्टाइल स्पोर्टी सीटें दी गई हैं जिसपर काले आर्टिको लेदर कवर मिलता है। सीटों पर डिनमिका माइक्रोफाइबर के साथ कंट्रास्ट सिलाई और ट्रिम पैटर्न के संयोजन में आती हैं।

Mercedes AMG A 45S हैचबैक भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी जानकारियां

Mercedes AMG A 45 S- इंटीरियर

कार में स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील दिया गया है वहीं अपहोल्स्ट्री पूरी तरह नप्पा लेदर/डायनामिका माइक्रोफाइबर में है। स्टीयरिंग पर कंट्रास्ट येलो टॉप स्टिचिंग, 12 बजे का येलो मार्किंग, एएमजी स्टीयरिंग व्हील बटन, एएमजी लोगो, एंबियंस लाइटिंग आदि दिया गया है। ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए कंपनी ने AMG स्पोर्ट्स सीटें दी हैं। इंटीरियर में कंपनी ने कई पेंट ऑप्शन उपलब्ध किये हैं जिसमें सन येलो, पोलर व्हाइट, माउंटेन ग्रे, डिज़ाइनो पैटागोनिया रेड, डिज़ाइनो माउंटेन ग्रे मैग्नो और कॉसमॉस ब्लैक शामिल हैं।

Mercedes AMG A 45S हैचबैक भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी जानकारियां

Mercedes AMG A 45 S- फीचर्स

कार में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दो अलग-अलग स्क्रीन के साथ मर्सिडीज का सिग्नेचर सिंगल यूनिट डिस्प्ले भी मिलता है। पहला टचस्क्रीन यूनिट है और एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, जिसे सेंटर कंसोल पर ट्रैकपैड, टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग कंट्रोल या केवल 'हे मर्सिडीज' कहकर वॉयस कमांड का उपयोग करके नियंत्रित किया जा सकता है।

Mercedes AMG A 45S हैचबैक भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी जानकारियां

यह कार में प्रीमियम बर्मेस्टर साउंड सिस्टम से लैस है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन एएमजी डिस्प्ले स्टाइल- क्लासिक, स्पोर्ट और सुपरस्पोर्ट के बीच चयन कर सकते हैं। ए 45 एस में छह ड्राइविंग मोड- कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+, स्लिपरी, इंडिविजुअल और रेस हैं। कार में हेड-अप डिस्प्ले के साथ ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट, एक्टिव लेन कीप असिस्ट, AMG परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Mercedes AMG A 45S हैचबैक भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी जानकारियां

Mercedes AMG A 45 S- इंजन

इस हैचबैक में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो किसी हैचबैक में मिलने वाला अब तक का सबसे पॉवरफुल इंजन है। यह इंजन 421 बीएचपी का पॉवर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह नियमित A 45 की तुलना में 30 बीएचपी और A 35 सेडान की तुलना में 114 बीएचपी अधिक पॉवर पैदा करता है।

Mercedes AMG A 45S हैचबैक भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी जानकारियां

इंजन को 8-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जो 4Matic ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को शक्ति प्रदान करता है। इसकी टॉप स्पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटा है मापी गई है। यह हैचबैक 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.9 सेकेंड में पूरा कर सकती है जो वाकई में बहुत तेज है।

Mercedes AMG A 45S हैचबैक भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी जानकारियां

अपने पॉवरफुल इंजन के बदौलत, Mercedes AMG A 45 S हैचबैक केवल 3.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्थानीय तौर पर बनाए जाने वाली Mercedes AMG A 35 सेडान से अलग, AMG A 45 S हैचबैक सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से भारत लाई जा रही है।

Mercedes AMG A 45S हैचबैक भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी जानकारियां

ग्राहकों को पूर्ण व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी इस हैचबैक के साथ कस्टमाइजेशन का विकल्प भी दे रही है। एएमजी ने इसे एक्सटीरियर सिल्वर क्रोम पैकेज के साथ पेश किया है, जिसमें फ्रंट स्प्लिटर इंसर्ट्स, एएमजी परफॉर्मेंस सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले आदि को कस्टमाइज किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes amg a 45 s performance hatchback launched in india price features details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X