McLaren भारत में जल्द ही कर सकती प्रवेश, कंपनी की वेबसाइट पर हुआ यह अपडेट

मैकलारेन भारतीय बाजार में जल्द ही प्रवेश करने जा रही है जिसके लिए कंपनी अपनी पहली डीलरशिप मुंबई में खोल सकती है। मैकलारेन ने अपने वेबसाइट पर भारत को भी अपडेट कर दिया है जहां पर जाकर कार को ग्राहक कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। खबर है कि अगले हफ्ते कारों की कीमत का खुलासा किया जा सकता है।

मैकलारेन

सितंबर 2020 में यह जानकारी सामने आ गयी थी कि कंपनी मुंबई में पहली डीलरशिप खोलने वाली है। मैकलारेन कौन सी मॉडल्स भारत लाती है यह देखना दिलचस्प होगा। खबर है कि वर्तमान में कंपनी भारत में भावी ग्राहकों से संपर्क करने में लगी हुई है, अब कंपनी द्वारा कीमत घोषणा का इंतजार है।

मैकलारेन वर्तमान में ग्लोबल बाजार में चार कार जीटी, 720एस, 720एस स्पाइडर व 765एलटी की बिक्री करती है। कंपनी भारतीय बाजार में लैम्बोर्गिनी, फरारी व पोर्शे जैसे स्पोर्ट कार बनाने वाली कार कंपनी को टक्कर देने वाली है। मैकलारेन दुनिया भर में अपनी स्पोर्ट्स कार के लिए प्रसिद्ध है।

बात करें डीलरशिप की तो यह कंपनी की एकमात्र डीलरशिप होने वाली है। खबर है कि यह डीलर इनफिनिटी कार्स होने वाली है जो कि देश में लैम्बोर्गिनी, एस्टन मार्टिन, बीएमडब्ल्यू व मिनी डीलरशिप भी चलाती है। यह मैकलारेन डीलरशिप एस्टन मार्टिन की जगह ले सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #mclaren
English summary
McLaren To Enter India Soon, Prices To Announce Next Week. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 20:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X