McLaren ने भारत में अपने कारों के कीमतों की घोषणा, जानें जीटी, 720एस व 720एस स्पाइडर के बारें में

मैकलारेन भारत में जल्द ही प्रवेश करने वाली है, कलारेन ने अपने वेबसाइट पर भारत को भी अपडेट कर दिया है जहां पर जाकर कार को ग्राहक कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। कंपनी भारतीय बाजार में तीन कारों की बिक्री करने वाली है, मैकलारेन ने तीनों कारों की कीमत की घोषणा कर दी है। मैकलारेन भारत में जीटी, 720एस, 720एस स्पाइडर को लाने वाली है।

McLaren Car Price Revealed: मैकलारेन ने भारत में अपने कारों के कीमतों की घोषणा, जानें जीटी, 720एस व 720एस स्पाइडर के बारें में

मैकलारेन जीटी - कीमत 3.73 करोड़ रुपये

मैकलारेन जीटी कंपनी की एक ग्रैंड टुअरर है, इसमें 4.0 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है जो 611 बीएचपी का पॉवर व 630 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है तथा 0 - 200 किमी/घंटा की गति प्राप्त करने में 9 सेकंड का समय लेता है।

McLaren Car Price Revealed: मैकलारेन ने भारत में अपने कारों के कीमतों की घोषणा, जानें जीटी, 720एस व 720एस स्पाइडर के बारें में

यह सुपरकार 327 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स लगाया गया है और पॉवर रियर व्हील्स पर भेजी जाती है। इसमें पीछे 420 लीटर का कार्गो स्पेस व बोनट पर 150 लीटर का स्पेस दिया गया है।

McLaren Car Price Revealed: मैकलारेन ने भारत में अपने कारों के कीमतों की घोषणा, जानें जीटी, 720एस व 720एस स्पाइडर के बारें में

मैकलारेन 720एस - कीमत 4.64 करोड़ रुपये

मैकलारेन 720एस को कंपनी की 650एस की जगह पर लाया गया है, जिसे मोनोकॉक प्लेटफॉर्म के मॉडिफाई वर्जन पर तैयार किया गया है जो कि हल्की है। इस 720एस कूपे में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है जो 710 बीएचपी का पॉवर व 770 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

McLaren Car Price Revealed: मैकलारेन ने भारत में अपने कारों के कीमतों की घोषणा, जानें जीटी, 720एस व 720एस स्पाइडर के बारें में

इसमें 7 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है जो रियर व्हील में पॉवर भेजता है। यह कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है तथा यह यह सुपरकार 341 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है।

McLaren Car Price Revealed: मैकलारेन ने भारत में अपने कारों के कीमतों की घोषणा, जानें जीटी, 720एस व 720एस स्पाइडर के बारें में

मैकलारेन 720एस स्पाइडर - कीमत 5.03 करोड़ रुपये

मैकलारेन 720एस स्पाइडर स्टैण्डर्ड मॉडल का कनवर्टिबल वर्जन है। इसके हार्ड टॉप रूफ की जगह बनाने के लिए रियर शेल्फ को रिडिजाइन किया गया व इसके मोनोकॉक में बदलाव किया गया है। इसमें 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है जो 710 बीएचपी का पॉवर व 770 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

McLaren Car Price Revealed: मैकलारेन ने भारत में अपने कारों के कीमतों की घोषणा, जानें जीटी, 720एस व 720एस स्पाइडर के बारें में

यह मॉडल भी सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है तथा यह यह सुपरकार 341 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है। सस्पेंसन के लिए इसमें प्रोएक्टिव चेसिस कंट्रोल II सेटअप का इस्तेमाल किया गया है।

McLaren Car Price Revealed: मैकलारेन ने भारत में अपने कारों के कीमतों की घोषणा, जानें जीटी, 720एस व 720एस स्पाइडर के बारें में

खबर है कि यह डीलर इनफिनिटी कार्स होने वाली है जो कि देश में लैम्बोर्गिनी, एस्टन मार्टिन, बीएमडब्ल्यू व मिनी डीलरशिप भी चलाती है। यह मुंबई में स्थित है, कंपनी अपने कारों की बिक्री जल्द ही भारतीय बाजार में शुरू कर सकती है, हालांकि कंपनी ने बिक्री, बुकिंग व भावी ग्राहकों से जुड़ी जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #mclaren
English summary
McLaren Car Price Revealed For India: GT, 720S And 720S Spider Price Details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 8, 2021, 21:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X