Maserati MC20 Sports Car की बुकिंग भारत में हुई शुरू, फरवरी 2022 से शुरू होगी डिलीवरी

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार विदेशी कार और बाइक निर्माता कंपनियों के लिए एक बड़ी संभावना वाली बाजार है। भारतीय बाजार में मौजूदा समय में कई विदेशी कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की बिक्री कर रही हैं और अब Maserati भी अपनी एक और सुपर कार को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Maserati MC20 Sports Car की बुकिंग भारत में हुई शुरू, फरवरी 2022 से शुरू होगी डिलीवरी

आपको बता दें कि बीते साल सितंबर माह में ही Maserati ने अपनी नई Maserati MC20 स्पोर्टकार का खुलासा ग्लोबल मार्केट के लिए किया था। अब कंपनी ने अपनी की बुकिंग भी शुरू कर दी है औऱ कंपनी अपनी इस लेटेस्ट स्पोर्ट कार को भारत में लाने वाली है।

Maserati MC20 Sports Car की बुकिंग भारत में हुई शुरू, फरवरी 2022 से शुरू होगी डिलीवरी

जानकारी के अनुसार भारत में Maserati अपनी मिड-इंजन स्पीडस्टर की डिलीवरी फरवरी 2022 के आसपास शुरू हो सकती है और यह इस कार की पहली यूनिट होने वाली है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में कंपनी अपनी Ghibli, Levante और Quattroporte को पहले से ही बेच रही है।

Maserati MC20 Sports Car की बुकिंग भारत में हुई शुरू, फरवरी 2022 से शुरू होगी डिलीवरी

Maserati MC20 को इसके पुराने मॉडल Maserati MC12 को आधार मानकर डिजाइन किया गया है। नई MC20 में एक नया V6 इंजन इस्तेमाल किया गया है, जिसे नेट्टूनो कहा जाता है। यह इंजन मोडेना में मासेराटी द्वारा विकसित किया गया है।

Maserati MC20 Sports Car की बुकिंग भारत में हुई शुरू, फरवरी 2022 से शुरू होगी डिलीवरी

Maserati के इस नए इंजन की खास बात यह है कि इसमें पेटेंट एफ 1 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और इसमें प्री-कंबशन चैंबर की सुविधा दी है। Maserati MC20 का 3.0-लीटर इंजन 7500 आरपीएम पर 622 बीएचपी की पॉवर देता है।

Maserati MC20 Sports Car की बुकिंग भारत में हुई शुरू, फरवरी 2022 से शुरू होगी डिलीवरी

वहीं इसके टॉर्क की बात करें तो यह इंजन 3000 आरपीएस से 5500 आरपीएम के बीच 730 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इंजन के साथ 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है और इसका इंजन इसके पिछले पहियों को पॉवर देता है।

Maserati MC20 Sports Car की बुकिंग भारत में हुई शुरू, फरवरी 2022 से शुरू होगी डिलीवरी

यह इटैलियन सुपरकार 2.9 सेकंड के भीतर 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। वहीं कंपनी का दावा है कि इस कार की अधिकतम रफ्तार 325 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा है। इस कार में लिमिटेड-स्लिप डिफ्रेंशियल के साथ वैकल्पिक इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल दिया गया है।

Maserati MC20 Sports Car की बुकिंग भारत में हुई शुरू, फरवरी 2022 से शुरू होगी डिलीवरी

Maserati MC20 को एक स्लीक डिज़ाइन है, क्योंकि कंपनी ने कार के नीचले हिस्से में इनहेंस्ड एरोडायनामिक्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी के मुताबिक यह कार को एक क्लीन लुक देता है। इस कार के अगले हिस्से में ग्रिल के दोनों ओर इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं।

Maserati MC20 Sports Car की बुकिंग भारत में हुई शुरू, फरवरी 2022 से शुरू होगी डिलीवरी

पिछले हिस्से में इस कार को स्लीक, शार्प और एग्रेसिव डिजाइन के टेललैंप, रियर डिफ्यूजर, ट्विन एग्जॉस्ट और पलते आकार का रियर स्पॉइलर दिया गया है। इस कार के इंजन को बीच में लगाया गया है और इसमें बटरफ्लाई डोर के साथ 20-इंच के रेडिकल डिजाइन एलॉय व्हील लगाए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maserati India Opens Booking For MC20 Delivery To Be Started From Feb 2022 Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 26, 2021, 13:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X