Maruti XL6 का नया विज्ञापन हुआ जारी, कैसी है एक बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट

Maruti XL6 कंपनी की एक शानदार एमपीवी है जिसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा रहा है। Maruti XL6 एक 6 सीटर एमपीवी है जिसे कंपनी ने एक बड़ी फैमिली को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, यह कंपनी की Ertiga पर आधारित है, कंपनी का कहना है कि यह उसका प्रीमियम वर्जन है जो आकर्षक डिजाईन व फीचर्स के साथ आता है।

Maruti XL6 का नया विज्ञापन हुआ जारी, कैसी है एक बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट

इस नए वीडियो को नेक्सा द्वारा जारी किया गया है जिसमें कंपनी ने एक्सएल6 द्वारा यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही कम्फर्ट पर ध्यान केंद्रित किया है। कंपनी इस मॉडल के माध्यम से फैमिली कार या फिर बड़ी प्रीमियम बजट कार खरीदने वाले ग्राहकों को साधना चाहती है, जिस वजह से कम्फर्ट का ध्यान रखा गया है।

Maruti XL6 को कुल दो वैरिएंट जीटा व अल्फा में उपलब्ध कराया गया है और इनमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। मारुति एक्सएल6 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 105 बीएचपी का पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। XL6 एमपीवी के वैरिएंट अनुसार जानकारी के लिए यहां पढ़े

Maruti XL6 का नया विज्ञापन हुआ जारी, कैसी है एक बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट

इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 4 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। मैन्युअल 19.01 किमी/लीटर व ऑटोमेटिक 17.99 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। यह तीसरे पंक्ति के उठे होने के साथ 209 लीटर का बूट स्पेस प्रदान करता है, साथ ही इसमें 15 इंच के पहिये दिए गये हैं।

Maruti XL6 का नया विज्ञापन हुआ जारी, कैसी है एक बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट

मारुति सुजुकी ने एक्सएल6 में स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक (SHVS) का प्रयोग किया गया है। यह इस एमपीवी के परफॉर्मेंस तथा माइलेज को बेहतर करने का काम करता है। इसमें 45 लीटर का क्षमता वाला टैंक दिया गया है। हालांकि Ertiga की तरह इस एमपीवी में CNG का विकल्प नहीं दिया गया है।

Maruti XL6 का नया विज्ञापन हुआ जारी, कैसी है एक बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट

एक्सएल6 एमपीवी के कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स में दूसरी पंक्ति में Captain Seat, वन-टच Recline व Slide, सेमी-डिजिटल Instrument Cluster, TFT MID के साथ, 7.0 इंच टचस्क्रीन 'स्मार्टप्ले स्टूडियो' Infotainment System इन-बिल्ट नेविगेशन, एप्पल कारप्ले तथा एंड्राइड ऑटो के साथ, ऑटोमेटिक Cliamte Control तथा स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल आदि शामिल है।

Maruti XL6 का नया विज्ञापन हुआ जारी, कैसी है एक बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट

मारुति सुजुकी एक्सएल6 में सुरक्षा के लिहाज से दो एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माऊंट, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, EBD के साथ ABS, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल तथा सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स व उपकरण दिए गए है।

Maruti XL6 का नया विज्ञापन हुआ जारी, कैसी है एक बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट

इस एमपीवी में 2-2-2 कॉन्फिगरेशन की सीट दी गयी है तथा दूसरी पंक्ति की सीट को कैप्टेन सीट के रूप में दी गयी है। जिस वजह से यह फैमली के साथ-साथ थोड़ा आराम से सफर करने वालों के लिए भी एक अच्छा विकल्प बन जाती है, ग्राहकों को इस एमपीवी में कुल 6 रंग विकल्प मिलता है।

Maruti XL6 का नया विज्ञापन हुआ जारी, कैसी है एक बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट

ड्राइवस्पार्क के विचार

Maruti XL6 कंपनी की एक लोकप्रिय व अलग एमपीवी है जिसे एक ख़ास ग्राहक वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Ertiga से अलग व प्रीमियम होने की वजह से इसमें फीचर्स व उपकरण भी अधिक मिलते हैं जो कि यात्रियों के कम्फर्ट को बढ़ाने में मदद करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti xl6 new video features seating comfort engine details
Story first published: Saturday, August 28, 2021, 12:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X