2021 Maruti XL5 Spied: मारुति एक्सएल5 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

मारुति सुजुकी वर्तमान में वैगनआर आधारित एक नई मॉडल पर काम कर रही है और हाल ही में इस मॉडल को टेस्ट करते देखा गया है। नई मारुति एक्सएल5 को टेस्टिंग के दौरान पूरी तरफ ढका गया था, यह एक प्रीमियम मॉडल होने वाली है जिसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।

2021 Maruti XL5 Spied: मारुति एक्सएल5 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

जैसे कि सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है मारुति एक्सएल5 कंपनी की वैगनआर पर आधारित है और इस वजह से इसको बॉक्स जैसा डिजाईन व स्टांस दिया गया है। हालांकि इसके बावजूद कई और बदलाव किये जाने हैं ताकि यह अलग और बेहतर लगे।

2021 Maruti XL5 Spied: मारुति एक्सएल5 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

मारुति एक्सएल5 में नई आकार की एलईडी हेडलैंप, अलग बेजिंग, क्रोम ग्रिल, नए डिजाईन वाले बम्पर, नए नेक्सा स्पेसिक रंग विकल्प व नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं, जो कि सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है यह कंपनी के नेक्सा मॉडल के अलॉय व्हील नहीं लगते हैं।

2021 Maruti XL5 Spied: मारुति एक्सएल5 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

यह नए डिजाईन वाले अलॉय व्हील, इन्हें सैटिन फिनिश में रखा गया है जो कि आकर्षक लगते हैं। इसमें रूफ रेल भी देखने को मिलते हैं। बात करें फीचर्स की तो यहां भी प्रीमियम लुक दिए जाने के लिए कई अपडेट दिए जायेंगे।

2021 Maruti XL5 Spied: मारुति एक्सएल5 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

इस कार में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, केबिन को आल ब्लैक में रखा जाएगा और अल्फा वैरिएंट में लेदर अपहोल्स्ट्री देखनें को मिल सकती है। इस कार को भी कंपनी की नई कारों की तरह हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयारी किया जाना है।

2021 Maruti XL5 Spied: मारुति एक्सएल5 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

माना जा रहा है कि इसमें 1.0 लीटर व 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है, इसमें मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। इसके चेसिस, ब्रेक, सस्पेंसन व आकार में बदलाव नहीं किये जाने हैं।

2021 Maruti XL5 Spied: मारुति एक्सएल5 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

कंपनी इसके पहले एक्सएल6 मॉडल को ला चुकी है और उसी तर्ज पर इस नई मॉडल को भी सिर्फ दो व तीन वैरिएंट के विकल्प में लाया जा सकता है , साथ ही कीमत में भी थोड़ी बहुत वृद्धि देखनें को मिल सकती है।

2021 Maruti XL5 Spied: मारुति एक्सएल5 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन

मारुति इस नए मॉडल को अभी लगातार टेस्ट कर रही है, माना जा रहा है कि इस मॉडल को 2021 में ही लॉन्च किया जाना है। मारुति सुजुकी को जल्द ही अब एक नए मॉडल लाये जाने की जरूरत है, कंपनी की मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में मॉडल ना होना खल रहा है।

Source: Motoroctane

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Maruti XL5 Spied Testing, New Deatils Revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X