Maruti WagonR LXI बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन

Maruti WagonR को चार वैरिएंट में लाया गया है जिसमें LXI इसका बेस वैरिएंट है, यह वैरिएंट सिर्फ पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। हम आपके लिए Maruti WagonR LXI के कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन, कम्फर्ट, सेफ्टी, माइलेज आदि की जानकरी लेकर आये हैं ताकि इसे खरीदने से पहले आपको सभी जानकारी मिल जाए।

Maruti WagonR LXI बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन

Maruti WagonR LXI कीमत

  • Maruti WagonR LXI पेट्रोल - 4.93 लाख रुपये
  • Maruti WagonR LXI (O) पेट्रोल - 4.99 लाख रुपये
  • Maruti WagonR LXI CNG - 5.83 लाख रुपये
  • Maruti WagonR LXI (O) CNG - 5.89 लाख रुपये
  • यह वैरिएंट सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध है।

    Maruti WagonR LXI बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन

    Maruti WagonR LXI फीचर्स

    • डुअल टोन इंटीरियर
    • फ्रंट केबिन लैंप
    • ड्राईवर की तरफ सनवाईजर
    • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
    • सामने पॉवर विंडो
    • एसी व हीटर
    • सभी दरवाजों पर बोतल होल्डर
    • पीछे पार्सल ट्रे (सिर्फ सीएनजी में)
    • सामने सीट में रिक्लाइनिंग व स्लाइडिंग सुविधा
    • 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • Maruti WagonR LXI बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन

      Maruti WagonR LXI सेफ्टी

      • ड्राईवर एयरबैग
      • पैसेंजर एयरबैग (वैकल्पिक)
      • एबीएस के साथ ईबीडी
      • सीट बेल्ट रिमाइंडर
      • स्पीड अलर्ट सिस्टम
      • रियर पार्किंग सेंसर
      • सेन्ट्रल लॉकिंग
      • चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक
      • सीट बेल्ट प्री-टेंशनर (वैकल्पिक)
      • Maruti WagonR LXI बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन

        Maruti WagonR LXI इंजन विकल्प

        इस हैचबैक के बेस वैरिएंट को सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.0 लीटर पेट्रोल में उपलब्ध कराया गया है, साथ ही इसमें सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है लेकिन इसे सीएनजी वैरिएंट के विकल्प में भी लाया गया है। इसका 998 सीसी इंजन पेट्रोल अवतार में 67 बीएचपी का पॉवर व 90 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं इसका सीएनजी वर्जन 59 बीएचपी का पॉवर व 78 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

        Maruti WagonR LXI बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन

        Maruti WagonR LXI माइलेज

        जहां तक माइलेज की बात है तो Maruti WagonR का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.79 किमी/लीटर, वहीं इसका मैन्युअल सीएनजी मॉडल 32.52 किमी/किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है। पेट्रोल के लिए 32 लीटर का टैंक व सीएनजी सिलेंडर के लिए 60 लीटर की क्षमता दी गयी है।

        Maruti WagonR LXI बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन

        Maruti WagonR रंग विकल्प

        इस हैचबैक को कुल 6 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जो कि निम्न है:

        • सॉलिड वाइट
        • सिल्की सिल्वर
        • मैग्मा ग्रे
        • ऑटम ओरेंज
        • नटमेग ब्राउन
        • पूलसाइड ब्लू
        • Maruti WagonR LXI बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन

          Maruti WagonR LXI पहिया, ब्रेक, स्टोरेज

          इस हैचबैक में 155/80R13 के पहिये लगाये गये हैं, इसमें रेडियल व ट्यूबलेस टायर लगाये गये हैं। ब्रेकिंग के लिए सामने डिस्क व पीछे ड्रम ब्रेक लगाये गये हैं, साथ ही इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जो कि एक छोटी फैमिली के सामान के पर्याप्त जगह है।

          Maruti WagonR LXI बेस मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो जानें कीमत, फीचर्स, इंटीरियर, इंजन

          ड्राइवस्पार्क के विचार

          Maruti WagonR लंबे समय से बाजार में मौजूद है और अभी भी सबसे अधिक बिकने वाली वाहनों में से है, जो कि छोटी फैमिली के लिए बेहतरीन बजट कार है। हालांकि हमारी सलाह होगी इसके बेस वर्जन लेने की बजाय मिड VXI वैरिएंट खरीदें, चूंकि बेस वर्जन में बहुत सारे फीचर्स नहीं दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti wagonr lxi base variant price features safety engine mileage details
Story first published: Tuesday, September 14, 2021, 12:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X