Maruti WagonR Which Variant Is Best: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

मारुति वैगनआर देश की सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से हैं जो कि बिक्री के लिहाज से अपने सेगमेंट में अच्छी पकड़ बनाये हुए है। आज हम मारुति वैगनआर के वैरिएंट अनुसार फीचर्स व कीमत की जानकारी लेकर आये हैं। मारुति वैगनआर को कुल तीन वैरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई व जेडएक्सआई वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

Maruti WagonR Which Variant Is Best: मारुति वैगनआर वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

मारुति वैगनआर - इंजन

मारुति वैगनआर का 1.0 लीटर इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जो 68 बीएचपी का पॉवर व 90 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसका 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स 21.79 किमी/लीटर का माइलेज व 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स 21.79 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

Maruti WagonR Which Variant Is Best: मारुति वैगनआर वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

वहीं इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसका 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स 20.52 किमी/लीटर का माइलेज व 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स 20.52 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

Maruti WagonR Which Variant Is Best: मारुति वैगनआर वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

मारुति वैगनआर एलएक्सआई व एलएक्सआई (O) - कीमत 4.80 लाख रुपये व 4.87 लाख रुपये

सेफ्टी

  • ड्राइवर एयरबैग
  • पैसेंजर एयरबैग (वैकल्पिक)
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • हाई स्पीड अलर्ट
  • फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर व लोड लिमिटर (वैकल्पिक)
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • फंक्शनल
  • फ्रंट पॉवर विंडो
  • फ्रंट पॉवर आउटलेट
  • फिक्स्ड फ्रंट व रियर हेडरेस्ट
  • सभी दरवाजों पर पॉकेट
  • एमआईडी, माइलेज व डिस्टेंस टू एम्प्टी के साथ
  • ड्राईवर सनवाईजर
  • फ्रंट केबिन लैम्प्स
  • पार्सल ट्रे (सीएनजी)
  • स्टाइल

    • बॉडी कलर्ड बम्पर
    • ब्लैक ओआरवीएम व डोर हैंडल
    • आर13 व्हील्स
    • Maruti WagonR Which Variant Is Best: मारुति वैगनआर वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

      मारुति वैगनआर वीएक्सआई - कीमत 5.13 लाख रुपये

      एलएक्सआई (O) के अतिरिक्त

      सेफ्टी

      • डे/नाईट आईआरवीएम
      • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
      • सिक्योरिटी अलार्म
      • इंटरटेंमेंट
      • फोन डॉक
      • यूएसबी, औक्स व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
      • फ्रंट स्पीकर
      • फंक्शनल

        • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
        • इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ओआरवीएम
        • टिल्ट स्टीयरिंग
        • रियर पॉवर विंडो
        • 60:40 स्प्लिट रियर सीट
        • रियर पार्सल ट्रे
        • पैसेंजर सनवाईजर पर वैनिटी मिरर
        • Maruti WagonR Which Variant Is Best: मारुति वैगनआर वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

          मारुति वैगनआर जेडएक्सआई - कीमत 5.83 लाख रुपये

          वीएक्सआई (O) के अतिरिक्त

          सेफ्टी

          • रियर डिफोगर
          • रियर वाइपर व वॉशर
          • फ्रंट फोग लैंप
          • एंटरटेंमेंट

            • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
            • एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो
            • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
            • फंक्शनल

              • टैकोमीटर
              • पैसेंजर सीट अंडर ट्रे व बैक पॉकेट
              • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम
              • Maruti WagonR Which Variant Is Best: मारुति वैगनआर वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

                मारुति वैगनआर - रंग विकल्प

                मारुति वैगनआर को 6 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जिसमें वाइट, सिल्वर, ग्रे, ओरेंज, ब्राउन व ब्लू शामिल है।

                Maruti WagonR Which Variant Is Best: मारुति वैगनआर वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

                मारुति वैगनआर- कौन सा वैरिएंट खरीदें?

                अगर आप अपनी बजट को देखतें हुए सही वैरिएंट का चुनाव करना चाहते हैं तो वैगनआर 1.0 वीएक्सआई (O) - कीमत 5.20 लाख रुपये खरीद सकते हैं। लेकिन आप अपने बजट को थोड़ा सा बढ़ा सकते हैं तो आपको 1.2 लीटर वीएक्सआई - कीमत 5.55 लाख रुपये खरीदना चाहिए। अगर आप इससे भी ऊपर जाना चाहते हैं तो 1.2 लीटर जेडएक्सआई - कीमत 5.83 लाख रुपये का चुनाव कर सकते हैं। वहीं इसके 1.0 लीटर एलएक्सआई (O) का चुनाव ना करें।

                Maruti WagonR Which Variant Is Best: मारुति वैगनआर वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

                वहीं ऑटोमेटिक खरीदने की चाह रख रहे हैं तो वैगनआर ऑटोमेटिक की 1.2 लीटर वीएक्सआई (O) - कीमत 6.05 लाख रुपये खरीद सकते हैं, इससे आगे और बढ़ना चाहते हैं तो 1.2 लीटर जेडएक्सआई - कीमत 6.33 लाख रुपये में भी खरीद सकते हैं। सीएनजी विकल्प में सिर्फ 1.0 लीटर एलएक्सआई (O) - कीमत 5.20 लाख रुपये खरीदने की सलाह देंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti WagonR Which Variant Is Best: Variant Wise Features, Price, Colours. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X